@bareillyonline-com 0 Subscribers Active 4 hours, 55 minutes ago
  • Padma Shri economist Dr Bibek Debroy passed away | पद्मश्री अर्थशास्त्री डॉ. बिबेक देबरॉय का निधन: PM मोदी की आर्थिक सलाहकार परिषद के अध्यक्ष थे; सभी पुराणों का अंग्रेजी में अनुवाद किया नई दिल्ली3 घंटे पहलेकॉपी लिंकअर्थशास्त्री और प्रधानमंत्री मोदी की आर्थिक सलाहकार परिषद के अध्यक्ष डॉ. बिबेक देबरॉय का शुक्रवार काे निधन हो गया। वे 69 साल के थे।एम्स दिल्ली की ओर से जारी बयान में कहा गया उन्हें आंतों से जुड़ी बीमारी (इंटेस्टाइन इन्फेक्शन) था। सुबह करीब 7 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली।पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित देबरॉय नीति आयोग के सदस्य रह चुके हैं। उन्होंने नई पीढ़ी के लिए सभी पुराणों का अंग्रेजी में आसान अनुवाद लिखा था।डॉ. देबरॉय की प्रारंभिक शिक्षा कोलकाता के नरेन्द्रपुर में रामकृष्ण मिशन स्कूल में हुई। इसके बाद उच्च शिक्षा उन्होंने कोलकाता के प्रेसीडेंसी कॉलेज, दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स और कैम्ब्रिज के ट्रिनिटी कॉलेज से पूरी की।PM ने X पर लिखा- देबरॉय ने भारत के बौद्धिक परिदृश्य पर एक अमिट छाप छोड़ीप्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा- डॉ. बिबेक देबरॉय जी एक प्रखर विद्वान थे। वे अर्थशास्त्र, इतिहास, संस्कृति, राजनीति, अध्यात्म और अन्य विविध क्षेत्रों में पारंगत थे। अपने कार्यों के माध्यम से उन्होंने भारत के बौद्धिक परिदृश्य पर एक अमिट छाप छोड़ी। सार्वजनिक नीति में अपने योगदान के अलावा उन्हें हमारे प्राचीन ग्रंथों पर काम करने और उन्हें युवाओं के लिए सुलभ बनाने में भी आनंद आता था।जयराम रमेश बोले- देबरॉय के पास स्पेशल स्किल थी जयराम रमेश ने कहा कि बिबेक देबरॉय बेहतरीन अर्थशास्त्री थे। उन्होंने भारतीय अर्थव्यवस्था के विभिन्न पहलुओं पर काम किया। उनके पास स्पेशल स्किल थी, जिससे उनके लिखे आर्टिकल और किताबों से मुश्किल इकोनॉमिक मुद्दों को लोग आसानी से समझ लेते थे।जयराम रमेश ने लिखा कि देबरॉय को संस्कृत के सच्चे ज्ञाता के रूप में याद किया जाएगा। उनके ट्रांसलेशंस में महाभारत के 10 खंड, रामायण के 3 खंड और भागवत पुराण के 3 खंड शामिल हैं। उन्होंने भगवद्गीता और हरिवंश का भी ट्रांसलेशन किया।जयराम रमेश ने कहा, ‘मैं बिबेक देबरॉय को लगभग चार दशकों से जानता था। हम सभी तरह के विषयों पर बातचीत करते थे। हाल ही में, मैंने उन्हें दो किताबें भेजी थीं, जिनके बारे में मुझे पता था कि वे उन्हें पसंद करेंगे। उन्हें हमेशा याद किया जाएगा।’देबरॉय का एकेडमिक कैरियर 1979 से शुरू हुआदेबरॉय ने 1979 से 1984 तक कोलकाता के प्रेसिडेंसी कॉलेज में अपना एकेडमिक कैरियर शुरू किया। इसके बाद उन्होंने पुणे में गोखले इंस्टीट्यूट ऑफ पॉलिटिक्स एंड इकोनॉमिक्स जॉइन किया, जहां उन्होंने 1987 तक काम किया।इसके बाद 1987 से 1993 तक उन्होंने दिल्ली में इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेन ट्रेड में जिम्मेदारी संभाली। 1993 में देबरॉय वित्त मंत्रालय और यूनाइटेड नेशंस डेवलपमेंट प्रोग्राम के एक प्रोजेक्ट के निदेशक बने। यह प्रोजेक्ट भारत के कानूनी सुधारों पर फोकस्ड था। वे 1998 तक निदेशक थे।1994 से 1995 तक उन्होंने इकॉनोमिक अफेयर्स, 1995 से 1996 तक नेशनल काउंसिल ऑफ एप्लाइड इकोनॉमिक रिसर्च और 1997 से 2005 तक उन्होंने राजीव गांधी इंस्टीट्यूट फॉर कंटेम्पररी स्टडीज में काम किया।इसके बाद 2005 से 2006 तक उन्होंने पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री में जिम्मेदारी संभाली, फिर 2007 से 2015 तक सेंटर फॉर पॉलिसी रिसर्च में काम किया।बिबेक देबरॉय के एक आर्टिकल पर विवाद हुआ था बिबेक देबरॉय ने न्यूज वेबसाइट द मिंट में 14 अगस्त 2023 को संविधान बदलने को लेकर एक आर्टिकल लिखा था। इस पर JDU ने कहा था कि RSS के कहने पर देबरॉय ने यह आर्टिकल लिखा था।देबरॉय ने अपने आर्टिकल लिखा था कि हमारा मौजूदा संविधान काफी हद तक साल 1935 के भारत सरकार अधिनियम पर आधारित है। 2002 में संविधान के कामकाज की समीक्षा के लिए गठित एक आयोग ने रिपोर्ट सबमिट की थी, लेकिन यह आधा-अधूरा प्रयास था। हमें पहले सिद्धांतों से शुरुआत करनी चाहिए, जैसा कि संविधान सभा की बहस में हुआ था।देबरॉय ने आर्टिकल में आगे लिखा- साल 2047 के लिए भारत को किस संविधान की जरूरत है? संविधान में कुछ संशोधनों से काम नहीं चलेगा। अब हमें ड्रॉइंग बोर्ड पर वापस जाना चाहिए और पहले सिद्धांतों से शुरू करना चाहिए। इस पर बात करनी चाहिए कि संविधान की प्रस्तावना में समाजवादी, धर्मनिरपेक्ष, लोकतांत्रिक, न्याय, स्वतंत्रता और समानता जैसे शब्दों का अब क्या मतलब है। हमें लोगों को, खुद को एक नया संविधान देन […]

