@bareillyonline-com 0 Subscribers Active 52 minutes ago
  • to avoid hacking turn on these settings of your whatsapp today Unsplashआजकल फ्रॉड के मामले काफी बढ़ गए है। मोबाइल हैकिंग के जरिए ठगी के नए-नए मामले आ रह […]

  • bareillyonline.com wrote a new post 4 weeks ago

    iQOO 13 price launched with 120W chagring 16gb ram 50mps 3 camera sale dealsiQOO 13 स्‍मार्टफोन को चीन में लॉन्‍च कर दिया गया है। कंपनी ने फोन क […]

  • bareillyonline.com wrote a new post 4 weeks ago

    Elon Musk ने खरीदा 35 मिलियन डॉलर का घर, अपने 11 बच्चों के रहने के लिए लिया आशियानाटेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने एक नई प्रॉपर्टी खरीदी है, जो उनके 11 बच्चों के लिए है। दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति द्वारा खरीदी गई ये प्रॉपर्टी कोई आम प्रॉपर्टी नहीं है। इसकी कीमत 35 मिलियन डॉलर है यानी 35 मिलियन डॉलर खर्च कर एलन मस्क ने अपने बच्चों और उनकी माताओं के लिए घर खरीदा है। एलन मस्क चाहते हैं कि उनके सभी 11 बच्चे अपनी मां के साथ एक ही छत के नीचे रह सके इसलिए उन्होंने ये घर खरीदा है। द न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, मस्क ने ऑस्टिन, टेक्सास, अमेरिका में 14,400 वर्ग फुट की एक विशाल हवेली को खरीदा है। इसके साथ ही बनी छह बेडरूम की एक संपत्ति खरीदी है। इसे खरीदने के लिए एलन मस्क ने कुल 35 मिलियन डॉलर का निवेश किया गया है। बता दें कि ये संपत्ति टस्कन से प्रेरित डिजायन की है। इस प्रॉपर्टी की खासियत है कि ये टेक्सास में मस्क के घर से सिर्फ 10 मिनट की दूरी पर बनी है। मस्क का मानना है कि उन्होंने ये प्रॉपर्टी इस उद्देश्य से खरीदी है कि उनके सभी बच्चों को एक दूसरे के साथ समय बीताने का मौका मिले। सभी बच्चे एक साथ समय भी व्यतीत कर सकें। वहीं एलन मस्क को भी बच्चों से मिलने में अधिक परेशानी ना हो। जानें मस्क के बच्चों के बारे मेंएलन मस्क का सबसे पहला बच्चा 2002 में हुआ था। अबतक उनके कुल 12 बच्चे हुए हैं, जिनमें से एक का निधन हो चुका है। महज 10 सप्ताह की उम्र में ही उनके एक बच्चे की मौत सिंड्रोम से हुई थी। बता दें कि एलन मस्क ने जस्टिन मस्क से शादी की थी। इसके बाद कपल ने तलाक लिया था। तलाक से पहले दोनों के पांच बच्चे हैं, जो आईवीएफ से हुए है। इसमें जुड़वाँ बच्चे ग्रिफ़िन और विवियन, उसके बाद तीन बच्चे सैक्सन, डेमियन और काई है। एलन मस्क ने जस्टिन से रिश्ता खत्म होने के बाद ब्रिटिश अभिनेत्री तलुलाह रिले से दो बार शादी की थी। इनका कोई बच्चा नहीं हुआ। इसके बाद 2020-2022 के दौरान एलन मस्क संगीतकार ग्रिम्स के साथ थे और उनके साथ ही फिर पिता भी बने। ग्रिम्स के साथ उनके तीन बच्चे है जो एक्स, वाई और ताऊ है। इस समय एलन मस्क का ग्रिम्स के साथ बच्चों को लेकर विवाद भी चल रहा है। वर्ष 2021 में एलन मस्क ने गुप्त रूप से जुड़वां बच्चों का स्वागत किया, जो उन्हें एक कार्यकारी के साथ हु […]

