@bareillyonline-com 0 Subscribers Active 12 hours, 54 minutes ago
  • Maruti Suzuki Q2 Results 2024 Update; Share Price | Revenue, Net Profit | मारुति-सुजुकी का मुनाफा सालाना आधार पर 17% घटा: दूसरी तिमाही में ₹3,069 करोड़ का फायदा, पिछले साल Q2 में ₹3717 करोड़ था; शेयर 6% गिरा मुंबई17 मिनट पहलेकॉपी लिंकमारुति सुजुकी को वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में 3,069 करोड़ रुपए का मुनाफा (स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट) हुआ है। सालाना आधार पर (YoY) इसमें 17% की कमी आई है। एक साल पहले की जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी को 3717 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था।जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू 37,203 करोड़ रुपए रहा। जुलाई-सितंबर 2023 में कंपनी ने 37,062 करोड़ रुपए का रेवेन्यू जनरेट किया था। सालाना आधार पर इसमें 0.37% की मामूली बढ़त रही। वस्तुओं और सेवाओं के बेचने से होने वाली कमाई को रेवेन्यू या राजस्व कहा जाता है।नतीजों के बाद 6% गिरा मारुति सुजुकी का शेयर तिमाही नतीजों के बाद मारुति सुजुकी के शेयर में आज यानी मंगलवार (29 अक्टूबर) को दोपहर 1:55 बजे करीब 6% की गिरावट रही। मारुति सुजुकी का शेयर 17.95% और छह महीने में 14.40% गिरा है।कंपनी का शेयर बीते एक साल में 4.47% और इस साल यानी 1 जनवरी से अब तक 5.63% चढ़ा है। कंपनी का मार्केट कैप 3.42 लाख करोड़ रुपए है।तिमाही नतीजों के बाद मारुति सुजुकी के शेयर में आज यानी मंगलवार (29 अक्टूबर) को दोपहर 1:55 बजे करीब 6% की गिरावट थी।क्या होता है स्टैंडअलोन और कंसोलिडेटेड? कंपनियों के रिजल्ट दो भागों में आते हैं- स्टैंडअलोन और कंसोलिडेटेड। स्टैंडअलोन में केवल एक यूनिट का वित्तीय प्रदर्शन दिखाया जाता है। जबकि, कंसोलिडेटेड या समेकित फाइनेंशियल रिपोर्ट में पूरी कंपनियों की रिपोर्ट दी जाती है।सुजुकी मोटर गुजरात का विलय मारुति सुजुकी ने तिमाही नतीजों के साथ मारुति सुजुकी इंडिया के बोर्ड ने सुजुकी मोटर गुजरात प्राइवेट लिमिटेड के विलय को मंजूरी दे दी है। पिछले साल, सुजुकी मोटर इंडिया ने सुजुकी मोटर गुजरात प्राइवेट लिमिटेड (SMG) का अधिग्रहण किया था। जिसके बाद यह मारुति सुजुकी इंडिया की 100% सब्सिडियरी कंपनी बन गई।सुजुकी मोटर गुजरात सुजुकी मोटर इंडिया की ऑटोमोटिव मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट है।1981 के भारत सरकार के स्वामित्व में बनी थी मारुति मारुति सुजुकी की स्थापना 24 फरवरी 1981 के भारत सरकार के स्वामित्व में मारुति इंडस्ट्रीज लिमिटेड रूप में हुई थी। 1982 में कंपनी ने जापान की सुजुकी कॉर्पोरेशन के साथ मिलकर जॉइंट वेंचर ‘मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड’ बनाई।भारतीयों के लिए पहली बजट कार 1983 में मारुति 800 लॉन्च हुई। 47,500 रुपए की एक्स शोरूम कीमत पर कंपनी ने देश के एक बड़े तबके को कार खरीदने के सक्षम बनाया था। मारुति सुजुकी पिछले 40 साल में देश में करीब 3 करोड़ गाड़ियां बेच चुक […]