  • Apple will open 4 more flagship stores in India | भारत में 4 और फ्लैगशिप स्टोर खोलेगा एपल: अभी मुंबई और दिल्ली में एक-एक स्टोर, एपल ने भारत में रेवेन्यू का रिकॉर्ड बनाया मुंबई30 मिनट पहलेकॉपी लिंककंपनी के CEO टिम कुक ने तिमाही नतीजों के दौरान 4 नए स्टोर भारत में खोलने की घोषणा की।एपल आने वाले महीनों में भारत में चार और फ्लैगशिप स्टोर खोलेगा। अभी मुंबई और दिल्ली में एपल का एक-एक स्टोर है। कंपनी के CEO टिम कुक ने तिमाही नतीजों के दौरान इसकी घोषणा की। आईफोन की बढ़ी सेल्स के कारण कंपनी ने ये फैसला लिया है।टिम कुक ने कहा- आईफोन की बिक्री हर क्षेत्र में बढ़ी है, जिसने विश्व स्तर पर नए रिकॉर्ड स्थापित किए हैं। भारत में भी रिकॉर्ड हाई रेवेन्यू दर्ज किया गया है।कुक ने बताया कि एपल ने सितंबर तिमाही में ग्लोबली 94.9 बिलियन डॉलर रेवेन्यू दर्ज किया, जो पिछले साल से 6% ज्यादा है। अकेले आईफोन रेवेन्यू में 6% की बढ़ोतरी हुई है।भारत में एपल के अभी 2 स्टोरएपल ने 18 अप्रैल 2023 को मुंबई में ‘एपल BKC’ और 20 अप्रैल को दिल्ली में ‘एपल साकेत’ स्टोर ओपन किया था। एपल के CEO टिम कुक ने इन दोनों स्टोर्स की ओपनिंग की थी।आईपैड के रेवेन्यू में 8% की बढ़ोतरीचीफ फाइनेंशियल ऑफिसर लुका मेस्त्री ने कहा कि आईफोन के अलावा, कंपनी के आईपैड ने भी भारत में रेवेन्यू रिकॉर्ड बनाया है। वैश्विक स्तर पर इसमें साल-दर-साल 8% की बढ़ोतरी हुई है।लुका ने कहा- विकसित बाजारों में बढ़ोतरी के अलावा, हमने मेक्सिको, ब्राजील, मध्य पूर्व, भारत और दक्षिण एशिया में डबल डिजिट ग्रोथ के साथ कई उभरते बाजारों में मजबूत प्रदर्शन देखा।एपल ने तेजी से छोटे शहरों में विस्तार कियासीनियर रिसर्च एनेलिस्ट प्राचीर सिंह ने कहा, एपल ने तेजी से छोटे शहरों में विस्तार किया है। उपभोक्ता तेजी से प्रीमियम स्मार्टफोन में निवेश कर रहे हैं। एपल ने अपनी एस्पिरेशनल इमेज के कारण प्रीमियम बायर्स के लिए टॉप चॉइस बना हुआ है।भारत के स्मार्टफोन बाजार का 22% हिस्सा एपल के पासकाउंटरपॉइंट रिसर्च के अनुसार, एपल के पास अब वैल्यू के हिसाब से भारत के स्मार्टफोन बाजार का 22% हिस्सा है, जो सैमसंग के बाद दूसरे स्थान पर है। त्योहारी सीजन से पहले iPhone 16 के लॉन्च ने एपल की पोजीशन को बूस्ट किया है।छह महीनों में भारत से 6 बिलियन डॉलर के आईफोन एक्सपोर्टबीते दिनों ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट में बताया गया था कि एपल ने अप्रैल से सितंबर के बीच छह महीनों में भारत से 6 बिलियन डॉलर (करीब 50,454 करोड़ रुपए) के ‘मेड इन इंडिया’ आइफोन का एक्सपोर्ट किया है।यह पिछले साल की इसी अवधि के मुकाबले एक तिहाई (33%) ज्यादा है। मौजूदा वित्त वर्ष (2024-25) के पूरा होने तक एक्सपोर्ट का आंकड़ा 10 बिलियन डॉलर (करीब 84,086 करोड़ र […]

