@bareillyonline-com 0 Subscribers Active 1 week, 2 days ago
  • भारत की 30 प्रतिशत भूमि पर मिट्टी की खराब होती गुणवत्ता कृषि के लिए खतरा : Shivraj Singhनयी दिल्ली । कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मिट्टी की खराब होती उर्वरता पर चिंता व्यक्त की जिससे भारत की 30 प्रतिशत भूमि प्रभावित हो रही है। उन्होंने टिकाऊ खेती के वास्ते मिट्टी की गुणवत्ता बनाए रखने के लिए तत्काल उपाय करने की आवश्यकता पर भी बल दिया। ‘मृदा’ पर आयोजित वैश्विक सम्मेलन को ऑनलाइन संबोधित करते हुए चौहान ने कहा कि भुखमरी को समाप्त करने, जलवायु कार्रवाई तथा भूमि पर जीवन से संबंधित सतत विकास लक्ष्यों (एसडीजी) को हासिल करने के लिए मृदा की गुणवत्ता में सुधार करना जरूरी है।मंत्री ने कहा, ‘‘ हम प्रतिवर्ष 33 करोड़ से अधिक खाद्यान्नों का उत्पादन कर रहे हैं और 50 अरब अमेरिकी डॉलर मूल्य का निर्यात कर रहे हैं। हालांकि, यह सफलता चिंता के साथ आई है, विशेष रूप से मृदा गुणवत्ता के संबंध में..।’’चौहान ने बताया कि भारत की करीब 30 प्रतिशत भूमि की गुणवत्ता बढ़ती उर्वरक खपत, उर्वरकों के असंतुलित इस्तेमाल, प्राकृतिक संसाधनों के दोहन और गलत मृदा प्रबंधन प्रथाओं के कारण कम होती जा रही है।उन्होंने किसानों को 22 करोड़ से अधिक मृदा गुणवत्ता कार्ड वितरित करने तथा सूक्ष्म सिंचाई, जैविक व प्राकृतिक कृषि पद्धतियों को बढ़ावा देने सहित विभिन्न सरकारी पहलों पर प्रकाश डाला। हालांकि, उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि अधिक केंद्रित प्रयासों की आवश्यकता है, खासकर बढ़ते तापमान, अनियमित वर्षा और जलवायु परिवर्तन चुनौतियों को देखते हुए। चौहान ने कहा कि वैज्ञानिकों तथा किसानों के बीच की खाई को पाटने के लिए जल्द ही आधुनिक कृषि पर एक नया कार्यक्रम शुरू किया जाएगा।कार्यक्रम में मौजूद नीति आयोग के सदस्य रमेश चंद ने ब्राजील तथा अर्जेंटीना जैसे दक्षिण अमेरिकी देशों में संरक्षित कृषि व जुताई रहित विधियों के सफल कार्यान्वयन के बावजूद भारत और दक्षिण एशिया में इन्हें सीमित रूप से अपनाए जाने पर सवाल उठाया। चंद ने सम्मेलन में कहा कि हालांकि कुछ गैर सरकारी संगठन और निजी कंपनियां पुनर्योजी कृषि तथा प्राकृतिक खेती को बढ़ावा दे रही हैं, लेकिन इन पहलों का दायरा सीमित है। उन्होंने भारतीय मृदा वैज्ञानिक सोसायटी (आईएसएसएस) से बड़े पैमाने पर समाधान की अगुवाई करने का आह्वान किया। सम्मेलन में आईसीएआर के महानिदेशक हिमांशु पाठक, पौध किस्म एवं कृषक अधिकार संरक्षण प्राधिकरण के अध्यक्ष त्रिलोचन महापात्रा और आईएसएसएस के […]

