@bareillyonline-com 0 Subscribers Active 13 hours, 24 minutes ago
  • The government collected ₹1.87 lakh crore from GST | सरकार ने GST से ₹1.87 लाख करोड़ जुटाए: फेस्टिव सीजन में UPI से 1,658 करोड़ ट्रांजैक्शन हुए, कॉमर्शियल गैस सिलेंडर 62 रुपए तक महंगा नई दिल्ली50 मिनट पहलेकॉपी लिंककल की बड़ी खबर GST से जुड़ी रही। सरकार ने अक्टूबर 2024 में गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स, यानी GST से 1.87 लाख करोड़ रुपए जुटाए हैं। सालाना आधार पर इसमें 9% की बढ़ोतरी हुई है। वहीं, अक्टूबर में UPI (यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस) के जरिए 1,658 करोड़ ट्रांजैक्शन हुए। इस दौरान 23.50 लाख करोड़ रुपए की राशि ट्रांसफर की गई। पिछले साल अक्टूबर के मुकाबले ट्रांजैक्शन की संख्या में 45% की बढ़ोतरी हुई है।कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट, जिन पर रहेगी नजर…पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ हैअब कल की बड़ी खबरें पढ़ें…1. सरकार ने अक्टूबर में GST से ₹1.87 लाख करोड़ जुटाए:पिछले साल अक्टूबर के मुकाबले 9% ज्यादा, यह अब तक का दूसरा सबसे बड़ा कलेक्शनसरकार ने अक्टूबर 2024 में गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स, यानी GST से 1.87 लाख करोड़ रुपए जुटाए हैं। सालाना आधार पर इसमें 9% की बढ़ोतरी हुई है।एक साल पहले यानी अक्टूबर 2023 में सरकार ने 1.72 लाख करोड़ रुपए GST कलेक्ट किया था। ग्रॉस टैक्स कलेक्शन के लिहाज से यह अब तक का दूसरा सबसे बड़ा कलेक्शन है।पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…2. फेस्टिव सीजन में UPI से लेन-देन का नया रिकॉर्ड बना:1,658 करोड़ ट्रांजैक्शन हुए, ₹23.50 लाख करोड़ ट्रांसफर किए गएअक्टूबर में UPI (यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस) के जरिए 1,658 करोड़ ट्रांजैक्शन हुए। इस दौरान 23.50 लाख करोड़ रुपए की राशि ट्रांसफर की गई। पिछले साल अक्टूबर के मुकाबले ट्रांजैक्शन की संख्या में 45% की बढ़ोतरी हुई है।अप्रैल 2016 में UPI की शुरुआत हुई थी। तब से लेकर अब तक किसी एक महीने में किया गया सबसे ज्यादा और सबसे बड़ा ट्रांजैक्शन है। अक्टूबर 2023 में UPI के जरिए 1,141 करोड़ ट्रांजैक्शन हुए थे और इसके जरिए 17.16 लाख करोड़ रुपए की राशि ट्रांसफर की गई थी।पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…3. ट्रेन टिकट की एडवांस बुकिंग अब 60 दिन पहले तक:दिवाली के बाद कॉमर्शियल गैस सिलेंडर 62 रुपए तक महंगा, नवंबर में 5 बड़े बदलावरेलवे टिकट की एडवांस बुकिंग अब 60 दिन पहले तक कर सकेंगे। पहले ये सुविधा 120 दिन पहले तक थी। वहीं, 19 किलो वाला कॉमर्शियल गैस सिलेंडर 62 रुपए महंगा हो गया है। दिल्ली में अब ये 1802 रुपए का मिलेगा।इसके अलावा मैसेज ट्रेसेबिलिटी नियम के तहत टेलीकॉम कंपनियां संदिग्ध या फर्जी नंबरों की पहचान करके उन्हें तुरंत ब्लॉक करेंगी, जिससे इन नंबरों से यूजर्स तक मैसेज नहीं पहुंच सकेगा। जेट फ्यूल 2,992 रुपए तक महंगा होने से हवाई सफर महंगा हो सकता है।पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…4. OpenAI का नया सर्च इंजन चैटजीपीटी सर्च लॉन्च:गूगल को टक्कर देगा नया फीचर, सटीक जानकारी ढूंढना आसान होगागूगल को टक्कर देने के लिए ओपनएआई (OpenAI) ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) टूल चैटजीपीटी (ChatGPT) में नया सर्च फीचर जोड़ा है। चैटजीपीटी सर्च नाम का यह नया फीचर GPT-4 पर बेस्ड है, जिसे सर्चजीपीटी (SearchGPT) जैसे कई प्रोटोटाइप के बाद पेश किया गया है।सर्च को मैन्युअल रूप से चैटबोट पर इस्तेमाल किया जा सकता है, साथ ही इसे वेब सर्च आइकन से शुरू किया जा सकता है। इसमें न्यूज और ब्लॉग के लिंक शामिल हैं। इसके अलावा ‘सोर्स’ बटन से रिफ्रेंसेस की पूरी लिस्ट मिलती है, जिससे इन्फॉर्मेशन वेरफाई करने में मदद मिलेगी।पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…5. भारत में 4 और फ्लैगशिप स्टोर खोलेगा एपल: अभी मुंबई और दिल्ली में एक-एक स्टोर, एपल ने भारत में रेवेन्यू का रिकॉर्ड बनायाएपल आने वाले महीनों में भारत में चार और फ्लैगशिप स्टोर खोलेगा। अभी मुंबई और दिल्ली में एपल का एक-एक स्टोर है। कंपनी के CEO टिम कुक ने तिमाही नतीजों के दौरान इसकी घोषणा की। आईफोन की बढ़ी सेल्स के कारण कंपनी ने ये फैसला लिया है।टिम कुक ने कहा- आईफोन की बिक्री हर क्षेत्र में बढ़ी है, जिसने विश्व स्तर पर नए रिकॉर्ड स्थापित किए हैं। भारत में भी रिकॉर्ड हाई रेवेन्यू दर्ज किया गया है।कुक ने बताया कि एपल ने सितंबर तिमाही में ग्लोबली 94.9 बिलियन डॉलर रेवेन्यू दर्ज किया, जो पिछले साल से 6% ज्यादा है।पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…6. टाटा नेक्सॉन पेट्रोल-डीजल वर्जन पैनोरमिक सनरूफ के साथ लॉन्च:कॉम्पैक्ट SUV में 60 से ज्यादा कनेक्टिंग फीचर्स, महिंद्रा 3XO से मुकाबलाटाटा मोटर्स अपनी सबसे पॉपुलर कार नेक्सॉन के पेट्रोल और डीजल वर्जन को पैनोरमिक सनरूफ के साथ लॉन्च कर दिया है। यह टॉप-ऑफ-द-लाइन फियरलेस प्लस PS ट्रिम में अवेलेबल है। इसकी कीमत पेट्रोल MT के लिए 13.6 लाख रुपए, पेट्रोल DCT के लिए 14.8 लाख रुपए, डीजल MT के लिए 15 लाख रुपए और डीजल AMT के लिए 15.6 लाख रुपए (सभी कीमतें एक्स-शोरूम) रखी गई है।सब-4 मीटर SUV चार ट्रिम- स्मार्ट, प्योर, क्रिएटिव और फियरलेस में 60 से ज्यादा कनेक्टिंग फीचर्स के साथ आती है। इसके अलावा कंफर्ट और सेफ्टी के एडवांस्ड फीचर जोड़े गए हैं। कंपनी ने हाल ही में SUV के CNG वर्जन को पैनोरमिक सनरूफ के साथ पेश किया था। ये कॉम्पैक्ट SUV टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ आती है। इसलिए ये ट्रर्बो पेट्रोल इंजन और CNG कॉम्बिनेशन के साथ आने वाली भारत की पहली कार है।पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए…कल के सोने-चांदी और शेयर मार्केट का हाल जान लीजिए…पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की लेटेस्ट क […]

  • Ather Energy Registers Its Highest Monthly Sales in October, TVS Motor, Ola Electricबड़ी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनियों में से ए […]

  • Google पर रूस ने क्यों लगाया दुनियाभर की GDP के बराबर जुर्माना? जानें यहां पूरा मामलागूगल पर रूस ने पूरी दुनियाभर की जीडीपी के बराबर जुर्माना लगाया है। जिसे चुका पाना […]