  • Advance booking of train tickets now up to 60 days in advance | ट्रेन टिकट की एडवांस बुकिंग अब 60 दिन पहले तक: दिवाली के बाद कॉमर्शियल गैस सिलेंडर 62 रुपए तक महंगा, नवंबर में 5 बड़े बदलाव नई दिल्ली3 मिनट पहलेकॉपी लिंकआज यानी 1 नवंबर 2024 से रेलवे टिकट की एडवांस बुकिंग अब 60 दिन पहले तक कर सकेंगे। पहले ये सुविधा 120 दिन पहले तक थी। वहीं, 19 किलो वाला कॉमर्शियल गैस सिलेंडर 62 रुपए महंगा हो गया है। दिल्ली में अब ये 1802 रुपए का मिलेगा।इसके अलावा मेसेज ट्रेसिबीलिटी नियम के तहत टेलीकॉम कंपनियां संदिग्ध या फर्जी नंबरों की पहचान करके उन्हें तुरंत ब्लॉक करेंगी, जिससे ये नंबर यूजर्स तक मेसेज नहीं पहुंचा पाएंगे। इससे यूजर्स को सुरक्षा मिलेगी।नवंबर महीने में होने वाले 5 बदलाव…1. कॉमर्शियल गैस सिलेंडर महंगा : 62 रुपए दाम बढ़े, घरेलू सिलेंडर की कीमतों में बदलाव नहींआज से 19 किलो वाला कॉमर्शियल सिलेंडर 62 रुपए तक महंगा हो गया है। दिल्ली में इसकी कीमत 62 रुपए बढ़कर ₹1802 हो गईं। पहले ये ₹1740 में मिल रहा था। कोलकाता में यह 61 रुपए बढ़कर ₹1911.50 में मिल रहा है, पहले इसके दाम ₹1850.50 थे।मुंबई में सिलेंडर 16.92.50 रुपए से 62 रुपए बढ़कर 1754.50 रुपए का हो गया है। चेन्नई में सिलेंडर 1964.50 रुपए का मिल रहा है। हालांकि, 14.2 KG वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। दिल्ली में यह ₹803 और मुंबई में ₹802.50 का मिल रहा है।2. रेलवे टिकट की एडवांस बुकिंग: अब 60 दिन पहले बुकिंग, पहले टाइम 120 दिन थाभारतीय रेलवे ने एडवांस टिकट बुकिंग के नियमों में बदलाव किया है। पहले टिकट बुकिंग यात्रा से 120 दिन पहले शुरू होती थी, अब इसे घटाकर 60 दिन कर दिया गया है। रेल मंत्रालय के मुताबिक, एडवांस ट्रेन टिकट बुकिंग के नए नियमों का पहले से बुक किए गए टिकटों पर कोई असर नहीं पड़ेगा। साथ ही, विदेशी पर्यटकों के लिए 365 दिनों की डेडलाइन में भी कोई बदलाव नहीं किया गया है।अभी टिकट बुकिंग IRCTC की वेबसाइट, एप और रेलवे के बुकिंग काउंटर्स से होती है। IRCTC से हर दिन 12.38 लाख टिकट बुक होते हैं। पूरी खबर यहां पढ़ें3. UPI लाइट की लिमिट बढ़ाई: एक बार में ₹​​​​​1000 रुपए ट्रांसफर हो सकेंगेआज से यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस लाइट (UPI Lite) यूजर्स ज्यादा पेमेंट कर पाएंगे। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने UPI लाइट की ट्रांजैक्शन लिमिट ₹500 से बढ़ाकर ₹1000 कर दी है। इसके साथ ही UPI लाइट वॉलेट की लिमिट भी ₹2000 से बढ़ाकर ₹5000 कर दी गई है। वहीं, फीचर फोन यूजर्स के लिए RBI ने UPI 123 की लिमिट को ₹5000 से बढ़ाकर ₹10,000 कर दिया गया है।इसके अलावा, आज से अगर आपका UPI लाइट बैलेंस एक तय सीमा से नीचे चला जाएगा, तो नए ऑटो टॉप-अप फीचर से UPI लाइट में फिर से पैसे ऐड हो जाएंगे। इससे मैनुअल टॉप-अप नहीं करना पड़ेगा और UPI लाइट की मदद से बिना रुके पेमेंट किया जा सकेगा।4. मेसेज ट्रेसेबीलिटी नियम लागू: फर्जी नंबरों की पहचान कर तुरंत ब्लॉक होंगेटेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) के स्पैम कॉल और मेसेज को लेकर नए नियम एक आज से लागू होंगे। मेसेज ट्रेसिबीलिटी नियम के तहत टेलीकॉम कंपनियां संदिग्ध या फर्जी नंबरों की पहचान करके उन्हें तुरंत ब्लॉक करेंगी, जिससे ये नंबर यूजर्स तक मेसेज नहीं पहुंचा पाएंगे। इससे यूजर्स को सुरक्षा मिलेगी। सरकार ने टेलीकॉम कंपनियों को 1 नवंबर से मैसेज ट्रैकिंग लागू करने का निर्देश दिए हैं।स्पैम कॉल या मैसेज क्या होते हैं? स्पैम कॉल या मैसेज किसी अनजान नंबर से लोगों को किए जाने वाले कॉल या मैसेज होते हैं। जिसमें लोगों को लोन लेने, क्रेडिट कार्ड लेने, लॉटरी लगने, किसी कंपनी की कोई सर्विस या सामान खरीदने का झांसा दिया जाता है। यह सभी कॉल या मैसेज आपकी अनुमति के बिना की जाती हैं।5. ATF 2,992 रुपए तक महंगा: हवाई सफर महंगा हो सकता है ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने महानगरों में एयर ट्रैफिक फ्यूल (ATF) की कीमतों को बढ़ाया है। इससे हवाई सफर महंगा हो सकता है। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली में ATF 2,941.5 रुपए महंगा होकर 90,538.72 रुपए प्रति किलोलीटर (1000 लीटर) हो गया है। वहीं, कोलकाता में ATF 2,781.99 रुपए महंगा होकर 93,392.79 रुपए प्रति किलोलीटर हो गया है।मुंबई में ATF 81,866.13 रुपए प्रति किलोलीटर मिल रहा था, ये अब 2,776.78 रुपए महंगा होकर 84,642.91 में मिलेगा। चेन्नई में ATF के दाम 2,992.67 रुपए बढ़े हैं। ये अब 93,957.10 रुपए प्रति किलोलीटर में मिल रहा है।पेट्रोल-डीजल के दाम में बदलाव नहीं: दिल्ली में पेट्रोल 94.72 रुपए लीटरपेट्रोल-डीजल की कीमतों में आज यानी 1 अक्टूबर को भी कोई बदलाव नहीं हुआ है। फिलहाल दिल्ली में पेट्रोल 94.72 रुपए लीटर है तो डीजल 87.62 रुपए लीटर के हिसाब से बिक रहा है। वहीं, मुंबई में पेट्रोल 103.44 रुपए और डीजल 89.97 रुपए प्रति लीटर […]