  • सरकार इस्पात आयात से संबंधित मुद्दों के समाधान के लिए काम कर रही है: Kumaraswamyनयी दिल्ली । केंद्रीय इस्पात मंत्री एच डी कुमारस्वामी ने कहा कि सरकार इस्पात आयात से संबंधित मुद्दों के समाधान के लिए काम कर रही है। कुमारस्वामी ने फिक्की के ‘इलेक्ट्रिक वाहन- परिवहन में तेजी: सक्षमता तथा अनिवार्यता’ विषय पर आयोजित सम्मेलन से इतर ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा कि उद्योग ने मंत्रालय को इस बारे में बताया है और मंत्रालय इस मुद्दे से अवगत है। उन्होंने कहा, ‘‘ कुछ मुद्दे हैं। उनका (इस्पात कंपनियां) कहना है कि कुछ देशों से घटिया सामग्री आयात की जा रही है। इससे निपटने के लिए हम काम कर रहे हैं।’’घरेलू इस्पात कंपनियां चुनिंदा देशों से बढ़ते सस्ते इस्पात आयात पर लगातार चिंता जता रही हैं, जिससे उनकी प्रतिस्पर्धात्मकता प्रभावित हो रही है। बाजार-खुफिया एवं वस्तुओं की परामर्श कंपनी ‘बिगमिंट’ के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) ध्रुव गोयल ने कहा कि वित्त वर्ष 2024-25 की पहली छमाही में सालाना आधार पर इस्पात आयात में करीब 50 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। इसमें सबसे अधिक चीन की हिस्सेदारी है।’’उन्होंने कहा, ‘‘ यह उछाल मुख्य रूप से चीन में घरेलू मांग में कमी के कारण वहां से बढ़े हुए इस्पात निर्यात के कारण है। अनुमान है कि 2024 में चीन का निर्यात 10 करोड़ टन को पार कर जाएगा, जो आठ वर्षों में सबसे अधिक होगा।’’ गोयल ने कहा कि इसके अलावा वियतनाम ने भारत को महत्वपूर्ण योगदान दिया है। वियतनाम से निर्यात मुक्त व्यापार समझौते से लाभान्वित होता है, जो उन्हें आयात शुल्क से छूट देता है। बिगमिंट के आंकड़ों के अनुसार, अप्रैल-सितंबर 2024-25 में भारत का इस्पात आयात 55.1 लाख टन था, जो एक साल पहले की समान अवधि में 36.6 लाख टन से अधिक है। वित्त वर्ष 2023-24 की अप्रैल-सितंबर अवधि में चीन से आयात 10.2 लाख टन से बढ़कर इस साल समान अवध […]

  • Bhairav ​​Ashtami 2024: भैरव अष्टमी 22 को, व्रत करने से सभी कार्य होंगे सिद्ध भैरव अष्‍टमी 22 नवंबर को है। खासबात यह है कि इस बार भैरव अष्‍टमी पर रव […]

  • NTPC Green Energy| मेगा आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुला, निवेश के लिए करने होंगे इतने रुपये खर्चएनटीपीसी की एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड का आईपीओ खुल गया है। ये 10,000 करोड़ रुपये का मेगा आईपीओ है, जो 19 नवंबर से खुल गया है। ये आईपीओ 22 नवंबर को बंद होगा। एनटीपीसी ग्रीन का ये आईपीओ अक्षय ऊर्जा क्षेत्र का सबसे बड़ा आईपीओ होने वाला है। इस आईपीओ के जरिए स्वच्छ ऊर्जा लक्ष्यों को हासिल किया जा सकता है। इस आईपीओ के जरिए निवेशकों को मौका मिलेगा की वो देश के ऊर्जा परिवर्तन में हिस्सेदारी ले सकें। आईपीओ के लिए मूल्य बैंड 102-108 रुपये पर तय किया गया है। निवेशक आईपीओ के जरिए बोली लगा सकते है। खुदरा निवेशकों को न्यूनतम 14,904 रुपये का निवेश करना होगा। वहीं अधिकतम निवेश की राशि 1,93,752 रुपये है जो 13 लॉट के लिए होगी। आईपीओ में 92.59 करोड़ इक्विटी शेयर का नया मुद्दा शामिल है। इसमें बिक्री को लेकर कोई ऑफर नहीं दिया गया है।  – योग्य संस्थागत खरीदार (क्यूआईबी): शुद्ध निर्गम का 75 प्रतिशत।- गैर-संस्थागत निवेशक (एनआईआई): शुद्ध निर्गम का 15 प्रतिशत।- खुदरा निवेशक: शुद्ध निर्गम का 10 प्रतिशत।- कर्मचारियों के लिए 200 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर आरक्षित हैं, जो अंतिम मूल्य पर 5 रुपये की छूट पर पेश किए गए हैं; इसके अतिरिक्त, एनटीपीसी के शेयरधारकों के लिए 1,000 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर आरक्षित हैं। बता दें कि एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी ने 3,960 करोड़ रुपये जुटाए थे। एनटीपीसी ने इसके जरिए 108 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से 36.67 करोड़ इक्विटी शेयर प्रमुख निवेशकों को आवंटित किए गए थे। प्रमुख वैश्विक एंकर निवेशकों में गोल्डमैन सैक्स, मॉर्गन स्टेनली, सिंगापुर सरकार और अबू धाबी निवेश प्राधिकरण शामिल हैं। घरेलू मोर्चे पर, एलआईसी ऑफ इंडिया, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड, निप्पॉन लाइफ इंडिया और कोटक एएमसी प्रमुख प्रतिभागियों में से थे। कुल आवंटन में से, 14.53 करोड़ शेयरों को 72 योजनाओं के माध्यम से 16 घरेलू म्यूचुअल फंडों द्वारा सब्सक्राइब किया गया। कंपनी अपनी सहायक कंपनी एनटीपीसी रिन्यूएबल एनर्जी के कर्ज को कम करने के लिए आईपीओ आय से 7,500 करोड़ रुपये का उपयोग करने की योजना बना रही है। इससे सितंबर 2024 तक इसकी बकाया उधारी 17,057.5 करोड़ रुपये से घटकर 9,557.5 करोड़ रुपये रह जाएगी। शेष धनराशि का उपयोग सामान्य कॉर्पोरे […]

