@bareillyonline-com 0 Subscribers Active 9 hours, 47 minutes ago
  • bareillyonline.com wrote a new post 1 month ago

    Swiggy's IPO may open on November 6 | स्विगी का IPO 6 नवंबर को ओपन हो सकता है: प्राइस बैंड- ₹371 से ₹390 रुपए; कंपनी इसके जरिए 11,700 करोड़ रुपए जुटाएगी मुंबई27 मिनट पहलेकॉपी लिंकऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म स्विगी का इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) 6 नवंबर को ओपन हो सकता है। निवेशक इस इश्यू के लिए 8 नवंबर तक बोली लगा सकेंगे।कंपनी ने इसके लिए 371 रुपए से 390 रुपए प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है। ब्लूमबर्ग ने सूत्रों के हवाले से इस बात की जानकारी दी है।स्विगी इस इश्यू के जरिए 1.35 बिलियन डॉलर (करीब 11,700 करोड़ रुपए) जुटाने का प्लान कर रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इसके लिए 4,500 करोड़ रुपए के फ्रेश शेयर इश्यू करेगी।जबकि बाकी के 6,800 करोड़ रुपए के शेयर मौजूदा निवेशक ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए बेचेंगे।रविवार को कंपनी ने IPO के लिए नई वैल्यूएशन 11.3 बिलियन डॉलर (95 हजार करोड़ रुपए) तय की, जो पिछले वैल्यूएशन से करीब 25% कम है।ब्लैकरॉक और CPPIB 11,774 करोड़ रुपए निवेश करेंगेब्लैकरॉक और कनाडा पेंशन प्लान इन्वेस्टमेंट बोर्ड (CPPIB) इस IPO में 1.4 बिलियन डॉलर (11,774 करोड़ रुपए) निवेश करेंगे। यह इस साल देश की दूसरी सबसे बड़ी स्टॉक ऑफरिंग होगी।भारतीय शेयरों में लगातार चार सप्ताह से गिरावट जारी है, जो अगस्त 2023 के बाद से सबसे लंबी गिरावट है। लगातार विदेशी बिकवाली के कारण निफ्टी-50 इंडेक्स 27 सितंबर के रिकॉर्ड उच्च स्तर से 8% से ज्यादा नीचे है।वित्त वर्ष 2024 में स्विगी का रेवेन्यू 36% बढ़ाइस बीच स्विगी की फाइनेंशियल कंडीशन में भी सुधार हुआ है। वित्त वर्ष 2024 में स्विगी का रेवेन्यू 36% बढ़कर 11,247 करोड़ रुपए रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष में 8,265 करोड़ रुपए था।वहीं कंपनी ने इस दौरान अपने घाटे को भी 44% तक कम कर लिया और वित्त वर्ष 2024 में यह 2,350 करोड़ रुपए रहा, जो इसके पिछले साल 4,179 करोड़ रुपए था। कंपनी को अपनी लागत को काबू में रखने के चलते घाटा कम करने में मदद मिली है।हालांकि, स्विगी का प्रदर्शन जोमैटो की तुलना में कम है, फिर भी उसने FY24 में अपने प्रतिद्वंद्वी से अंतर को कम किया है। जोमैटो ने वित्त वर्ष 2024 में 12,114 करोड़ रुपए का रेवेन्यू दर्ज किया, जबकि स्विगी का रेवेन्यू 11,247 करोड़ रुपए रहा। इसी तरह, जोमैटो ने 351 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया, जबकि स्विगी का घाटा […]