  • मध्यकालीन और आधुनिक भारतीय साहित्यमध्यकालीन और आधुनिक भारतीय साहित्य […]

  • सर्वोच्च न्यायालय द्वारा मेडिकल प्रवेश में दिव्यांगों के अधिकारों का विस्तारसर्वोच्च न्यायालय द्वारा मेडिकल प्रवेश में दिव्यांगों के अधिकारों का विस्तार […]

  • Business News Updates share market gold price| details | दिवाली के दिन सोना-चांदी और शेयर बाजार में गिरावट: चांदी 1,370 रुपए सस्ता हुआ, नवंबर में 13 दिन बंद रहेंगे बैंक नई दिल्ली1 घंटे पहलेकॉपी लिंककल की बड़ी खबर सोने-चांदी के दाम और शेयर बाजार से जुड़ी रही। कल यानी गुरुवार (31 अक्टूबर) को 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 24 रुपए कम होकर 79,557 रुपए पर आ गया। चांदी के भाव में 1,370 रुपए की गिरावट रही और यह 96,670 रुपए प्रति किलो के दाम पर पहुंच गया।दिवाली के दिन आज यानी 31 अक्टूबर को शेयर बाजार में गिरावट रही। सेंसेक्स 553 अंक गिरकर 79,389 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी में भी 135 अंक की गिरावट रही, ये 24,205 के स्तर पर बंद हुआ।कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट, जिन पर रहेगी नजर…शेयर बाजार में शाम 6 बजे दिवाली मुहूर्त ट्रेडिंग होगी।फॉरेन एक्सचेंज रिजर्व का डेटा जारी होगा।पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें…1. दिवाली पर सोने-चांदी में गिरावट: सोना ₹24 गिरकर ₹79,557 पर पहुंचा; चांदी ₹1,370 सस्ती होकर ₹96,670 प्रति किलो बिक रहीदिवाली पर सोने-चांदी के दाम में गिरावट देखने को मिली। गुरुवार (31 अक्टूबर) को 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 24 रुपए कम होकर 79,557 रुपए पर आ गया। एक दिन पहले सोने की कीमत 79,581 रुपए थी।वहीं, चांदी के भाव में 1,370 रुपए की गिरावट रही और यह 96,670 रुपए प्रति किलो के दाम पर बंद हुआ। इससे पहले चांदी 98,040 रुपए पर थी।पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…2. दिवाली के दिन शेयर बाजार में गिरावट रही: सेंसेक्स 553 अंक गिरकर 79,389 पर बंद, निफ्टी 135 अंक गिरा; IT शेयर्स सबसे ज्यादा टूटेदिवाली के दिन 31 अक्टूबर को शेयर बाजार में गिरावट रही। सेंसेक्स 553 अंक गिरकर 79,389 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी में भी 135 अंक की गिरावट रही, ये 24,205 के स्तर पर बंद हुआ।सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 22 में गिरावट और 8 में तेजी देखने को मिली। निफ्टी के 50 शेयरों में से 34 में गिरावट और 16 शेयरों में तेजी रही।पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…3. नवंबर में 13 दिन बंद रहेंगे बैंक: 4 रविवार और 2 शनिवार के अलावा अलग-अलग जगहों पर 7 दिन कामकाज नहीं होगानवंबर-2024 महीने में बैंकों में 13 दिन कामकाज नहीं होगा। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की ऑफिशियल बेवसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, देश के अलग-अलग राज्यों में त्योहारों की वजह से 7 दिन बैंकों में कामकाज नहीं होगा।इनमें दीपावली (लक्ष्मी पूजन), कुट महोत्सव, कन्नड़ राज्योत्सव, बलिपद्यामी, विक्रम संवत नव वर्ष, छठ पूजा और वांगाला फेस्टिवल जैसे प्रमुख त्यौहार शामिल हैं। इनके अलावा 4 रविवार और 2 शनिवार को भी बैंक बंद रहेंगे। यहां हम आपको नवंबर महीने की बैंक छुट्टियों के बारे में बता रहे हैं।पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए…कल के सोने-चांदी और शेयर मार्केट का हाल जान लीजिए…पेट्रोल-डीजल और गैस सिल […]