  • bareillyonline.com wrote a new post 4 weeks ago

    सीबीजी संयंत्र को लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री को कई पत्र लिखे, जमीनी स्तर पर कुछ नहीं हुआ: Puriचंडीगढ़ । केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि पंजाब को संपीड़ित बायोगैस (सीबीजी) और एथनॉल संयंत्र स्थापित करने के लिए नए निवेश मिलने चाहिए और उन्होंने इस बारे में मुख्यमंत्री भगवंत मान को कई बार पत्र लिखा है, लेकिन जमीनी स्तर पर कुछ नहीं हुआ। आप शासित पंजाब में कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर एक सवाल का जवाब देते हुए पुरी ने कहा कि अगर कानून-व्यवस्था ठीक नहीं है, तो मौजूदा उद्योग भी राज्य छोड़ देंगे। यहां रोजगार मेले के मौके पर मीडिया से बात करते हुए पुरी ने कहा कि पंजाब के उद्यमियों को राज्य में सीबीजी संयंत्र स्थापित करने के लिए प्रोत्साहित किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे दुख होता है कि देश में सीबीजी संयंत्र बढ़ रहे हैं, लेकिन यहां (पंजाब) सीबीजी संयंत्र चलाना मुश्किल हो रहा है। अगर सीबीजी संयंत्र चलता है, तो इससे किसानों को फायदा होगा। अगर एथनॉल संयंत्र लगाया जाता है, तो इससे किसानों को फायदा होगा क्योंकि वे बायोमास से चलते हैं।’’ उन्होंने दावा किया, ‘‘मैंने इस संबंध में (पंजाब) मुख्यमंत्री को कई पत्र लिखे, और मुझे हमेशा जवाब मिला कि वे ऐसा कर रहे हैं, लेकिन जमीन पर कुछ नहीं हुआ’’ उन्होंने कहा, ‘‘पंजाब को सीबीजी और एथनॉल संयंत्र लगाने के लिए ऊर्जा में नया निवेश मिलना चाहिए।’’ सीबीजी संयंत्र लगाने के खिलाफ कुछ गांवों में विरोध प्रदर्शन पर, पुरी ने कहा कि पंजाब में चल रहे संयंत्र बंद हो रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘यह बहुत दुखद स्थिति है।’’ दिल्ली में आप सरकार द्वारा यमुना प्रदूषण के लिए भाजपा को दोषी ठहराए जाने के सवाल का जवाब देते हुए पुरी ने अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली पार्टी पर कटाक्ष करते हुए कहा, ‘‘हम उन्हें याद दिलाते हैं कि दिल्ली में उनकी सरकार है, जिसे वे कभी-कभी भूल जाते हैं।’’ पराली जलाने के मुद्दे पर आरोप-प्रत्यारोप के सवाल पर पुरी ने कहा कि […]