  • bareillyonline.com wrote a new post 1 month ago

    Bharti Airtel Q2FY25 results, Bharti Airtel Net profit jumps 168% to Rs 3,593 crore | एयरटेल को दूसरी तिमाही में ₹3,593 करोड़ का मुनाफा: सालाना आधार पर यह 168% बढ़ा, शाश्वत शर्मा नए MD और CEO बने Hindi NewsBusinessBharti Airtel Q2FY25 Results, Bharti Airtel Net Profit Jumps 168% To Rs 3,593 Croreमुंबई2 घंटे पहलेकॉपी लिंकटेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल को वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में 3,593 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है। सालाना आधार पर इसमें 168% की बढ़ोतरी हुई है। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 1,340 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था।जुलाई-सितंबर तिमाही में भारती एयरटेल का कॉसॉलिडेटेड ऑपरेशनल रेवेन्यू सालाना आधार पर 12% बढ़कर 41,473 करोड़ रुपए रहा। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 37,043 करोड़ रुपए रहा था।शाश्वत शर्मा कंपनी के नए MD और CEO बनेकंपनी के मैनेजमेंट में भी बड़ा बदलाव हुआ है। शाश्वत शर्मा को कंपनी का नया MD और CEO बनाया गया है। इस पद पर उनका कार्यकाल 1 जनवरी 2026 से प्रभावी होगा। शाश्वत अभी कंपनी में चीफ ऑपरेशन ऑफिसर (COO) के पद पर काम कर रहे हैं।शाश्वत को मौजूदा MD और CEO गोपाल वित्तल की जगह इन पदों पर नियुक्त किया गया है। वहीं गोपाल वित्तल को कंपनी का एग्जीक्यूटिव वाइस चेयरमैन बनाया गया है। इस पद पर उनका कार्यकाल भी 1 जनवरी 2026 से ही प्रभावी होगा। गोपाल वित्तल बीते 12 साल से कंपनी के MD और CEO पद पर काम कर रहे थे। सुनील भारती मित्तल कंपनी के चेयरमैन हैं।क्या होता है स्टैंडअलोन और कंसॉलिडेटेड?कंपनियों के रिजल्ट दो भागों में आते हैं- स्टैंडअलोन और कंसॉलिडेटेड। स्टैंडअलोन में केवल एक यूनिट का वित्तीय प्रदर्शन दिखाया जाता है। जबकि, कंसॉलिडेटेड या समेकित फाइनेंशियल रिपोर्ट में पूरी कंपनी की रिपोर्ट दी जाती है।इस साल 80% चढ़ा एयरटेल का शेयरएयरटेल का शेयर आज 0.057% गिरावट के साथ 1,665 रुपए के स्तर पर बंद हुआ। कंपनी के शेयर ने 6 महीने में 24.96% और एक साल में 80% का रिटर्न दिया है। एयरटेल का शेयर इस साल यानी 1 जनवरी 2024 से अब तक 64.36% चढ़ा है। कंपनी का मार्केट-कैप 9.97 लाख करोड़ रुपए है।भारती एयरटेल का ARPU 233 रुपए रहाजुलाई-सितंबर तिमाही के दौरान भारती एयरटेल का ‘एवरेज रेवेन्यू प्रति यूजर’ (ARPU) 14.7% बढ़कर 233 रुपए रहा। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 203 रुपए था।1995 में हुई थी भारती एयरटेल की शुरुआतभारत सरकार ने 1992 में पहली बार मोबाइल सेवा के लिए लाइसेंस बांटने शुरू किए। कंपनी के फाउंडर सुनील मित्तल ने इस अवसर को समझा और फ्रेंच कंपनी विवेंडी के साथ मिलकर दिल्ली और आस-पास के इलाकों के लाइसेंस हासिल किए। 1995 में मित्तल ने सेल्युलर सर्विस ऑफर करने के लिए भारती सेल्युलर लिमिटेड बनाई और एयरटेल ब्रांड के तहत काम शुरू किय […]