  • Gold Price Today (29 October); Sona Chandi Ka Bhav Aaj Ka Kya Hai | Business News | धनतेरस पर अपने ऊपरी स्तर पर पहुंचा सोना: ₹601 चढ़कर ₹78846 पर बिक रहा, चांदी ₹1152 बढ़कर ₹97238 प्रति किलो पर पहुंची Hindi NewsBusinessGold Price Today (29 October); Sona Chandi Ka Bhav Aaj Ka Kya Hai | Business Newsनई दिल्ली32 मिनट पहलेकॉपी लिंकधनतेरस पर आज (29 अक्टूबर) सोना अपने ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया है। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के आंकड़ों के अनुसार, 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का भाव 601 रुपए चढ़कर 78,846 रुपए पर पहुंच गया। इससे पहले सोना 78,245 रुपए प्रति 10 ग्राम पर था।वहीं, चांदी की कीमत में भी 1,152 रुपए की बढ़त रही और यह 97,238 रुपए प्रति किलो की कीमत पर पहुंच गई है। इससे पहले चांदी 96,086 रुपए पर थी। वहीं, इसी महीने 23 अक्टूबर को चांदी ने 99,151 रुपए का ऑल टाइम हाई बनाया था।4 महानगरों और भोपाल में सोने की कीमतदिल्ली : 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 73,900 रुपए और 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 80,600 रुपए है।मुंबई : 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 73,750 रुपए और 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 80,450 रुपए है।कोलकाता : 10 ग्राम 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 73,750 रुपए और 24 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 80,450 रुपए है।चेन्नई : 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 73,750 रुपए और 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 80,450 रुपए है।भोपाल : 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 73,800 रुपए और 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 80,500 रुपए है।अगले धनतेरस तक 87 हजार तक जा सकता है सोना HDFC सिक्योरिटीज के कमोडिटी और करेंसी हेड अनुज गुप्ता के अनुसार, जियोपॉलिटिकल टेंशन और फस्टिव सीजन शुरू होने से सोने को सपोर्ट मिल रहा है। इससे आने वाले दिनों में सोने-चांदी में बढ़त देखने को मिल सकती है। इस साल के आखिर तक सोना 79 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम के पार जा सकता है। वहीं अगले घनतेरस तक सोना 87 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम तक जा सकता है।सर्टिफाइड गोल्ड ही खरीदें हमेशा ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) का हॉलमार्क लगा हुआ सर्टिफाइड गोल्ड ही खरीदें। सोने पर 6 अंकों का हॉलमार्क कोड रहता है। इसे हॉलमार्क यूनीक आइडेंटिफिकेशन नंबर यानी HUID कहते हैं। ये नंबर अल्फान्यूमेरिक यानी कुछ इस तरह होता है- AZ4524। हॉलमार्किंग के जरिए ये पता करना संभव है कि कोई सोना कितने कैरेट का है।————————————————————————————————-सोने से जुड़ी ये खबर भी पढ़ेंधनतेरस आज, इस दिन सोने में निवेश शुभ: अगले साल तक ₹87 हजार तक जा सकता है गोल्डआज, 29 अक्टूबर को धनतेरस है। इस दिन सोने में निवेश शुभ माना जाता है। अभी सोना 78 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम पर है। HDFC सिक्योरिटीज के कमोडिटी और करेंसी हेड अनुज गुप्ता के अनुसार सोना अगले धनतेरस तक 87 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम तक जा सकता है। पूरी ख […]

  • Nokia 110 4G 2024 Budget Feature Phone Unveiled Know Price SpecsHMD ग्लोबल ने नया Nokia 110 4G (2024) फीचर फोन पेश कर दिया है। Nokia 110 […]