  • Canara Bank वाला कंसोर्टियम MMOPL में 1,226 करोड़ रुपये का बेचेगा लोन, मंगाई बोलियांसरकारी स्वामित्व वाले केनरा बैंक की अगुवाई में ऋणदाताओं के […]

  • stock market on Muhurth Trading Day | BSE, NSE, sensex nifty, live update | मुहूर्त ट्रेडिंग पर सेंसेक्स में 500 अंक की तेजी: 79,889 पर कारोबार कर रहा, निफ्टी 150 अंक चढ़ा; NSE के सभी सेक्टर्स में तेजी Hindi NewsBusinessStock Market On Muhurth Trading Day | BSE, NSE, Sensex Nifty, Live Updateनई दिल्ली10 मिनट पहलेकॉपी लिंकदिवाली के मौके पर मुहूर्त ट्रेडिंग में आज (1 नवंबर) शेयर बाजार में तेजी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 500 अंक की बढ़त के साथ 79,889 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, निफ्टी भी 150 अंक ऊपर 24,355 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।सेंसेक्स के सभी 30 शेयरों में उछाल है। वहीं, निफ्टी के 50 में से 48 शेयरों में तेजी और केवल 2 में गिरावट है। दिवाली के मौके पर भारतीय शेयर बाजार में मुहूर्त ट्रेडिंग की परंपरा है। ऐसे में बाजार आज शाम 6:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक मुहूर्त ट्रेडिंग के लिए ओपन हुआ है।NSE के सभी सेक्टर्स में तेजीNSE के सभी सेक्टर्स में तेजी देखने को मिल रही है। सबसे ज्यादा निफ्टी रियल्टी में 1.01% और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 0.90% की तेजी है। इसके अलावा, फार्मा, PSU बैंक, मेटल और मीडिया सेक्टर्स में तेजी है।कल 553 अंक गिरा था शेयर बाजार देश के कई शहरों में 31 अक्टूबर (गुरुवार) को दिवाली मनाई गई थी। हालांकि, कल बाजार की छुट्‌टी नहीं थी, तो इसमें कारोबार हुआ था। सेंसेक्स 553 अंक गिरकर 79,389 के स्तर पर बंद हुआ।वहीं निफ्टी में भी 135 अंक की गिरावट रही, ये 24,205 के स्तर पर बंद हुआ था। आज शेयर बाजार में दिवाली की छुट्‌टी है, लेकिन इस अवसर पर हर बार की तरह मुहूर्त ट्रेडिंग के लिए बाजार 1 घंटे ओपन हुआ है।आम दिनों में बाजार सोमवार से शुक्रवार के बीच सुबह 9:00 बजे से दोपहर के 3:30 तक खुलता है। 9:00 बजे से लेकर 9:15 तक प्री मार्केट सेशन होता है। फिर दोपहर 3:30 तक नॉर्मल सेशन।IT सेक्टर सबसे ज्यादा 3% गिराIT सेक्टर में सबसे ज्यादा 3% की गिरावट देखने को मिली। बैंक, ऑटो, फाइनेंशिल सर्विसेज, FMCG, मेटल, PSU बैंक, प्राइवेट बैंक और रियल्टी सेक्टर में भी गिरावट रही। वहीं मीडिया सेक्टर में 1.82% और फार्मा सेक्टर में 1.61% की तेजी देखने को मिली।जापान के निक्‍केई में 2.63% और अमेरिका के नैस्डैक में 2.76% की गिरावट रहीएशियाई बाजार में जापान का निक्‍केई 2.63% (1,027 अंक) गिरकर 38,053 के स्तर पर, कोरिया का कोस्पी 0.54% गिरकर 2,542.36 पर जबकि, चीन का शंघाई कम्पोजिट 0.24% गिरावट के बाद 3,272 के स्तप पर बंद हआ।31 अक्टूबर को अमेरिका का डाओ जोंस 0.90% गिरावट के बाद 41,763 पर और S&P 500 1.86% गिरकर 5,705 पर बंद हुआ। वहीं, नैस्डैक में 2.76% की गिरावट रही और ये 18,095 के स्तर पर बंद हुआ।NSE के डेटा के अनुसार, विदेशी निवेशकों (FIIs) ने 31 अक्टूबर को ₹22,446.79 करोड़ के शेयर बेचे। इस दौरान घरेलू निवेशकों (DIIs) ने ₹13,000.20 करोड़ के शेयर खरीदे।