  • bareillyonline.com wrote a new post 4 weeks ago

    केंद्र ने Punjab में 60.63 लाख टन धान खरीदा, किसानों को किया 12,200 करोड़ रुपये का भुगताननयी दिल्ली । केंद्र ने कहा कि उसने पंजाब में अबतक 60.63 लाख टन धान खरीदा है और 28 अक्टूबर तक राज्य के किसानों को 12,200 करोड़ रुपये का भुगतान किया है। केंद्रीय खाद्य मंत्रालय ने बयान में कहा, ‘‘28 अक्टूबर 2024 तक, मंडियों में कुल 65.75 लाख टन धान की आवक हुई है, जिसमें से 60.63 लाख टन राज्य एजेंसियों और भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) द्वारा खरीदा गया है।’’ इसमें कहा गया है कि पंजाब के किसानों को 28 अक्टूबर तक सीधे बैंक खातों में 12,200 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं। खरीफ विपणन सत्र (केएमएस) 2024-25 में धान की खरीद एक अक्टूबर, 2024 को शुरू हुई और धान की सुचारू खरीद के लिए पूरे पंजाब में 1,000 अस्थायी यार्ड सहित 2,927 नामित मंडियां खोली गई हैं। केंद्र ने इस आगामी केएमएस 2024-25 के लिए 185 लाख टन का अनुमानित लक्ष्य तय किया है। धान की खरीद 2,320 रुपये प्रति क्विंटल के एमएसपी (न्यूनतम समर्थन मूल्य) पर की जा रही है, जैसा कि केएमएस 2024-25 के लिए ग्रेड ए धान के लिए केंद्र द्वारा तय किया गया है। राज्य में अबतक कुल धान की खरीद 14,066 करोड़ रुपये की हुई है और इससे 3,51,906 किसान लाभान्वित हुए हैं। इसके अलावा, 4,145 मिल मालिकों ने धान की छिलका उतारने के लिए आवेदन किया है और वे मंडियों से धान उठा रहे हैं। केंद्र ने कहा, ‘‘इसलिए, राज्य नवंबर के अंत तक 185 लाख टन धान का लक्ष्य हासिल करने […]

  • bareillyonline.com wrote a new post 4 weeks ago

    Adani Enterprises Q2 Results 2024 Update; Net Loss, Revenue And Share Price | तिमाही नतीजों के बाद अडाणी एंटरप्राइजेज का शेयर 4% चढ़ा: एक साल में 30% का रिटर्न दिया, Q2FY25 में कंपनी का मुनाफा आठ गुना बढ़ा Hindi NewsBusinessAdani Enterprises Q2 Results 2024 Update; Net Loss, Revenue And Share Priceमुंबई17 मिनट पहलेकॉपी लिंकवित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही के नतीजे के बाद अडाणी एंटरप्राइजेज के शेयर में आज यानी बुधवार (30 अक्टूबर) को 4% से ज्यादा की तेजी देखने को मिल रही है। कंपनी का शेयर 123 रुपए की तेजी के साथ 2,972 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा है।दरअसल, जुलाई-सितंबर तिमाही में अडाणी एंटरप्राइजेज का मुनाफा सालाना आधार पर लगभग आठ गुना बढ़कर 1,742 करोड़ रुपए रहा। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 228 करोड़ रुपए था।अडाणी एंटरप्राइजेज का रेवेन्यू 16% बढ़कर 22,608 करोड़ वहीं अडाणी एंटरप्राइजेज की दूसरी तिमाही में आय (रेवेन्यू) 16% बढ़कर 22,608 करोड़ हो गई है। एक साल पहले की समान तिमाही में रेवेन्यू 19,546 करोड़ रुपए था। कंपनी ने 29 अक्टूबर को वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं।अडाणी एंटरप्राइजेज का शेयर एक साल में करीब 30% चढ़ा रिजल्ट आने के बाद अडाणी एंटरप्राइजेज के शेयर में कल (मंगलवार, 29 अक्टूबर) 1.55% बढ़कर 2842 रुपए पर बंद हुआ। शेयर में लगातार दूसरे दिन तेजी है और यह 4.61% तेजी के साथ 2,980 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा है।एक महीने में अडाणी का शेयर 4.97% और पिछले छह महीने में 2.45% गिरा है। वहीं, इस साल यानी 1 जनवरी अब तक शेयर में 2.15% और एक साल में 29.62% चढ़ा है। ​​​​​​इसके साथ ही कंपनी का मार्केट कैप भी 3.44 लाख करोड़ रुपए हो गया है।तिमाही नतीजों के बाद अडाणी इंटरप्राइजेज का शेयर आज (30 अक्टूबर) दोपहर 1:26 बजे 4.30% तेजी के साथ 2971 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा है।NCD के जरिए 2,000 करोड़ रुपए जुटाएगी कंपनी कंपनी ने नॉन-कनवर्टिबल डिबेंचर यानी NCD जारी करके 2,000 करोड़ रुपए जुटाने का भी फैसला किया है। NCD पब्लिक इश्यू के माध्यम से एक या अधिक किश्तों में जारी किए जाएंगे।इससे पहले, अक्टूबर 2024 में, अडाणी एंटरप्राइजेज ने QIP के माध्यम से संस्थागत निवेशकों से 4,200 करोड़ रुपए जुटाए थे, जिसमें क्वांट म्यूचुअल फंड सबसे बड़ा निवेशक बनकर उभरा था।अडाणी विल्मर के साथ ड्राफ्ट स्कीम ऑफ अरेंजमेंट वापस लिया अडाणी एंटरप्राइजेज के बोर्ड ने अडाणी विल्मर के साथ ड्राफ्ट स्कीम ऑफ अरेंजमेंट को वापस लेने का फैसला किया है, जिसे अगस्त 2024 में मंजूरी दी गई थी। अडाणी विल्मर को मिनिमम पब्लिक शेयरहोल्डिंग के नियमों को पूरा करना होगा जिस वजह से ये फैसला लिया गया है।1988 में अडाणी एंटरप्राइजेज की स्थापना हुई थी अडाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड अडाणी ग्रुप की कंपनियों का एक हिस्सा है। 1988 में गौतम अडाणी ने एंटरप्राजेज की स्थापना की थी। कंपनी के चेयरमैन गौतम अडाणी, मैनेजिंग डायरेक्टर राजेश अडाणी और CEO विनय प्रकाश हैं।कंपनी एनर्जी और इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स पर काम करती है। अडाणी एंटरप्राइजेज देश का सबसे बड़ा बिजनेस इनक्यूबेटर है। यह कंपनी एनर्जी एंड यूटिलिटी, ट्रांसपोर्टेशन एंड लॉजिस्टिक्स, कंज्यूमर गुड्स और प्राइमरी इंडस्ट्री के क्षेत्र में काम करती है।कारोबार से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें…मारुति-सुजुकी का मुनाफा सालाना आधार पर 17% घटा:दूसरी तिमाही में ₹3,069 करोड़ का फायदा, पिछले साल Q2 में ₹3717 करोड़ था; शेयर 6% गिरामारुति सुजुकी को वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में 3,069 करोड़ रुपए का मुनाफा (स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट) हुआ है। सालाना आधार पर (YoY) इसमें 17% की कमी आई है। एक साल पहले की जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी को 3717 करोड़ […]