  • Afcons Infrastructure IPO 2024; Price Band, Subscription Status | Lisitng Date | एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर का IPO टोटल 36% भरा: क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स कैटेगरी में सबसे कम सब्सक्राइब, आज बोली लगाने का आखिरी दिन Hindi NewsBusinessAfcons Infrastructure IPO 2024; Price Band, Subscription Status | Lisitng Dateमुंबई18 मिनट पहलेकॉपी लिंकएफकॉन पांच मेजर इंफ्रास्ट्रक्चर बिजनेस ऑपरेट करती है, जिसमें मरीन एंड इंडस्ट्रियल, सरफेस ट्रांसपोर्ट, शहरी इंफ्रास्ट्रक्चर, हाइड्रो और अंडरग्राउंड प्रोजेक्ट्स और ऑयल एंड गैस सेक्टर शामिल हैं।ट्रांसपोर्ट, कंस्ट्रक्शन, ऑयल एंड गैस सेक्टर में काम करने वाली कंपनी एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के IPO के लिए आज बोली लगाने का आखिरी दिन है। यह इश्यू टोटल 36% सब्सक्राइब हुआ। रिटेल कैटेगरी में यह इश्यू 36%, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) में 8% और नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) कैटगरी में 72% सब्सक्राइब हुआ।4 नवंबर को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर कंपनी के शेयर लिस्ट होंगे। इस इश्यू के जरिए कंपनी 5,430 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है। इसके लिए कंपनी 1,250 करोड़ रुपए के 2,69,97,840 फ्रेश शेयर इश्यू कर रही है। जबकि, कंपनी के मौजूदा निवेशक ऑफर फॉर सेल यानी OFS के जरिए 4,180 करोड़ रुपए के 9,02,80,778 शेयर बेच रहे हैं।अगर आप भी इसमें पैसा लगाने का प्लान बना रहे हैं तो हम आपको बता रहे हैं कि आप इसमें कितना निवेश कर सकते हैं।मिनिमम और मैक्सिमम कितना पैसा लगा सकते हैं? एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड ने इस इश्यू का प्राइस बैंड 440 रुपए से 463 रुपए प्रति शेयर तय किया है। रिटेल निवेशक मिनिमम एक लॉट यानी 32 शेयर्स के लिए बोली लगा सकते हैं।यदि आप IPO के अपर प्राइज बैंड 463 रुपए के हिसाब से 1 लॉट के लिए अप्लाय करते हैं, तो इसके लिए 14,816 रुपए लगाने होंगे।वहीं, मैक्सिमम 13 लॉट यानी 416 शेयर्स के लिए रिटेल निवेशक अप्लाय कर सकते हैं। इसके लिए निवेशकों को अपर प्राइज बैंड के हिसाब से 1,92,608 इन्वेस्ट करना होगा।इश्यू का 35% हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व कंपनी ने इश्यू का 50% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए रिजर्व रखा है। इसके अलावा करीब 35% हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स और बाकी का 15% हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) के लिए रिजर्व है।कॉर्पोरेट पर्पज के लिए 600 करोड़ रुपए खर्च करेगी एफकॉन फ्रेश इश्यू से मिले फंड में से 80 करोड़ रुपए तक का उपयोग कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट्स खरीदने, वर्किंग कैपिटल रिक्वायरमेंट की फंडिंग के लिए 320 करोड़ रुपए और कंपनी द्वारा लिए गए कुछ बकाया उधारों के एक हिस्से के प्रीपेमेंट या शेड्यूल्ड रीपेमेंट और सामान्य कॉर्पोरेट पर्पज के लिए 600 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।एफकॉन पांच मेजर इंफ्रास्ट्रक्चर बिजनेस ऑपरेट करती है:मरीन एंड इंडस्ट्रियल- इसमें पोर्ट्स, हार्बर्स, ड्राइ डॉक्स, LNG टैंक और मटेरियल हैंडलिंग सिस्टम जैसी प्रोजेक्ट्स शामिल हैं।सरफेस ट्रांसपोर्ट- इसमें हाईवे, इंटरचेंज, माइनिंग इंफ्रास्ट्रक्चर और रेलवे शामिल हैं।शहरी इंफ्रास्ट्रक्चर- इसमें मेट्रो वर्क्स, ब्रिज, फ्लाईओवर और एलिवेटेड कॉरिडोर शामिल हैं।हाइड्रो और अंडरग्राउंड प्रोजेक्ट्स- इसमें डैम, टनल, और वाटर रिलेटेड प्रोजेक्ट्स।ऑयल एंड गैस- इसमें ऑयल एंड गैस सेक्टर में ऑफशोर और ऑनशोर प्रोजेक्ट्स शामिल हैं।FY 2023 में AIL का ऑपरेटिंग रेवेन्यू 13,267.50 करोड़ रुपए वित्त वर्ष 2023 में AIL का ऑपरेटिंग रेवेन्यू 12,637.38 करोड़ रुपए से बढ़कर 2024 में 13,267.50 करोड़ रुपए रहा। इस दौरान कंपनी का प्रॉफिट आफ्टर टैक्स 449.74 करोड़ रुपए रहा, जो वित्त वर्ष 2023 में 410.86 करोड़ रुपए था।फिच रिपोर्ट के मुताबिक, देश के बड़े इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनियों में एफकॉन रिटर्न ऑन कैपिटल एंप्लॉयड (ROCE) यानी लागत के मुकाबले रिटर्न और EBITDA मार्जिन के मामले में टॉप पर है। वित्त वर्ष 2024 के आंकड़ों के मुताबिक कंपनी रिटर्न ऑन इक्विटी (ROE) और प्रॉफिट आफ्टर टैक्स (PAT) के मामले में टॉप पर है।30 जून 2024 को समाप्त तिमाही में कंपनी का ऑपरेटिंग रेवेन्यू 3,154.36 करोड़ रुपए और प्रॉफिट आफ्टर टैक्स 91.59 करोड़ रुपए रहा। 30 जून 2024 तक के आंकड़ों के मुताबिक, एफकॉन इंफ्रास्ट्रक्चर की ऑर्डर बुक 31,747.43 करोड़ रुपए की है।IPO क्या होता है? जब कोई कंपनी पहली बार अपने शेयर्स को आम लोगों के लिए जारी करती है तो इसे इनीशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी IPO कहते हैं। कंपनी को कारोबार बढ़ाने के लिए पैसे की जरूरत होती है। ऐसे में कंपनी बाजार से कर्ज लेने के बजाय कुछ शेयर पब्लिक को बेचकर या नए शेयर इश्यू करके पैसा जुटाती है। इसी के लिए कंपनी I […]

  • Stock Market BSE Sensex NSE Nifty Updates | 29 October | सेंसेक्स में 400 अंक से ज्यादा की गिरावट: निफ्टी भी 150 अंक गिरा, FMCG, फार्मा और IT शेयरों में बिकवाली मुंबई16 मिनट पहलेकॉपी लिंकधनतेरस के दिन आज यानी 29 अक्टूबर को सेंसेक्स 400 अंक से ज्यादा की गिरावट के साथ 79,530 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में भी 150 अंक की गिरावट है, ये 24,190 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 24 में गिरावट और 6 में तेजी है। निफ्टी के 50 शेयरों में से 35 में गिरावट और 15 में तेजी है। NSE के FMCG, फार्मा और IT सेक्टर में गिरावट देखने को मिल रही है।एशियाई बाजार में मिलाजुला कारोबारएशियाई बाजार में जापान के निक्‍केई में 0.55% की बढ़त है। वहीं कोरिया का कोस्पी 0.17% और चीन का शंघाई कम्पोजिट 0.59% की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है।28 अक्टूबर को अमेरिका का डाओ जोंस 0.65% चढ़कर 42,387 पर और S&P 500 0.27% चढ़कर 5,823 पर बंद हुआ। नैस्डैक 0.26% चढ़कर 18,567 पर बंद हुआ।NSE के डेटा के अनुसार, विदेशी निवेशकों (FIIs) ने 28 अक्टूबर को ₹3,228.08 करोड़ के शेयर बेचे। इस दौरान घरेलू निवेशकों (DIIs) ने ₹1,400.85 करोड़ के शेयर खरीदे।एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर के IPO के लिए बोली लगाने का आखिरी दिनट्रांसपोर्ट, कंस्ट्रक्शन, ऑयल एंड गैस सेक्टर में काम करने वाली कंपनी एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के IPO के लिए आज बोली लगाने का आखिरी दिन है।दो दिन में एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर टोटल 0.36 गुना सब्सक्राइब हुआ। 4 नवंबर को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर कंपनी के शेयर लिस्ट होंगे।कल बाजार में रही थी तेजीइससे पहले कल यानी 28 अक्टूबर को सेंसेक्स 602 अंक की तेजी के साथ 80,005 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी में भी 186 अंक की बढ़त रही, ये 24,367 के स्तर पर बंद हुआ था।सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 25 अंक की तेजी और 5 में गिरावट थी। निफ्टी के 50 शेयरों में से 36 में तेजी और 14 में गिरावट थी। NSE के सभी सेक्टर तेजी के साथ बंद हुए थे। सरकारी बैंकों के शेयर सबस […]