  • bareillyonline.com wrote a new post 1 month ago

    Rahul Gandhi Video Adani Bachao Syndicate sebi chief madhabi buch controversy | राहुल गांधी बोले- देश में 'अडानी बचाओ सिंडिकेट': कॉरपोरेट जगत में चर्चा- SEBI चीफ बुच सरकार और प्रधानमंत्री को ब्लैकमेल कर रहीं Hindi NewsNationalRahul Gandhi Video Adani Bachao Syndicate Sebi Chief Madhabi Buch Controversyनई दिल्ली7 मिनट पहलेकॉपी लिंक4 मिनट 39 सेकेंड के टीजर में पवन खेड़ा और राहुल गांधी SEBI चीफ औ अडानी के मुद्दे पर चर्चा करते नजर आ रहे हैं।राहुल गांधी ने सोमवार को अपने सोशल मीडिया हैंडल X पर 4 मिनट 39 सेकेंड का एक वीडियो क्लिप (टीजर) पोस्ट किया। इसमें वे कांग्रेस के मीडिया एवं प्रचार विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा SEBI प्रमुख माधबी बुच के कथित हितों के टकराव के बारे में बात कर रहे हैं।राहुल ने कहा, संस्थागत पतन ने अब भाई-भतीजावाद के अधिक खतरनाक स्वरूप ‘अडानी बचाओ सिंडिकेट’ को जन्म दिया है। मौजूदा सरकार अब केवल एकाधिकार को बढ़ावा नहीं दे रही है, बल्कि सक्रिय रूप से देश की संपत्ति को कुछ लोगों के हाथों में केंद्रित कर रही है।उन्होंने कहा कि माधबी बुच कांड जितना सोचा गया था, उससे कहीं अधिक गहरा है। हो सकता है कि खुदरा निवेशकों की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाल रही बुच अडानी के हितों की रक्षा के लिए सिस्टम में हेरफेर कर रहे हों।SEBI यानी सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया, भारत सरकार की संस्था है। शेयर मार्केट के निवेशकों की सुरक्षा के लिए साल 1992 में इसकी स्थापना हुई थी।जनवरी 2023 में हिंडनबर्ग ने गौतम अडाणी पर अपने ग्रुप के शेयरों की कीमतें बढ़ाने के लिए ऑफशोर फंड का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया था। अडानी ने आरोपों से इनकार किया था, लेकिन मामला सुप्रीम कोर्ट में है। SEBI को मामले की जांच सौंपी गई थी।टीजर की कुछ तस्वीरें…SEBI अध्यक्ष की भूमिका शेयर बाजार की सुरक्षा बनाए रखना वीडियो में खेड़ा गांधी को बुच के खिलाफ हितों के टकराव के विभिन्न आरोपों और उनके पीछे काम करने वाली शक्तियों के बारे में समझाते हुए दिखाई दे रहे हैं।वीडियो साझा करते हुए पार्टी ने कहा कि SEBI अध्यक्ष की भूमिका शेयर बाजार की सुरक्षा बनाए रखना और यह सुनिश्चित करना है कि आम भारतीयों के निवेश को कोई जोखिम न हो।अडानी को क्लिन चिट दिलाने के लिए बुच को बिठाया गया उन्होंने कहा कि जब अध्यक्ष अडानी समूह जैसे किसी एक खिलाड़ी को लाभ पहुंचाने के लिए बाजार में हेरफेर करने में शामिल होता है, तो सभी का पैसा जोखिम में होता है। माधबी बुच घोटाले में यही हो रहा है। उन्हें PM और गृहमंत्री ने अडानी को स्टॉक हेराफेरी के आरोपों से क्लीन चिट दिलाने के लिए पद पर बिठाया है।