  • bareillyonline.com wrote a new post 4 weeks ago

    सोने की रिकॉर्ड कीमतों ने धनतेरस की बिक्री को फीका किया, कारोबार में 10 प्रतिशत गिरावट संभवनयी दिल्ली । सोने की कीमतों में 33 प्रतिशत की तीव्र वार्षिक वृद्धि के कारण धनतेरस पर सोने की बिक्री में मात्रा के लिहाज से सालाना आधार पर 10 प्रतिशत की गिरावट आने का अनुमान है। उद्योग के जानकारों ने यह बात कही है। चूंकि हिंदू कैलेंडर में कीमती धातुओं से लेकर बर्तनों तक की वस्तुओं की खरीदारी के लिए सबसे शुभ दिन धनतेरस बुधवार को दोपहर 1.11 बजे तक दो दिन मनाया जाना है, इसलिए सर्राफा कारोबारियों को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों स्टोर्स में अधिक ग्राहकों की उम्मीद है। राष्ट्रीय राजधानी में सोने की कीमतें 33 प्रतिशत बढ़कर 81,400 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई हैं, जबकि पिछले साल धनतेरस पर यह 61,200 रुपये थी। पिछले साल धनतेरस 11 नवंबर को मनाया गया था। मंगलवार को चांदी की कीमतें 35 प्रतिशत बढ़कर 99,700 रुपये प्रति किलोग्राम हो गईं, जबकि पिछले साल धनतेरस के दिन यह 74,000 रुपये थी। अखिल भारतीय रत्न एवं आभूषण घरेलू परिषद के अध्यक्ष संयम मेहरा ने कहा, ‘‘सोने की ऊंची कीमतों के बावजूद खरीदारी का रुझान अच्छा है। मात्रा के लिहाज से, हम पिछले साल की तुलना में 10 प्रतिशत कमी रहने की उम्मीद कर रहे हैं, जबकि मूल्य के लिहाज से यह 20 प्रतिशत अधिक होगा।’’ रिसाइकिल किए गए आभूषणों की बिक्री भी अच्छी रही। उन्होंने बताया कि 2, 3, 4, 5 और 8 ग्राम के सोने के सिक्के और चेन, झुमके और कंगन जैसे हल्के वजन के आभूषण अधिक बिक रहे हैं। मेहरा ने कहा कि धनतेरस का त्योहार बुधवार दोपहर तक है, इसल […]