  • samsungs galaxy a16 5g with triple camera and 6 years of software supportसैमसंग के हर प्रोडक्ट्स सबसे बेहतरीन होते हैं और इनके कमाल के इनोवेशन्स की व […]

  • bareillyonline.com wrote a new post 1 month ago

    Dhanteras 2024 Gold Investment Benefits Plans Details | Gold Silver Price | धनतेरस आज, इस दिन सोने में निवेश शुभ: अगले साल तक ₹87 हजार तक जा सकता है गोल्ड, इसमें ₹1 से भी कर सकते हैं इन्वेस्टमेंट Hindi NewsBusinessDhanteras 2024 Gold Investment Benefits Plans Details | Gold Silver Priceनई दिल्ली34 मिनट पहलेकॉपी लिंकआज, 29 अक्टूबर को धनतेरस है। इस दिन सोने में निवेश शुभ माना जाता है। अभी सोना 78 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम पर है। HDFC सिक्योरिटीज के कमोडिटी और करेंसी हेड अनुज गुप्ता के अनुसार सोना अगले घनतेरस तक 87 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम तक जा सकता है।ऐसे में अगर आप सोने में निवेश का प्लान बना रहे हैं तो ये सही समय हो सकता है। आज धनतेरस के अवसर पर हम आपको सोने में निवेश के 4 तरीकों के बारे में बता रहे हैं। खास बात ये है कि आप 1 रुपए से भी निवेश शुरू कर सकते हैं।1. फिजिकल गोल्ड: सोने के बिस्किट-सिक्के खरीद सकते हैं फिजिकल गोल्ड में निवेश यानी ज्वेलरी या सोने के बिस्किट-सिक्के खरीदना। एक्सपर्ट्स ज्वेलरी खरीदने को सोने में निवेश करने का सही तरीका नहीं मानते हैं, क्योंकि इस पर GST और मेकिंग चार्ज देना पड़ता है। इसीलिए इसमें आपको पहले ही ज्यादा पैसे चुकाने पड़ते हैं। वहीं ज्वेलरी बनवाने पर आप 24 कैरेट सोने में निवेश नहीं करते हैं, क्योंकि 24 कैरेट शुद्धता सोने की ज्वेलरी नहीं बनती है। हालांकि आप सोने के बिस्किट या सिक्के में निवेश कर सकते हैं।2. गोल्ड बॉन्ड: 2.50% का निश्चित ब्याज भी मिलता है सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड एक सरकारी बॉन्ड है, जिसे सरकार समय-समय पर जारी करती है। इसका मूल्य रुपए या डॉलर में नहीं होता है, बल्कि सोने के वजन में होता है। यदि बॉन्ड 1 ग्राम सोने का है, तो 1 ग्राम सोने की जितनी कीमत होगी, उतनी ही बॉन्ड की कीमत होगी। सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में इश्यू प्राइस पर हर साल 2.50% का निश्चित ब्याज मिलता है।इसे खरीदना है आसान: गोल्ड बॉन्ड खरीदने के लिए आपको किसी ब्रोकर के माध्यम से डीमैट अकाउंट खोलना होगा। इसमें NSE पर उपलब्ध गोल्ड बॉन्ड के यूनिट आप खरीद सकते हैं और उसके बराबर की राशि आपके डीमैट अकाउंट से जुड़े बैंक अकाउंट से कट जाएगी। इसमें ऑफलाइन भी निवेश किया जा सकता है।3. गोल्ड ETF: स्टॉक एक्सचेंजों पर खरीद और बेच सकते हैं सोने को शेयरों की तरह खरीदने की सुविधा को गोल्ड ETF कहते हैं। ये एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड हैं, जिन्हें स्टॉक एक्सचेंजों पर खरीदा और बेचा जा सकता है। चूंकि गोल्ड ETF का बेंचमार्क स्पॉट गोल्ड की कीमतें हैं, आप इसे सोने की वास्तविक कीमत के करीब खरीद सकते हैं।निवेश के लिए डीमैट अकाउंट जरूरी: गोल्ड ETF खरीदने के लिए आपको डीमैट अकाउंट खोलना होगा। इसमें NSE या BSE पर उपलब्ध गोल्ड ETF के यूनिट आप खरीद सकते हैं और उसके बराबर की राशि आपके डीमैट अकाउंट से जुड़े बैंक अकाउंट से कट जाएगी।4. पेमेंट ऐप: 1 रुपए का गोल्ड भी खरीद सकते हैं अब आप अपने स्मार्टफोन से ही डिजिटल गोल्ड में निवेश कर सकते हैं। इसके लिए बहुत ज्यादा पैसा खर्च करने की भी जरूरत नहीं है। आप अपनी सुविधानुसार जितनी कीमत का चाहें, सोना खरीद सकते हैं। यहां तक कि 1 रुपए का भी। यह सुविधा अमेजन-पे, गूगल पे, पेटीएम, फोनपे और मोबिक्विक जैसे प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है।