  • Diwali Muhurat trading today, sensex, nifty, bse, nse live updates | शेयर बाजार में आज होगी दिवाली मुहूर्त ट्रेडिंग: शाम 6-7 बजे तक स्पेशल सेशन होगा, पिछले साल 8 करोड़ लोगों ने निवेश किया था मुंबई3 मिनट पहलेकॉपी लिंकभारतीय शेयर मार्केट में दिवाली के मौके पर मुहूर्त ट्रेडिंग की परंपरा है। वैसे तो स्टॉक एक्सचेंज में इस दिन छुट्टी होती है, लेकिन छुट्टी के दिन भी इसे विशेष तौर पर शाम के समय सिर्फ एक घंटे के लिए खोला जाता है, जिसे मुहूर्त ट्रेडिंग कहते हैं।इस अवसर पर ही स्टॉक एक्सचेंज BSE और NSE पर 1 नवंबर 2024 यानी शुक्रवार को शाम 6 बजे से शाम 7 बजे तक एक घंटे का स्पेशल मुहूर्त ट्रेडिंग सेशन आयोजित किया जाएगा। मुहूर्त ट्रेडिंग पर प्री-ओपनिंग सेशन शाम 5.45 बजे से शाम 6 बजे तक होगा।मुहूर्त ट्रेडिंग के टाइम स्लॉट में इक्विटी, कमोडिटी डेरिवेटिव्स, करेंसी डेरिवेटिव्स, इक्विटी फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस, और सिक्योरिटीज लेंडिंग और बॉरोइंग (SLB) जैसे कई सेगमेंट में भी ट्रेडिंग होगी। BSE-NSE ने 20 अक्टूबर को अलग-अलग सर्कुलर में यह घोषणा की थी।कल शेयर बाजार में रही थी गिरावटदेश के कई शहरों में 31 अक्टूबर (गुरुवार) को दिवाली मनाई गई थी। हालांकि, कल बाजार की छुट्‌टी नहीं थी, तो इसमें कारोबार हुआ था। सेंसेक्स 553 अंक गिरकर 79,389 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी में भी 135 अंक की गिरावट रही, ये 24,205 के स्तर पर बंद हुआ था। आज शेयर बाजार में दिवाली की छुट्‌टी है, लेकिन इस अवसर पर हर बार की तरह मुहूर्त ट्रेडिंग के लिए बाजार 1 घंटे ओपन रहेगा।आम दिनों में बाजार सोमवार से शुक्रवार के बीच सुबह 9:00 बजे से दोपहर के 3:30 तक खुलता है। 9:00 बजे से लेकर 9:15 तक प्री मार्केट सेशन होता है। फिर दोपहर 3:30 तक नॉर्मल सेशन।पिछले साल 354 अंक बढ़कर बंद हुआ था बाजारपिछले साल मुहूर्त ट्रेडिंग सेशन में सेंसेक्स 354.77 अंक (0.55%) की तेजी के साथ 65,259.45 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी में भी 100.20 अंक की तेजी रही थी, ये 19,525.55 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं बीते 5 साल यानी 2019 से 2023 की बात करें तो शेयर बाजार हर बार बढ़कर बंद हुआ है। साल 2022 में सेंसेक्स 525 पॉइंट, 2021 में 295, 2020 में 195 और 2019 में 192 पॉइंट बढ़कर बंद हुआ था।मुहूर्त ट्रेडिंग की परंपरा करीब 68 साल पुरानीशेयर मार्केट में दिवाली पर मुहूर्त ट्रेडिंग की परंपरा करीब 68 साल पुरानी है। हिंदू कैलेंडर वर्ष के अनुसार, इस साल दिवाली के दिन से हिंदू विक्रम संवत वर्ष 2081 की शुरुआत हो रही है। पूरे भारत में इस उत्सव को धन, समृद्धि और सौभाग्य के स्वागत के लिए सबसे शुभ समय माना जाता है। ठीक इसी तरह इस मुहूर्त ट्रेडिंग के साथ भी ऐसी ही धारणा जुड़ी हुई है। शेयर बाजार के इन्वेस्टर्स इस दिन को निवेश की शुरुआत के लिए बेहद खास मानते हैं।