मुंबई: मेट गाला 2024 में बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने देसी लुक में अपना जलवा बिखेरा। आलिया भट्ट ने कुछ ही घंटों पहले अपनी मेट गाला की कुछ और तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं। उनके इस लुक पर लगातार फैंस और सेलेब्स के कमेंट्स आ रहे हैं। आलिया के इस खूबसूरती की दीवानी उनकी सासु मां नीतू कपूर भी हो गई हैं।
सासु मां और ननद ने की तारीफ
एक्ट्रेस नीतू कपूर ने अपने इंस्टा स्टोरी पर बहू आलिया भट्ट की मेट गाला इवेंट की एक तस्वीर शेयर की है। इस फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि शानदार। वहीं ननद रिद्धिमा कपूर ने अपनी भाभी के इस लुक को इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया है और लिखा कि वाकई में बेहद खूबसूरत।
एक्ट्रेस की मां ने कही ये बातें
इतना ही नहीं आलिया की मां सोनी रजदान ने अपनी बेटी की जमकर तारीफ की। सोनी ने इंस्टा स्टोरी पर आलिया की फोटो शेयर करते हुए लिखा कि सब्यसाची आप वाकई में महान हो। पता नहीं आपने इतने कम समय में इतना बेहतरीन काम कैसे कर लिया। यह वाकई में दिलकश है। यह वाकई में एक मास्टरपीस है। आलिया भट्ट तुम एक टाइमलेस प्रिंसेस हो।
कई बॉलीवुड सेलेब्स ने की तारीफ
आलिया की तारीफ करते हुए एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर ने लिखा कि वाओ। वहीं आलिया के लुक पर जान्हवी कपूर ने तीन फायर इमोजी शेयर की। इसके अलावा अनन्या पांडे, खुशी कपूर, वेदांग रैना, बिपाशा बसु समेत कई बॉलीवुड हस्तियों ने आलिया के इस लुक को लाइक किया।
यूजर्स का कमेंट
आलिया की तस्वीरों पर यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि आपको सबसे बड़े मंच पर भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए देखकर गर्व है। दूसरे यूजर ने लिखा कि आप मेट गाला 2024 की थीम ‘द गार्डन ऑफ टाइम’ को पूरी तरह से सही ठहराने वाली एकमात्र व्यक्ति हैं। आपने वास्तव में अपने खूबसूरत साड़ी लुक से हर किसी का दिल चुरा लिया है। आप वास्तव में राज करने वाली रानी हैं। ग्लोब ढेर सारा प्यार और सम्मान भेज रहा हूं।