खेड़ा और राहुल की बातचीत के 3 पॉइंट…1. खेड़ा बोले- बुच अनलिस्टेड कंपनियों के शेयर्स डील कर रही थीं पवन खेड़ा ने वीडियो में अपनी पड़ताल के आधार पर बताया- मुझे एक व्हिसलब्लोअर ने जानकारी दी है और उन्होंने बताया कि कैसे वो अनलिस्टेड कंपनियों के शेयर्स की डील कर रही थीं। ऐसा वह SEBI चेयरमैन होते हुए भी कर रही थीं और यह काफी अजीब था।2. प्रेडिबल हेल्थ को सरकार स्टार्टअप फंड से पैसे देती है, बुच इसकी फाउंडर खेड़ा ने राहुल से कहा- आपने संसद में कुछ समय पहले सवाल उठाया था कि स्टार्टअप में सरकार ने किस-किस को फंड दिया है, उसमें एक कंपनी प्रेडिबल हेल्थ प्राइवेट लिमिटेड थी। मैं फिलहाल उसी का उदाहरण दे रहा हूं कि प्रेडिबल हेल्थ को सरकार स्टार्टअप फंड से पैसे देती है। ध्यान देने वाली बात है कि उस कंपनी की फाउंडर मेंबर माधबी बुच हैं। वह स्टार्टअप से पैसा लेती हैं और 16 करोड़ रुपए ICICI बैंक से लेती थीं।3. सुप्रीम कोर्ट ने SEBI से कमेटी बनाने के लिए कहा, इसमें बुच के करीबी लोग रखे गए खेड़ा ने राहुल से कहा- माधबी पुरी बुच को कोई तो बचा रहा है। ऊपर किसी को डरा रही हैं, इसलिए बच रही हैं। पूरा मामला अडानी और हिंडनबर्ग तक जाता है। माधबी पुरी बुच ने एप्वॉइंटमेंट्स कमेटी ऑफ दि कैबिनेट (एसीसी) में नरेंद्र मोदी और अमित शाह को शामिल कर रखा है। सिर्फ उन्हें ही लेट्रल एंट्री में क्यों रखा है? हिंडनबर्ग की रिपोर्ट जब आई तब हमें उससे जवाब मिला। हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद सुप्रीम कोर्ट ने SEBI से कमेटी बनाने के लिए कहा था पर जो लोग अडानीऔर माधबी पुरी बुच के करीबी थे, वे उसमें रखे गए। उन्होंने अडानी को क्लीन चिट दे दी।………………………………………………माधवी बुच और अडानी ग्रुप से जुड़ीं अन्य खबरेंपर्सनल इमरजेंसी के कारण दिल्ली नहीं आ सकीं SEBI चीफ:पब्लिक अकाउंट्स कमेटी की मीटिंग टली, SEBI के ऑपरेशन्स का रिव्यू होना थाSEBI चेयरपर्सन माधबी पुरी 24 अक्टूबर को पब्लिक अकाउंट्स कमेटी (PAC) की मीटिंग में कुछ ‘जरूरी कारणों’ की वजह से शामिल नहीं हुईं। यह दूसरी बार था जब बुच को कमेटी के सामने पेश होने के लिए कहा गया था। कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल की अध्यक्षता में ये मीटिंग मार्केट रेगुलेटर (SEBI) के ऑपरेशन्स को रिव्यू करने के लिए निर्धारित की गई थी। बुच और SEBI के अन्य अधिकारियों के अनुपलब्ध होने के बाद मीटिंग पोस्टपॉन कर दी गई। पूरी खबर पढ़ें…कांग्रेस का SEBI चेयरपर्सन पर नया आरोप: माधबी बुच का लिस्टेड सिक्योरिटीज और फॉरेन फंड्स में निवेश, यह SEBI कोड का उल्लंघनकांग्रेस स्पोक्सपर्सन पवन खेड़ा ने एक बार फिर मार्केट रेगुलेटर SEBI चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच पर आरोप लगाए हैं। पवन खेड़ा ने कहा कि माधबी पुरी बुच ने लिस्टेड सिक्योरिटीज और फॉरेन फंड्स में निवेश कर SEBI कोड का उल्लंघन किया है। कांग्रेस और उसके कुछ सहयोगी दलों ने भी माधबी पर यही आरोप लगाए हैं […]