  • bareillyonline.com wrote a new post 4 weeks ago

    पेट्रोलियम कंपनियों ने पेट्रोल पंप डीलर का कमीशन बढ़ाया, ईंधन के दाम में बदलाव नहींनयी दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र के खुदरा ईंधन विक्रेताओं ने पेट्रोल पंप डीलर को दिये जाने वाला कमीशन बढ़ा दिया। हालांकि, इससे खुदरा पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं होगा। वास्तव में, राज्य के भीतर माल ढुलाई को युक्तिसंगत बनाने के कारण ओडिशा, छत्तीसगढ़ और हिमाचल प्रदेश जैसे राज्यों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें घटेंगी। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘लंबित मामले के समाधान के बाद इंडियन ऑयल को डीलर मार्जिन में संशोधन की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। यह संशोधन 30 अक्टूबर, 2024 से प्रभावी होगा। इससे उत्पादों के खुदरा बिक्री मूल्य पर कोई अतिरिक्त प्रभाव नहीं पड़ेगा।’’ डीलर कमीशन बिक्री और स्थान के अनुसार अलग-अलग होगा। हालांकि, इस बारे में विस्तृत ब्योरा फिलहाल उपलब्ध नहीं हो पाया है। वर्तमान में, डीलरों को पेट्रोल पर कमीशन के रूप में 1,868.14 रुपये प्रति किलोलीटर के साथ बिल किये गये मूल्य का 0.875 प्रतिशत भुगतान किया जाता है। डीजल पर यह 1389.35 रुपये प्रति किलोलीटर है। साथ ही बिल योग्य मूल्य का 0.28 प्रतिशत कमीशन मिलता है। इसमें कहा गया है कि इससे ग्राहक सेवा मानकों और पेट्रोल पंप पर कार्यरत कर्मचारियों को लाभ होगा। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) ने कहा, ‘‘इसके अलावा…देश भर में निरंतर आधार पर किफायती पेट्रोल और डीजल उपलब्ध कराने का हमारा प्रयास सफल हुआ है। इंडियन ऑयल ने राज्य के भीतर माल ढुलाई की लागत को तर्कसंगत बनाने का काम किया है, जिससे राज्य के भीतर विभिन्न बाजारों में खुदरा बिक्री मूल्य में अंतर कम होगा। इसमें वे भौगोलिक क्षेत्र शामिल नहीं हैं जहां आदर्श आचार संहिता लागू है। ’’ केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने राज्य के भीतर माल ढुलाई को तर्कसंगत बनाने के कदम का स्वागत करते हुए कहा कि इससे दूरदराज के स्थानों (तेल विपणन कंपनियों के पेट्रोल और डीजल डिपो से दूर) पर स्थित उपभोक्ताओं को लाभ होगा। इसके परिणामस्वरूप देश के कई भागों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कमी आएगी। (चुनाव वाले राज्यों और निर्वाचन क्षेत्रों में निर्णय बाद में लागू किया जाएगा)।’’ उन्होंने ‘एक्स’ पर ओडिशा के मलकानगिरी में कुनानपल्ली और कालीमेला का उदाहरण दिया। वहां पेट्रोल की कीमत क्रमशः 4.69 रुपये और 4.55 रुपये कम हो जाएगी और डीजल की दरों में क्रमशः 4.45 रुपये और 4.32 रुपये की कटौती होगी। इसी तरह छत्तीसगढ़ के सुकमा में पेट्रोल की कीमत 2.09 रुपये और डीजल की कीमत 2.02 रुपये कम हो जाएंगी. अरुणाचल प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और मिजोरम में भी कई जगहों पर कीमतों में कमी आएगी। उन्होंने कहा, ‘‘डीलर कमीशन में बढ़ोतरी से पेट्रोल पंप पर ईंधन के लिए आने वाले लगभग सात करोड़ नागरिकों को बेहतर सेवाएं मिलेंगी…।’’ साथ ही पिछले सात साल से लंबित इस मांग के पूरा होने से पेट्रोल पंप डीलरों और देश भर के 83,000 से अधिक पेट्रोल पंप पर काम करने वाले लगभग 10 लाख […]