मुहूर्त ट्रेडिंग को माना जाता है शुभहिंदू रीति-रिवाजों में मुहूर्त एक ऐसा समय होता है जब ग्रहों की चाल अनुकूल मानी जाती हैं। मुहूर्त में किसी भी काम को शुरू करने से उसका पॉजिटिव रिजल्ट सुनिश्चित होता है। इसीलिए दिवाली के शुभ मुहूर्त पर जब एक घंटे के लिए शेयर बाजार खुलता है तो हिंदू धर्म के कई लोग अपने इन्वेस्टमेंट की शुरुआत करते हैं। ज्यादातर लोग देवी लक्ष्मी के प्रतीक के रूप में स्टॉक खरीदना पसंद करते हैं। मान्यताओं के अनुसार, इस एक घंटे के दौरान ट्रेडिंग करने वाले लोगों के पास पूरे साल धन कमाने और समृद्धि प्राप्त करने का बेहतर मौका होता है।5 ऐसी बातें, जिनका ध्यान शेयर बाजार निवेशकों को रखना चाहिए…1. अनुशासन बनाए रखेंपोर्टफोलियो में नाटकीय रूप से बदलाव करते रहने से जोखिम बढ़ता है। ऐसी आदत लंबी अवधि के लक्ष्यों पर नकारात्मक असर डाल सकती है। बेहतर होगा कि बाजार में फौरी उतार-चढ़ाव को नजरअंदाज करें और अनुशासन बनाए रखें। यदि पोर्टफोलियो में बदलाव जरूरी लगे तो छोटे-छोटे बदलाव करें।2. निवेश को ट्रैक करते रहेंजब आप कई तरह के एसेट में निवेश करते हैं, तो हो सकता है कि सभी निवेश को नियमित रूप से ट्रैक नहीं कर रहे हों। ऐसे में बाजार का रुझान बदलने पर सटीक प्रतिक्रिया देना मुश्किल हो जाएगा। इसलिए यदि आप अपने निवेश को ट्रैक नहीं कर पा रहें तो एक विश्वसनीय वित्तीय सलाहकार की मदद लें।3. नुकसान में न बेचें शेयरउतार चढ़ाव शेयर बाजार का स्वभाव है। निवेशकों को शेयर बाजार में आई गिरावट से घबराना नहीं चाहिए। अगर आपने शेयर बाजार में पैसा लगा रखा है और इसमें आपको अभी नुकसान हुआ है तो भी आपको नुकसान में अपने शेयर बेचने से बचना चाहिए, क्योंकि लॉन्ग टर्म में मार्केट में रिकवरी की उम्मीद है। ऐसे में अगर आप अपने शेयर्स को लम्बे समय के लिए होल्ड करते हैं तो आपको नुकसान होने की उम्मीद कम हो जाएगी।4. पोर्टफोलियो में विविधता लाएंपोर्टफोलियो में विविधता अस्थिर बाजार में निवेश की वैल्यू स्थिर रखने का अच्छा तरीका है। विविधता का मतलब है जोखिम उठाने की क्षमता और लक्ष्य के हिसाब से अलग-अलग एसेट में निवेश का बंटवारा करना। इसका फायदा यह है कि यदि एक एसेट (जैसे इक्विटी) में गिरावट आ रही हो तो उसी समय किसी दूसरे एसेट (जैसे सोने) में तेजी नुकसान को कम कर देगी।5. स्टॉक बास्केट रहेगा सहीइसमें आप शेयर्स का एक बास्केट बनाते हैं और इन सभी शेयर्स में निवेश करते हैं। यानी अगर आप इस 5 शेयर्स में कुल 25 हजार निवेश करना चाहते हैं तो सभी में 5-5 हजार रुपए लगा सकते हैं। इससे जोखिम कम हो जाता है।बाजार से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें…दिवाली के दिन शेयर बाजार में गिरावट रही: सेंसेक्स 553 अंक गिरकर 79,389 पर बंद, निफ्टी 135 अंक गिरा; IT शेयर्स सबसे ज्यादा टूटेदिवाली के दिन 31 अक्टूबर को शेयर बाजार में गिरावट रही। सेंसेक्स 553 अंक गिरकर 79,389 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी में भी 135 अंक की गिरावट रही, ये 24,205 के स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 22 में गिरावट और 8 में तेजी देखने को मिली। निफ्टी के 50 शेयरों में से 34 में गिरावट और 16 शेयरों में तेज […]