  • bareillyonline.com wrote a new post 1 month ago

    सेक्स के बाद थकान महसूस होने के कुछ सामान्य कारण – sex ke baad thakan mehsus hone ke samany kaaran सेक्सुअल एक्टिविटी करते वक्त शरीर की कई मांसपेशियां कॉन्ट्रैक्ट ह […]

  • bareillyonline.com wrote a new post 1 month ago

    मेनोपॉज के बाद कैसे रखना है अपनी हार्ट हेल्थ का ख्याल- Menopause ke bad kaise rakhna hai heart health ka khyal. मेनोपॉज एक ऐसी स्थिति है जब महिलाओं की सेहत में बहुत सारे बदलाव हो रहे होते हैं। ये बदलाव शार […]

  • bareillyonline.com wrote a new post 1 month ago

    लो-कार्ब डाइट क्या है और यह कैसे मदद करती है? जानें इसके फायदे और सावधानियां | what is low carb diet benefits and precautions in hindi आजकल हेल्थ और फिटनेस के प्रति बढ़ती जागरूकता के कारण लो-कार्ब डाइट का चलन तेज […]

  • bareillyonline.com wrote a new post 1 month ago

    फर्टिलिटी को प्रभावित करते हैं ये 10 फूड आइटम, आज ही बनाएं इससे दूरी | foods items that can affect fertility in hindi Foods Items That Can Affect Fertility: आजकल की जीवनशैली के कारण लोगों को कई तरह की बीमारिय […]

  • bareillyonline.com wrote a new post 1 month ago

    What is C 295 Aircraft india spain tata aircraft complexC-295 Aircraft : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और स्पेन के पीएम पेड्रो सांचेज ने सोमवार को ग […]

  • bareillyonline.com wrote a new post 1 month ago

    Adani Power's profit decreased by 50% in the second quarter | दूसरी तिमाही में अडाणी पावर का मुनाफा 50% कम हुआ: ₹3,298 करोड़ रहा, रेवेन्यू 3% बढ़कर 13,339 करोड़ रुपए; एक साल में 66% चढ़ा शेयर मुंबई32 मिनट पहलेकॉपी लिंकअडाणी पावर को वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में 3,298 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा (कॉन्सोलिडेटेड नेट प्रॉफिट) हुआ है। सालाना आधार पर इसमें 50% की कमी आई है। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 6,594 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था।ऑपरेशनल रेवेन्यू की बात करें तो जुलाई-सितंबर तिमाही में यह 13,339 करोड़ रुपए रहा। सालाना आधार पर इसमें 3% की बढ़ोतरी हुई है। वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही में कंपनी ने 12,991 करोड़ रुपए का रेवेन्यू जनरेट किया था। वस्तुओं और सेवाओं को बेचने से हुई आय को रेवेन्यू या राजस्व कहा जाता है।कॉन्सोलिडेटेड मुनाफा मतलब पूरे ग्रुप का प्रदर्शनकंपनियों के रिजल्ट दो भागों में आते हैं- स्टैंडअलोन और कॉन्सोलिडेटेड। स्टैंडअलोन में केवल एक यूनिट का वित्तीय प्रदर्शन दिखाया जाता है। जबकि कॉन्सोलिडेटेड या समेकित फाइनेंशियल रिपोर्ट में पूरी कंपनी की रिपोर्ट दी जाती है।इस साल 14% चढ़ा अडाणी पावर का शेयर अडाणी पावर के शेयर में आज यानी सोमवार (28 अक्टूबर) को 0.49% की मामूली बढ़त के बाद 595.20 रुपए के स्तर पर बंद हुआ। कंपनी का शेयर पिछले एक महीने में 9.29% और छह महीने में 0.15% गिरा है। अडाणी पावर का शेयर पिछले एक साल में 66.28% और इस साल यानी 1 जनवरी से अब तक 13.75% का पॉजिटिव रिटर्न दिया है। कंपनी का मार्केट कैप 2 […]