  • bareillyonline.com wrote a new post 4 weeks ago

    2024 maruti dzire is coming to create a stir on this day next monthमारुति सुजुकी इस साल मई में स्विफ्ट की नई पीढ़ी को लॉन्च करने के तुरंत […]

  • bareillyonline.com wrote a new post 4 weeks ago

    Gold Rate Today (30 October 2024); Sona Chandi Ka Bhav Aaj Ka Kya Hai | Business News | सोना ₹79,000 के पार, एक दिन में 936 रुपए बढ़ा: चांदी में भी करीब ₹500 की तेजी, यह 98,340 रुपए किलो बिक रही Hindi NewsBusinessGold Rate Today (30 October 2024); Sona Chandi Ka Bhav Aaj Ka Kya Hai | Business Newsनई दिल्ली22 मिनट पहलेकॉपी लिंकधनतेरस पर ऑल टाइम हाई बनाने के बाद छोटी दिवाली पर गोल्ड ने नया हाई बनाया है। आज यानी बुधवार (30 अक्टूबर) को 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत कल के दाम से 936 रुपए बढ़कर 79,681 रुपए पर पहुंच गया है। कल सोने की कीमत 78,745 रुपए थी।वहीं, चांदी की कीमत में भी 467 रुपए की तेजी है और यह 98,340 रुपए प्रति किलो की कीमत पर पहुंच गई है। इससे पहले चांदी 97,873 रुपए पर थी। इसी महीने 23 अक्टूबर को चांदी ने 99,151 रुपए का ऑल टाइम हाई बनाया था।4 महानगरों और भोपाल में सोने की कीमतदिल्ली : 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 74,550 रुपए और 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 81,310 रुपए है।मुंबई : 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 74,440 रुपए और 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 81,160 रुपए है।कोलकाता : 10 ग्राम 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 74,440 रुपए और 24 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 81,160 रुपए है।चेन्नई : 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 74,440 रुपए और 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 81,160 रुपए है।भोपाल : 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 74,450 रुपए और 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 81,210 रुपए है।अगले धनतेरस तक 87 हजार तक जा सकता है सोना HDFC सिक्योरिटीज के कमोडिटी और करेंसी हेड अनुज गुप्ता के अनुसार, जियोपॉलिटिकल टेंशन और फस्टिव सीजन शुरू होने से सोने को सपोर्ट मिल रहा है। इससे आने वाले दिनों में सोने-चांदी में बढ़त देखने को मिल सकती है। अगले घनतेरस तक सोना 87 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम तक जा सकता है।सर्टिफाइड गोल्ड ही खरीदें हमेशा ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) का हॉलमार्क लगा हुआ सर्टिफाइड गोल्ड ही खरीदें। सोने पर 6 अंकों का हॉलमार्क कोड रहता है। इसे हॉलमार्क यूनीक आइडेंटिफिकेशन नंबर यानी HUID कहते हैं। ये नंबर अल्फान्यूमेरिक यानी कुछ इस तरह होता है- AZ4524। हॉलमार्किंग के जरिए ये पता करना संभव है कि कोई सोना कितने कैरेट का है।ये खबर भी पढ़ें…धनतेरस आज, इस दिन सोने में निवेश शुभ: अगले साल तक ₹87 हजार तक जा सकता है गोल्ड, इसमें ₹1 से भी कर सकते हैं इन्वेस्टमेंटकल यानी 29 अक्टूबर को धनतेरस था। इस दिन सोने में निवेश शुभ माना जाता है। HDFC सिक्योरिटीज के कमोडिटी और करेंसी हेड अनुज गुप्ता के अनुसार सोना अगले धनतेरस तक 87 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम तक जा सकता है।ऐसे में अगर आप सोने में निवेश का प्लान बना रहे हैं तो ये सही समय हो सकता है। आज धनतेरस के अवसर पर हम आपको सोने में निवेश के 4 तरीकों के बारे में बता रहे हैं। खास बात ये है कि आप 1 रुपए से भी निवेश शुरू कर सकते है […]

