मोहम्मद शमी के प्रदर्शन पर इस समय सभी की नजरें लगी हुई हैं, जिसमें इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर खेली जा रही टेस्ट में उनको टीम इंडिया के स्क्वाड में जोड़ने की चर्चा का होना है। हालांकि अब तक इसको लेकर कुछ भी साफ नहीं हो पाया है कि शमी ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होंगे या नहीं लेकिन वहीं वह लगातार घरेलू क्रिकेट में अपनी गेंदबाजी से कमाल दिखा पाने में कामयाब हो रहे हैं। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बड़ौदा के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मुकाबले में खेलते हुए मोहम्मद शमी ने 4 ओवर्स में 43 रन देने के साथ 2 विकेट हासिल किए जिसके चलते वह एक खास दोहरा शतक भी पूरा करने में कामयाब रहे।
शमी ने टी20 क्रिकेट में पूरे किए अपने 200 विकेट
मोहम्मद शमी ने बड़ौदा के खिलाफ मैच में 2 विकेट लेने के साथ टी20 क्रिकेट में अपने 200 विकेट भी पूरे कर लिए। वहीं शमी अब टी20 क्रिकेट में बतौर तेज गेंदबाज 200 विकेट लेने वाले 8वें भारतीय खिलाड़ी हैं। शमी ने अब तक 165 टी20 मैच अपने करियर में खेले हैं, जिसमें वह 201 विकेट हासिल करने में कामयाब हुए हैं। इस लिस्ट में पहले नंबर पर बतौर गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार का नाम है जिन्होंने 310 विकेट हासिल किए हैं। इसके अलावा दूसरे नंबर पर जसप्रीत बुमराह का नाम है जो 295 विकेट अब तक टी20 फॉर्मेट में बतौर तेज गेंदबाज हासिल करने में कामयाब हुए हैं।
टी20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज
भुवनेश्वर कुमार – 310 विकेट
जसप्रीत बुमराह – 295 विकेट
हर्षल पटेल – 244 विकेट
जयदेव उनादकट – 234 विकेट
संदीप शर्मा – 214 विकेट
अर्शदीप सिंह – 203 विकेट
उमेश यादव – 202 विकेट
मोहम्मद शमी – 201 विकेट
बंगाल टीम का सफर क्वार्टर-फाइनल से हुए खत्म
बड़ौदा के खिलाफ बंगाल का सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में क्वार्टर फाइनल मुकाबले को लेकर बात की जाए तो उसमें उन्हें करारी हार का सामना करना पड़ा है। इस मुकाबले में बड़ौदा की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर्स में 7 विकेट के नुकसान पर 172 रनों का स्कोर बनाया था, इसके जवाब में बंगाल की टीम 131 रनों के स्कोर तक ही पहुंचने में कामयाब हो सकी और उसे 41 रनों से हार का सामना करना पड़ा। अब बड़ौदा की टीम ने हार्दिक पांड्या की कप्तानी में सेमीफाइनल के लिए अपनी जगह को पक्का कर लिया है।
ये भी पढ़ें
Champions Trophy 2025: बहुत बुरा फंसा पाकिस्तान, क्या इस टीम के बगैर हो जाएगा टूर्नामेंट?
भारतीय खिलाड़ी का गेंद से ऐतिहासिक कारनामा, टीम इंडिया के लिए ऐसा करने वाली बनी पहली गेंदबाज