बीते 5 साल में सोने ने दिया 55% रिटर्न लॉन्ग टर्म के लिए सोने में निवेश फायदेमंद रहता है। बीते 5 सालों की बात करें तो सोने ने 55% का रिटर्न दिया है। यानी सालाना 11%। अक्टूबर 2020 में सोना 50,605 रुपए प्रति 10 ग्राम पर था जो अब 78,177 रुपए पर पहुंच गया है। इसके अलावा एक्सपर्ट्स के अनुसार दुनिया में चल रही जियोपॉलिटिकल टेंशन के चलते आगे भी सोने में तेजी बनी रहेगी और ये अगले धनतेरस तक 1 लाख रुपए तक जा सकता है।सोना खरीदते समय इन 4 बातों का रखें ध्यान1. सर्टिफाइड गोल्ड ही खरीदें: हमेशा ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) का हॉलमार्क लगा हुआ सर्टिफाइड गोल्ड ही खरीदें। सोने पर 6 अंकों का हॉलमार्क कोड रहता है। इसे हॉलमार्क यूनीक आइडेंटिफिकेशन नंबर यानी HUID कहते हैं। ये नंबर अल्फान्यूमेरिक यानी कुछ इस तरह होता है- AZ4524। हॉलमार्किंग के जरिए ये पता करना संभव है कि कोई सोना कितने कैरेट का है।2. कीमत क्रॉस चैक करें: सोने का सही वजन और खरीदने के दिन उसकी कीमत कई सोर्सेज (जैसे इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट) से क्रॉस चेक करें। सोने का भाव 24 कैरेट, 22 कैरेट और 18 कैरेट के हिसाब से अलग-अलग होता है।24 कैरेट सोने को सबसे शुद्ध सोना माना गया है, लेकिन इसकी ज्वेलरी नहीं बनती, क्‍योंकि वो बेहद मुलायम होता है। आमतौर पर ज्वेलरी के लिए 22 कैरेट या इससे कम कैरेट सोने का इस्तेमाल किया जाता है।मान लीजिए 24 कैरेट सोने का दाम 78 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम है। यानी एक ग्राम सोने की कीमत हुई 7,800 रुपए। ऐसे में 1 कैरेट शुद्धता वाले 1 ग्राम सोने की कीमत हुई 7,800/24 यानी 325 रुपए।अब मान लीजिए आपकी ज्वेलरी 18 कैरेट शुद्ध सोने से बनी है तो 18×325 यानी इसकी कीमत 5,850 रुपए प्रति ग्राम हुई। अब आपकी ज्वेलरी जितने भी ग्राम की है उसमें 5,850 रुपए का गुणा करके सोने की सही कीमत निकाली जा सकती है।3. कैश पेमेंट न करें, बिल लें: सोना खरीदते वक्त कैश पेमेंट की जगह UPI और डिजिटल बैंकिंग के जरिए पेमेंट करना अच्छा है। आप चाहें तो डेबिट या क्रेडिट कार्ड के माध्यम से भी पेमेंट कर सकते हैं। इसके बाद बिल लेना न भूलें। यदि ऑनलाइन ऑर्डर किया है तो पैकेजिंग जरूर चेक करें।4. रीसेलिंग पॉलिसी जान लें: कई लोग सोने को निवेश की तरह देखते हैं। ऐसे में जरूरी है कि आपको सोने की रीसेल वैल्यू के बारे में पूरी जानकारी हो। साथ ही संबंधित ज्वेलर की बायबैक पॉलिसी पर भी स्टोर कर्मचारियों से बातचीत कर लें।सोने में सीमित निवेश फायदेमंदHDFC सिक्योरिटीज के कमोडिटी और करेंसी हेड अनुज गुप्ता कहते हैं कि सोने में सीमित निवेश ही करना चाहिए। कुल पोर्टफोलियो का सिर्फ 10 से 15% ही सोने में निवेश करना चाहिए। किसी संकट के दौर में सोने में निवेश आपके पोर्टफोलियो को स्थिरता दे सकता है, लेकिन लंबी अवधि में यह आपके पोर्टफोलियो के रिटर्न को कम कर सकता है।भारत में हर साल 800 टन सोने की खपतभारत में हर साल 800 टन सोने की खपत भारत में हर साल 700-800 टन सोने की खपत होती है जिसमें से 1 टन का उत्पादन भारत में ही होता है और बाकी आयात किया जाता है।वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के अनुसार भारत के घरों में 2019 में 25,000 टन से ज्यादा सोना। डिपार्टमेंट ऑफ ट्रेजरी के 2021 के डेटा के मुताबिक अमेरिकी खजाने में 8,000 टन सोना।सोना एक ‘नोबेल’ धातु है, यानी इसमें न ही जंग लगती और न ही इसकी चमक कम होती है। अन्य ‘नोबेल’ धातुओं में रूथेनियम, रोडियम, पैलेडियम, चांदी, तांबा, प्लैटिनम शामिल हैं।सोना पृथ्वी का 58वां सबसे दुर्लभ तत्व है। सबसे पहले सोने के सिक्के 700-650 ईसा पूर्व के बीच लिडिया में बनाए गए थे। वे इलेक्ट्रम से बने थे, जो सोने का एक प्राकृतिक […]