  • bareillyonline.com wrote a new post 4 weeks ago

    RBI brought back 102 tonnes of gold from Britain | ब्रिटेन से 102 टन सोना वापस लाया RBI: अभी रिजर्व बैंक के पास 855 टन सोने का भंडार, इसमें से 510 टन देश में सुरक्षित नई दिल्ली21 मिनट पहलेकॉपी लिंकधनतेरस पर, भारतीय रिजर्व बैंक ने बताया कि उसने लंदन में बैंक ऑफ इंग्लैंड के वॉल्ट से 102 टन सोना देश के भीतर सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया है।विदेशी मुद्रा भंडार के प्रबंधन पर नई रिपोर्ट से पता चला है कि सितंबर के अंत में, RBI के पास मौजूद 855 टन सोने में से 510.5 टन देश में सुरक्षित स्थान पर रखा गया है।214 टन सोना सितंबर 2022 के बाद से देश में लाया गयासितंबर 2022 के बाद से, 214 टन सोना देश में लाया जा चुका है। सरकार दुनिया भर में बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव के बीच सोने को सुरक्षित रखना चाहती है। सरकार में कई लोग मानते हैं कि घर में सोना रखना ज्यादा सेफ है।मई में भी भारत लाया गया था 100 टन सोनाइससे पहले 31 मई को, एक रिपोर्ट में कहा गया था कि यूके से 100 टन सोना भारत लाया गया है। 1990 के दशक की शुरुआत में भारत की आर्थिक स्थिति कमजोर हो गई थी और उसे सोना गिरवी रखना पड़ा था। यह पहली बार था, जब इतना अधिक सोना भारत में वापस आया था।पिछली बार की तरह, आरबीआई और सरकार ने सोने को देश में लाने के लिए स्पेशल एयरक्राफ्ट और सिक्योरिटी अरेंजमेंट के साथ एक सीक्रेट मिशन चलाया। सोने के सुरक्षित रखने के लिए इस बात को ध्यान में रखा गया कि किसी भी तरह की कोई जानकारी लीक न हो।भारत का करीब 324 टन सोना बैंक ऑफ इंग्लैंड मेंअब, 324 टन सोना बैंक ऑफ इंग्लैंड और बैंक फॉर इंटरनेशनल सेटलमेंट्स की सेफ कस्टडी में रखा गया है। बैंक ऑफ इंग्लैंड में कई देश अपना सोना रखते हैं। ये न्यूयॉर्क फेडरल रिजर्व के बाद दूसरा सबसे बड़ा गोल्ड कस्टोडियन है।1697 में बनाया गया था यूके का बुलियन वेयरहाउस”बुलियन वेयरहाउस” – 1697 में बनाया गया था और बाद में ब्राजील से ऑस्ट्रेलिया और कैलिफोर्निया से दक्षिण अफ्रीका के सोने को स्टोर करने के लिए इसका विस्तार किया गया। इसमें लगभग 4 लाख गोल्ड बार हैं। सितंबर में, इन तिजोरियों में लगभग 5,350 टन स […]