  • did dilip joshi aka jethalal grab asit modi collar during argument on tmkoc setsसबसे लंबे समय तक चलने वाले टीवी शो में से एक तारक मेहता का उल्टा चश् […]

  • Share Market में रौनक लौटी, Sensex 800 अंक ऊपर उछला, निवेशकों की संपत्ति में हुआ करोड़ों का इजाफाभारतीय शेयर बाजार की शुरुआत मंगलवार को काफी अच्छी हुई है। मंगलवार को बाजार ने मंगल देखा है। निवेशकों की खरीददारी और शानदार ग्लोबल संकेतों को देखते हुए भारत में शेयर बाजार हरे निशान पर खुले है। शेयर बाजार में आई तेजी का नेतृत्व आईटी एनर्जी बैंकिंग सेक्टर के स्टॉक्स कर रहे है। सेंसेक्स इस दौरान 78,000 के पार गया है। बीएसई सेंसेक्स में 725 अंकों का उछाल आया है। सेंसेक्स अब 78083 स्तर पर पहुंच गया है। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 227 अंकों की तेजी देखने को मिली है। निफ्टी 23,681 अंक पर कारोबार कर रहा है। शेयर्स की ये है स्थितिमंगलवार को कारोबार में सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 26 शेयरों में तेजी देखने को मिली है। चार शेयर लाल निशान पर कारोबार कर रहे है। जिन शेयरों में तेजी देखने को मिली है उसमें टाटा मोटर्स 2.18 फीसदी, एनटीपीसी 2.17 फीसदी, महिंद्रा एंड महिंद्रा 1.61 फीसदी, अडानी पोर्ट्स 1.55 फीसदी, इंफोसिस 1.47 फीसदी, टीसीएस 1.01 फीसदी, अल्ट्राटेक सीमेंट 0.89 फीसदी, टेक महिंद्रा 0.79 फीसदी, पावर ग्रिड 0.75 फीसदी की तेजी देखने को मिली है।  निवेशकों की संपत्ति की बढ़ीशेयर बाजार में आई रौनक के बाद निवेशकों की संपत्ति में शानदार उछाल देखने को मिला है। बीएसई पर स्टॉक मार्केट कैप 432.96 लाख करोड़ रुपये पर है। बीते सत्र में ये स्तर 429.08 लाख करोड़ रुपये पर था। निवेशकों की संपत्ति में 3.88 लाख करोड़ रुपये का उछ […]

  • वॉक करते समय कमर में दर्द होने के कारण – walk karte samay kamar me dard hone ke kaaran लंबे समय तक वॉक करने से लोअर बैक यानि की पीठ के नीचले हिस्से में तो कुछ लोगों को रीढ़ की हड्डियों में द […]

  • केएफसी लीजेंड ने युवा सुपर चित्रांश को सात विकेट से हरायाअधिवक्ता प्रीमियर लीग सीजन-4 क्रिकेट टूर्नामेंट में केएफसी लीजेंड ने सात विकेट से जीत के साथ खेल की शुरूआत की. बीएल एग्रो के मैदान पर खेले जा रहे टूर्नामेंट में सोमवार को कुल चार क्वार्टर फाइनल मैच खेले गए, Source link

  • कुमाऊं रेजिमेंट के सैनिकों की गाथा बताएगा लोकोमोटिवबरेली : इज्जतनगर रेलवे स्टेशन पर सोमवार को रेजांग ला सिरीज के पहले लोकोमोटिव का शुभारंभ किया गया. ब्रिगेडियर, कुमाऊं रेजिमेंट संजय यादव, वीएसएम एवं मंडल रेल प्रबंधक रेखा यादव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. Source link

  • भारतीय भूमध्यरेखीय इलेक्ट्रोजेट मॉडल – Drishti IAS भारतीय भूमध्यरेखीय इलेक्ट्रोजेट मॉडल […]

  • बरेली जिला अस्पताल के एसएनसीयू की विद्युत एवं अग्नि सुरक्षा को कराएं दुरुस्तबरेली मेडिकल कालेज झांसी में शार्ट सर्किट से लगी आग में 11 नवजातों की मृत्यु हो जाने के बाद अस्पतालों की सुरक्षा व्यवस्था परखी जाने लगी है. Source link

  • SBI ने जुटाए 10,000 करोड़ रुपये – sbi raised rs 10000 croreहमारी वेबसाइट को बेहतर बनाने के लिए एक सर्वे प्रिय पाठक, बिज़नेस स्टैंडर्ड हिंदी की वेबसाइ […]

  • Load More
  • Trending
  • Comments
  • Latest

Welcome Back!

Login to your account below

Create New Account!

Fill the forms bellow to register

Retrieve your password

Please enter your username or email address to reset your password.

Add New Playlist