  • bareillyonline.com wrote a new post 1 month ago

    Ayushman Bharat Benefits Senior Citizens Over 70 | Free Medical Treatment | 70+ बुजुर्ग आज से आयुष्मान योजना के दायरे में: सरकारी-प्राइवेट अस्पतालों में मुफ्त इलाज, 6 करोड़ लोगों को फायदा Hindi NewsBusinessAyushman Bharat Benefits Senior Citizens Over 70 | Free Medical Treatmentनई दिल्ली1 घंटे पहलेकॉपी लिंकअब 70 साल और इससे ज्यादा उम्र के सभी लोगों को आयुष्मान भारत योजना का लाभ मिलेगा। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज इसकी शुरुआत करेंगे। इस योजना के तहत हर साल 5 लाख रुपए तक का इलाज मुफ्त कराया जा सकता है।इस योजना में मुफ्त इलाज के लिए कोई शर्त नहीं रहेगी। इनकम, पेंशन, बैंक बैलेंस, जमीन या पुरानी बीमारियों के आधार पर किसी बुजुर्ग को इस योजना के दायरे से बाहर नहीं किया जाएगा। देश में 70 साल से ज्यादा उम्र के करीब 6 करोड़ लोगों को इसका फायदा होगा।अभी 35 करोड़ से ज्यादा लोग ले रहे योजना का लाभअभी 35 करोड़ से ज्यादा लोग आयुष्मान योजना का फायदा उठा रहे हैं। इस घोषणा के बाद इनकी संख्या करीब 40 करोड़ हो जाएगी। यानी ये लोग प्राइवेट हॉस्पिटल में जाकर 5 लाख रुपए तक का इलाज फ्री में करा सकते हैं। इनके इलाज का पैसा सरकार देती है।इस योजना में पुरानी बीमारियां भी कवर होती हैं। किसी बीमारी में अस्पताल में एडमिट होने से पहले और बाद के खर्च इसमें कवर होते हैं। इसके अलावा सभी मेडिकल जांच, ऑपरेशन और दवाइयों का खर्च भी इसमें शामिल है।केंद्र ने 2017 में योजना की शुरुआत की थी आयुष्मान भारत दुनिया की सबसे बड़ी बीमा योजना है, जो देश के सबसे गरीब 40 प्रतिशत लोगों को हर साल 5 लाख रुपए तक की मुफ्त इलाज की सुविधा देती है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य नीति के तहत केंद्र सरकार ने यह योजना साल 2017 में शुरू की थी। हालांकि, पश्चिम बंगाल सहित कई राज्य इस योजना को मानने से इनकार कर रहे हैं और राज्य में खुद अपनी योजना चला रहे हैं।इस योजना के तहत देश भर के सिलेक्टेड सरकारी और निजी अस्पतालों में इलाज करवाया जा सकता है। भर्ती होने के 10 दिन पहले और बाद के खर्च का भी इस योजना के तहत भुगतान का प्रावधान है।इस योजना में सभी बीमारियां होती हैं कवर आयुष्मान योजना में पुरानी बीमारियां भी कवर होती हैं। किसी बीमारी में अस्पताल में एडमिट होने से पहले और बाद के खर्च इसमें कवर होते हैं। ट्रांसपोर्ट पर होने वाला खर्च इसमें कवर होता है। सभी मेडिकल जांच, ऑपरेशन, इलाज जैसी चीजें इसमें शामिल हैं। इस योजना के तहत अब तक साढ़े 5 करोड़ से ज्यादा लोग अपना इलाज करा चुके हैं। योजना से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए यहा […]