  • bareillyonline.com wrote a new post 4 weeks ago

    Godavari Biorefineries IPO listing and issue | details | गोदावरी बायोरिफाइनरीज 12.5% नीचे ₹308 पर लिस्ट: इश्यू प्राइस ₹352 था, टोटल 1.83 गुना सब्सक्राइब हुआ था मुंबई2 घंटे पहलेकॉपी लिंकगोदावरी बायोरिफाइनरीज का शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर इश्यू प्राइस से 12.5% नीचे 308 रुपए पर लिस्ट हुआ। जबकि, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर 11.78% डाउन 310.55 रुपए पर लिस्ट हुआ।इस इश्यू के लिए कंनपी ने 352 रुपए का प्राइस बैंड तय था। बोली लगाने के आखिरी दिन तक यह टोटल 1.83 गुना सब्सक्राइब हुआ था।₹554.75 करोड़ का था गोदावरी बायोरिफाइनरीज का इश्यूगोदावरी बायोरिफाइनरीज का ये इश्यू टोटल 554.75 करोड़ रुपए का था। इसके लिए कंपनी ने 325 करोड़ रुपए के 92,32,955 फ्रेश शेयर इश्यू किए। जबकि, कंपनी के मौजूदा निवेशक ऑफर फॉर सेल यानी OFS के जरिए 229.75 करोड़ रुपए के 6,526,983 शेयर बेचे।कंपनी ने इश्यू का 50% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए, करीब 35% हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स के लिए और बाकी का 15% हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) के लिए रिजर्व रखा था।1956 में स्थापित हुई गोदावरी बॉयोरिफाइनरीज लिमिटेड साल 1956 में स्थापित हुई गोदावरी बॉयोरिफाइनरीज एथेनॉल के केमिकल्स बनाती है। जून 2024 तक के डेटा के मुताबिक, कंपनी की एथेनॉल बनाने की प्रतिदिन क्षमता 570 किलोलीटर है। कंपनी के प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में बॉयो-बेस्ड केमिकल्स, शुगर, अलग-अलग प्रकार के एथेनॉल, पावर शामिल हैं।इनका इस्तेमाल फूड, बेवरेजेज, फार्मा,फ्लेवर्स और फ्रेगरेंसेज,पावर,फ्यूल, पर्सनल केयर और कॉस्मेटिक्सजैसी इंडस्ट्रीज में होता है। गोदावरी बॉयोरिफाइनरीज के दो मैनुफैक्चरिंग फैसिलिटीज और तीन आरएंडडी फैसिलिटीज हैं।IPO क्या होता है?जब कोई कंपनी पहली बार अपने शेयर्स को आम लोगों के लिए जारी करती है तो इसे इनीशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी IPO कहते हैं। कंपनी को कारोबार बढ़ाने के लिए पैसे की जरूरत होती है। ऐसे में कंपनी बाजार से कर्ज लेने के बजाय कुछ शेयर पब्लिक को बेचकर या नए शेयर इश्यू करके पैसा जुटाती है। इसी के लिए […]

  • bareillyonline.com wrote a new post 4 weeks ago

    Xiaomi SU7 Ultra electric sedan Launched in China Know Features PriceXiaomi ने आज अपनी नई इलेक्ट्रिक कार Xiaomi SU7 Ultra को पेश कर दिया है। […]

  • Load More
  • Trending
  • Comments
  • Latest

Welcome Back!

Login to your account below

Create New Account!

Fill the forms bellow to register

Retrieve your password

Please enter your username or email address to reset your password.

Add New Playlist