  • bareillyonline.com wrote a new post 1 month ago

    PNB's second-quarter profit increased by 145% to ₹ 4,303 crores, net interest income rose by 6% | PNB का दूसरी-तिमाही में मुनाफा 145% बढ़कर ₹4,303 करोड़: इनकम 17% बढ़कर ₹34,447 करोड़ रही, नेट इंटरेस्ट इनकम भी 6% बढ़ी Hindi NewsBusinessPNB’s Second quarter Profit Increased By 145% To ₹ 4,303 Crores, Net Interest Income Rose By 6%मुंबई2 घंटे पहलेकॉपी लिंकपंजाब नेशनल बैंक यानी PNB का जुलाई-सितंबर तिमाही में स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 145% बढ़कर ₹4,303 करोड़ रहा। पिछले साल की समान तिमाही में ये ₹1,756 करोड़ रहा था।वहीं तिमाही आधार पर भी बैंक का नेट प्रॉफिट 32.31% बढ़ा है। पिछली तिमाही (Q1FY25) में बैंक का मुनाफा 3,252 करोड़ रुपए रहा था। PNB ने सोमवार (28 अक्टूबर) को Q2FY25 यानी फाइनेंशियल ईयर 2024-25 की दूसरी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं।बैंक की टोटल इनकम 17.23% बढ़ीवहीं सितंबर तिमाही में बैंक की टोटल इनकम सालाना आधार पर 17.23% बढ़कर 34,447 करोड़ रुपए रही, जो पिछले साल की समान तिमाही में 29,383 करोड़ रुपए रही थी। वहीं तिमाही आधार पर बैंक की इनकम 8% घटी है। पिछली तिमाही में यह 32,166 करोड़ रुपए रही थी।नेट इंटरेस्ट इनकम 6% बढ़ीसितंबर तिमाही में पंजाब PNB की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) सालाना (YoY) आधार पर 6% बढ़कर 10,517 करोड़ रुपए रही। पिछले साल की समान तिमाही में ये 9,923 करोड़ रुपए रही थी। वहीं तिमाही आधार पर बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम 0.39% बढ़ी है। पिछली तिमाही में यह 10,476 करोड़ रुपए रही थी।एक साल में PNB के शेयर ने 35.30% रिटर्न दियाPNB का शेयर आज 3.40% बढ़कर 98.97 रुपए पर बंद हुआ। इसके साथ ही कंपनी का मार्केट कैप 1.13 लाख करोड़ रुपए हो गया है। बीते छह महीने में बैंक का शेयर 27.89% गिरा है। वहीं एक साल में बैंक का शेयर 35.30% चढ़ा है।पंजाब नेशनल बैंक की देश में 12,250 से ज्यादा ब्रांचपंजाब नेशनल बैंक, बैंकिंग और फाइनेंशियल स‌र्विसेज प्रोवाइड करता है। बैंक के फाउंडर दयाल सिंह मजीठिया और लाला लाजपत राय हैं। इस बैंक को 1894 में स्थापित किया गया था। इसका हेड क्वार्टर दिल्ली में है।बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर और चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) अतुल कुमार गोयल हैं। पंजाब नेशनल बैंक की देश में 12,250 से ज्यादा ब्रांच और 13,00 […]

  • bareillyonline.com wrote a new post 1 month ago

    बच्चों की आंखों में थकान के कारण क्या हो सकते हैं? जानें इसके लक्षण | causes and symptoms of eye strain in kids in hindi आज के समय में कंप्यूटर या मोबाइल के बिना किसी भी काम को आसानी से करने की कल्पना भी नहीं की […]

  • Load More
  • Trending
  • Comments
  • Latest

Welcome Back!

Login to your account below

Create New Account!

Fill the forms bellow to register

Retrieve your password

Please enter your username or email address to reset your password.

Add New Playlist