  • bareillyonline.com wrote a new post 1 month ago

    Business News Update; share market, gold silver rate today, petrol diesel price, airtel | एयरटेल के नए MD और CEO बने शाश्वत शर्मा: 6 नवंबर को ओपन हो सकता है स्विगी का IPO, सुजलॉन एनर्जी का मुनाफा 96% बढ़ा Hindi NewsBusinessBusiness News Update; Share Market, Gold Silver Rate Today, Petrol Diesel Price, Airtelनई दिल्ली3 घंटे पहलेकॉपी लिंककल की बड़ी एयरटेल से जुड़ी रही। भारती एयरटेल को वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में 3,593 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है। सालाना आधार पर इसमें 168% की बढ़ोतरी हुई है। शाश्वत शर्मा को एयरटेल का नया MD और CEO बनाया गया है। वहीं स्विगी का IPO 6 नवंबर को ओपन हो सकता है। कंपनी ने इसके लिए 371 रुपए से 390 रुपए प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है।कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट, जिन पर रहेगी नजर…शेयर बाजार में आज तेजी देखने को मिल सकती है।मारुति सुजुकी के दूसरी तिमाही के नतीजे आएंगे।पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें…1. एयरटेल को दूसरी तिमाही में ₹3,593 करोड़ का मुनाफा: सालाना आधार पर यह 168% बढ़ा, शाश्वत शर्मा नए MD और CEO बनेटेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल को वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में 3,593 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है। सालाना आधार पर इसमें 168% की बढ़ोतरी हुई है। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 1,340 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था।जुलाई-सितंबर तिमाही में भारती एयरटेल का कॉसॉलिडेटेड ऑपरेशनल रेवेन्यू सालाना आधार पर 12% बढ़कर 41,473 करोड़ रुपए रहा। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 37,043 करोड़ रुपए रहा था।पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…2. स्विगी का IPO 6 नवंबर को ओपन हो सकता है: प्राइस बैंड- ₹371 से ₹390 रुपए; कंपनी इसके जरिए 11,700 करोड़ रुपए जुटाएगी​​​​​​​ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म स्विगी का इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) 6 नवंबर को ओपन हो सकता है। निवेशक इस इश्यू के लिए 8 नवंबर तक बोली लगा सकेंगे। कंपनी ने इसके लिए 371 रुपए से 390 रुपए प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है। ब्लूमबर्ग ने सूत्रों के हवाले से इस बात की जानकारी दी है।स्विगी इस इश्यू के जरिए 1.35 बिलियन डॉलर (करीब 11,700 करोड़ रुपए) जुटाने का प्लान कर रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इसके लिए 4,500 करोड़ रुपए के फ्रेश शेयर इश्यू करेगी। जबकि बाकी के 6,800 करोड़ रुपए के शेयर मौजूदा निवेशक ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए बेचेंगे।पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…3. खराब तिमाही नतीजे के बाद 8% गिरा इंडिगो का शेयर: इस साल 35% का रिटर्न दिया, Q2FY25 में कंपनी को ₹987 करोड़ का नुकसानवित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही के नतीजे के बाद लो-कॉस्ट एयरलाइन इंडिगो का संचालन करने वाली कंपनी इंटरग्लोब एविएशन के शेयर में 8% से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली। दिनभर के कारोबार के बाद शेयर 8.04% की गिरावट के साथ 4,015 रुपए पर बंद हुआ।दरअसल, वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में कंपनी को 986.77 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। एक साल पहले समान तिमाही (Q2FY24) में कंपनी को 188.9 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा (कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट) हुआ था।पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…4. दूसरी तिमाही में अडाणी पावर का मुनाफा 50% कम हुआ: ₹3,298 करोड़ रहा, रेवेन्यू 3% बढ़कर 13,339 करोड़ रुपए; एक साल में 66% चढ़ा शेयर​​​​​​​थर्मल पावर प्रोड्यूस करने वाली अडाणी ग्रुप की कंपनी अडाणी पावर को वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में 3,298 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा (कॉन्सोलिडेटेड नेट प्रॉफिट) हुआ है। सालाना आधार पर इसमें 50% की कमी आई है। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 6,594 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था।ऑपरेशनल रेवेन्यू की बात करें तो जुलाई-सितंबर तिमाही में यह 13,339 करोड़ रुपए रहा। सालाना आधार पर इसमें 3% की बढ़ोतरी हुई है। वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही में कंपनी ने 12,991 करोड़ रुपए का रेवेन्यू जनरेट किया था। वस्तुओं और सेवाओं को बेचने से हुई आय को रेवेन्यू या राजस्व कहा जाता है।पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…5. सुजलॉन एनर्जी का मुनाफा 96% बढ़कर ₹201 करोड़: जुलाई-सितंबर तिमाही में रेवेन्यू ₹2,093 करोड़ रहा; एक साल में 125% चढ़ा शेयरसुजलॉन एनर्जी को वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में 201 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा (कॉन्सोलिडेटेड नेट प्रॉफिट) हुआ है। सालाना आधार यह 96% बढ़ा है। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 102 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था।ऑपरेशनल रेवेन्यू की बात करें तो जुलाई-सितंबर तिमाही में यह 2,093 करोड़ रुपए रहा। सालाना आधार पर इसमें 47.70% की बढ़ोतरी हुई है। वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही में कंपनी ने 1,417 करोड़ का रेवेन्यू जनरेट किया था।पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…6. वारी एनर्जीज का शेयर 69.66% ऊपर ₹2550 पर लिस्ट: इश्यू प्राइस ₹1503 था, दीपक बिल्डर्स का शेयर 2.22% नीचे ₹198.50 पर लिस्ट​​​​​​​वारी एनर्जीज लिमिटेड और दीपक बिल्डर्स एंड इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड के शेयर आज (28 अक्टूबर) स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट हो गए हैं। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर वारी एनर्जीज का शेयर इश्यू प्राइस से 69.66% ऊपर ₹2550 पर लिस्ट हुआ।नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर शेयर इश्यू प्राइस से 67.53% ऊपर ₹2,518.00 पर लिस्ट हुआ। वारी एनर्जीज के IPO का इश्यू प्राइस ₹1503 प्रति शेयर था। दिनभर के कारोबार के बाद BSE पर शेयर 8.20% गिरकर 2341 रुपए पर बंद हुआ।पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…7. सुजुकी ने हायाबूसा की 1,056 गाड़ियां वापस बुलाईं: स्पोर्ट्स बाइक के थर्ड जनरेशन मॉडल में फ्रंट ब्रेक की परेशानी, फ्री में पार्ट्स रिप्लेस होंगेसुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने तकनीकी खराबी के कारण आज (28 अक्टूबर) अपनी सबसे पॉपुलर स्पोर्ट्स बाइक हायाबुसा को वापस बुलाया है। कंपनी ने बताया कि हायाबूसा के थर्ड जनरेशन मॉडल के फ्रंट ब्रेक में परेशानी के कारण रिकॉल जारी किया है।इस रिकॉल में 1,056 यूनिट्स शामिल हैं। यह मॉडल 2021 से भारतीय बाजार में बेचा जा रहा है और यह भारत में सबसे लोकप्रिय सुपरबाइक्स में से एक है। जापानी ऑटोमोबाइल कंपनी ने एक रेगुलेटरी फाइलिंग में इसकी जानकारी दी है। सुरपबाइक कावासाकी निंजा ZX-10R को टक्कर देती है।पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए…कल के शेयर मार्केट और सोने-चांदी का हाल जान लीजिए…पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की लेटे […]