  • Motorola Razr 50s spotted on google play console list may launch soon in global marketsMotorola ने कुछ महीने पहले Razr 50 सीरीज को लॉन्‍च किय […]

  • ऐप को डिलीट करने के बाद भी रह जाती है आपकी पर्सनल इनफार्मेशनआजकल सभी के स्मार्टफोन में तमाम तरीके के ऐप भरे रहते हैं, कुछ तो उन्होंने अपने काम करने के लिए इंस्टॉल किया होता […]

  • लिवर डैमेज कर देती हैं रोजमर्रा की ये 5 आदतें – liver Damage kar sakti hain ye 5 things. लापरवाही, मजबूरी या कूल दिखने की कोशिश में हम कभी-कभी ऐसी गलतियां कर बैठते हैं जो भविष्य में लिवर डैमेज का का […]

  • OnePlus 13 launched price china 24gb ram 100w charging 6000mah batteryOnePlus 13 स्‍मार्टफोन को चीन में पेश कर दिया गया है। यह कंपनी का सबसे […]

  • Banks will remain closed for 13 days in November | नवंबर में 13 दिन बंद रहेंगे बैंक: 4 रविवार और 2 शनिवार के अलावा अलग-अलग जगहों पर 7 दिन कामकाज नहीं होगा तारीखबंद रहने का कारणकहां बंद रहेंगे1 नवंबरदीपावली,कुट महोत्सव और कन्नड़ राज्योत्सवत्रिपुरा, कर्नाटक, जम्मू और कश्मीर, उत्तराखंड, महाराष्ट्र, मेघालय, सिक्किम और मणिपुर2 नवंबरबलि प्रतिपदा) / बाली पद्यमी / लक्ष्मी पूजा / गोवर्धन पूजा / विक्रम संवत नववर्ष दिवसगुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, उत्तराखंड, सिक्किम, राजस्थान और उत्तर प्रदेश3 नवंबररविवारसभी जगह7 नवंबरछठ (शाम का अर्घ्य)बंगाल, बिहार, झारखंड8 नवंबरछठ (सुबह का अर्घ्य)/वंगला फेस्टिवलबिहार, झारखंड, मेघालय9 नवंबरदूसरा शनिवारसभी जगह10 नवंबररविवारसभी जगह12 नवंबरईगास-बग्वालउत्तर प्रदेश, नई दिल्ली, महाराष्ट्र, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, ओडिशा, चंडीगढ़, उत्तराखंड, हैदराबाद-तेलंगाना, अरुणाचल प्रदेश, राजस्थान, जम्मू, नागालैंड, बंगाल, छत्तीसगढ़, झारखंड, हिमाचल प्रदेश, श्रीनगर15 नवंबरगुरु नानक जयंती/कार्तिक पूर्णिमा/रहस पूर्णिमाउत्तर प्रदेश, नई दिल्ली, महाराष्ट्र, मिजोरम, मध्य प्रदेश, ओडिशा, उत्तराखंड, चंडीगढ़, हैदराबाद-तेलंगाना, अरुणाचल प्रदेश, राजस्थान, जम्मू, बंगाल, नागालैंड, छत्तीसगढ़, झारखंड, हिमाचल प्रदेश, श्रीनगर17 नवंबररविवारसभी जगह18 नवंबरकनकदास जयंतीकर्नाटक23 नवंबरचौथा शन […]

  • Gold price rises and silver falls on Diwali, Gold silver price today | दिवाली पर सोने में तेजी, चांदी में गिरावट: सोना ₹58 बढ़कर ₹79,639 पर पहुंचा; चांदी ₹1127 सस्ती होकर ₹96,913 प्रति किलो बिक रही नई दिल्ली23 मिनट पहलेकॉपी लिंकदिवाली पर सोने में तेजी और चांदी में गिरावट देखने को मिल रही है। आज यानी गुरुवार (31 अक्टूबर) को 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत कल के दाम से 58 रुपए बढ़कर 79,639 रुपए पर पहुंच गई है।एक दिन पहले सोने की कीमत 79,581 रुपए थी। वहीं कल कारोबार के दौरान सोने ने 79,681 रुपए का ऑल टाइम हाई बनाया था।वहीं, चांदी के भाव में भी 1,127 रुपए की तेजी है, इसकी कीमत 96,913 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई है। इससे पहले चांदी 98,040 रुपए पर थी। इसी महीने 23 अक्टूबर को चांदी ने 99,151 रुपए का ऑल टाइम हाई बनाया था।अगली दिवाली तक 87 हजार तक जा सकता है सोनाHDFC सिक्योरिटीज के कमोडिटी और करेंसी हेड अनुज गुप्ता के अनुसार, जियोपॉलिटिकल टेंशन और फस्टिव सीजन शुरू होने से सोने को सपोर्ट मिल रहा है। इससे आने वाले दिनों में सोने-चांदी में बढ़त देखने को मिल सकती है। अगले घनतेरस तक सोना 87 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम तक जा सकता है।सर्टिफाइड गोल्ड ही खरीदेंहमेशा ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) का हॉलमार्क लगा हुआ सर्टिफाइड गोल्ड ही खरीदें। सोने पर 6 अंकों का हॉलमार्क कोड रहता है। इसे हॉलमार्क यूनीक आइडेंटिफिकेशन नंबर यानी HUID कहते हैं। ये नंबर अल्फान्यूमेरिक यानी कुछ इस तरह होता है- AZ4524। हॉलमार्किंग के जरिए ये पता करना संभव है कि कोई सोना कितने कैर […]

  • Load More
  • Trending
  • Comments
  • Latest

Welcome Back!

Login to your account below

Create New Account!

Fill the forms bellow to register

Retrieve your password

Please enter your username or email address to reset your password.

Add New Playlist