  • bareillyonline.com wrote a new post 1 month ago

    Farming Scams: धोखाधड़ी से कैसे बचें और अपने डेटा को सुरक्षित रखेंआज के डिजिटल युग में ऑनलाइन धोखाधड़ी के कई रूप सामने आ रहे हैं। उनमें से एक है फार्मिंग स्कैम। य […]

  • bareillyonline.com wrote a new post 1 month ago

    Toyota And Suzuki Partnering to Launch Compact EV, Tata Motors, Fordजापान की ऑटोमोबाइल कंपनियों Toyota और Suzuki की एक कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक व्ह […]

  • bareillyonline.com wrote a new post 1 month ago

    Motorola Preparing to Launch G05 And G15, Prices leaked, Vivo, Samsung, Oppoबड़ी स्मार्टफोन कंपनियों में शामिल Motorola की जल्द G05 और G15 को लॉ […]

  • bareillyonline.com wrote a new post 1 month ago

    Suzlon Energy q2 Earning profit and revenue| all detail | सुजलॉन एनर्जी का मुनाफा 96% बढ़कर ₹201 करोड़: जुलाई-सितंबर तिमाही में रेवेन्यू ₹2,093 करोड़ रहा; एक साल में 125% चढ़ा शेयर मुंबईकुछ ही क्षण पहलेकॉपी लिंकसुजलॉन एनर्जी को वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में 201 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा (कॉन्सोलिडेटेड नेट प्रॉफिट) हुआ है। सालाना आधार यह 96% बढ़ा है। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 102 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था।ऑपरेशनल रेवेन्यू की बात करें तो जुलाई-सितंबर तिमाही में यह 2,093 करोड़ रुपए रहा। सालाना आधार पर इसमें 47.70% की बढ़ोतरी हुई है। वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही में कंपनी ने 1,417 करोड़ का रेवेन्यू जनरेट किया था।FY25 की दूसरी तिमाही में सुजलॉन एनर्जी का मुनाफा 96% बढ़ासालाना आधार परसुजलॉन एनर्जीFY25 (जुलाई-सितंबर)FY24 (जुलाई-सितंबर)चेंज (%)ऑपरेशनल रेवेन्यू₹2,093₹1,41747.71%अदर ऑपरेटिंग इनकम₹10₹4150%अदर इनकम₹18₹7157.14%टोटल इनकम₹2,121₹1,42948.43%टोटल खर्च₹1,920₹1,29148.72%टैक्स एक्सपेंस₹202₹10298%नेट प्रॉफिट₹201₹10297%तिमाही आधार परसुजलॉन एनर्जीFY25 (जुलाई-सितंबर)FY25 (अप्रैल-जून)चेंज (%)ऑपरेशनल रेवेन्यू₹2,093₹2,0163.82%अदर ऑपरेटिंग इनकम₹10₹667%अदर इनकम₹18₹23-21.74%टोटल इनकम₹2,121₹2,0443.77%टोटल खर्च₹1,920₹1,74210.22%टैक्स एक्सपेंस₹202₹302-33.11%नेट प्रॉफिट₹201₹302-33.44%नोट – आंकड़े करोड़ रुपए में…नोट: नतीजे कॉन्सोलिडेटेड हैं। स्टैंडअलोन का मतलब- एक यूनिट का प्रदर्शन स्टैंडअलोन फाइनेंशियल स्टेटमेंट (रिजल्ट) किसी इंडिविजु्अल कंपनी के वित्तीय प्रदर्शन, स्थिति और कैश फ्लो को बाताता है। इसमें उसकी सहायक कंपनियों के नतीजे शामिल नहीं होते हैं। कंपनियों के रिजल्ट दो भागों में आते हैं- स्टैंडअलोन और कॉन्सोलिडेटेड।आज सुजलॉन के शेयर में 5.22% की तेजी रही सुजलॉन एनर्जी के शेयर का आज यानी सोमवार (28 अक्टूबर) को 5.22% चढ़कर 70.99 रुपए के स्तर पर बंद हुआ। कंपनी का शेयर पिछले एक महीने में 11.32% गिरा है।जबकि पिछले छह महीने में 70.65%, एक साल में 125.01% और इस साल यानी 1 जनवरी से अब तक 84.39% का पॉजिटिव रिटर्न दिया है। कंपनी का मार्केट कैप 96,740 करोड़ रुपए है।सुजलॉन एनर्जी के शेयर का आज यानी सोमवार (28 अक्टूबर) को 5.2 […]

  • Load More
  • Trending
  • Comments
  • Latest

Welcome Back!

Login to your account below

Create New Account!

Fill the forms bellow to register

Retrieve your password

Please enter your username or email address to reset your password.

Add New Playlist