पिछले साल 354 अंक बढ़कर बंद हुआ था बाजार पिछले साल मुहूर्त ट्रेडिंग सेशन में सेंसेक्स 354.77 अंक (0.55%) की तेजी के साथ 65,259.45 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी में भी 100.20 अंक की तेजी रही थी, ये 19,525.55 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं बीते 5 साल यानी 2019 से 2023 की बात करें तो शेयर बाजार हर बार बढ़कर बंद हुआ है। साल 2022 में सेंसेक्स 525 पॉइंट, 2021 में 295, 2020 में 195 और 2019 में 192 पॉइंट बढ़कर बंद हुआ था।मुहूर्त ट्रेडिंग की परंपरा करीब 68 साल पुरानी शेयर मार्केट में दिवाली पर मुहूर्त ट्रेडिंग की परंपरा करीब 68 साल पुरानी है। हिंदू कैलेंडर वर्ष के अनुसार, इस साल दिवाली के दिन से हिंदू विक्रम संवत वर्ष 2081 की शुरुआत हो रही है। पूरे भारत में इस उत्सव को धन, समृद्धि और सौभाग्य के स्वागत के लिए सबसे शुभ समय माना जाता है। ठीक इसी तरह इस मुहूर्त ट्रेडिंग के साथ भी ऐसी ही धारणा जुड़ी हुई है। शेयर बाजार के इन्वेस्टर्स इस दिन को निवेश की शुरुआत के लिए बेहद खास मानते हैं।मुहूर्त ट्रेडिंग को माना जाता है शुभ हिंदू रीति-रिवाजों में मुहूर्त एक ऐसा समय होता है जब ग्रहों की चाल अनुकूल मानी जाती हैं। मुहूर्त में किसी भी काम को शुरू करने से उसका पॉजिटिव रिजल्ट सुनिश्चित होता है। इसीलिए दिवाली के शुभ मुहूर्त पर जब एक घंटे के लिए शेयर बाजार खुलता है तो हिंदू धर्म के कई लोग अपने इन्वेस्टमेंट की शुरुआत करते हैं। ज्यादातर लोग देवी लक्ष्मी के प्रतीक के रूप में स्टॉक खरीदना पसंद करते हैं। मान्यताओं के अनुसार, इस एक घंटे के दौरान ट्रेडिंग करने वाले लोगों के पास पूरे साल धन कमाने और समृद्धि प्राप्त करने का बेहतर मौका होता है।5 ऐसी बातें, जिनका ध्यान शेयर बाजार निवेशकों को रखना चाहिए…1. अनुशासन बनाए रखें पोर्टफोलियो में नाटकीय रूप से बदलाव करते रहने से जोखिम बढ़ता है। ऐसी आदत लंबी अवधि के लक्ष्यों पर नकारात्मक असर डाल सकती है। बेहतर होगा कि बाजार में फौरी उतार-चढ़ाव को नजरअंदाज करें और अनुशासन बनाए रखें। यदि पोर्टफोलियो में बदलाव जरूरी लगे तो छोटे-छोटे बदलाव करें।2. निवेश को ट्रैक करते रहें जब आप कई तरह के एसेट में निवेश करते हैं, तो हो सकता है कि सभी निवेश को नियमित रूप से ट्रैक नहीं कर रहे हों। ऐसे में बाजार का रुझान बदलने पर सटीक प्रतिक्रिया देना मुश्किल हो जाएगा। इसलिए यदि आप अपने निवेश को ट्रैक नहीं कर पा रहें तो एक विश्वसनीय वित्तीय सलाहकार की मदद लें।3. नुकसान में न बेचें शेयर उतार चढ़ाव शेयर बाजार का स्वभाव है। निवेशकों को शेयर बाजार में आई गिरावट से घबराना नहीं चाहिए। अगर आपने शेयर बाजार में पैसा लगा रखा है और इसमें आपको अभी नुकसान हुआ है तो भी आपको नुकसान में अपने शेयर बेचने से बचना चाहिए, क्योंकि लॉन्ग टर्म में मार्केट में रिकवरी की उम्मीद है। ऐसे में अगर आप अपने शेयर्स को लम्बे समय के लिए होल्ड करते हैं तो आपको नुकसान होने की उम्मीद कम हो जाएगी।4. पोर्टफोलियो में विविधता लाएं पोर्टफोलियो में विविधता अस्थिर बाजार में निवेश की वैल्यू स्थिर रखने का अच्छा तरीका है। विविधता का मतलब है जोखिम उठाने की क्षमता और लक्ष्य के हिसाब से अलग-अलग एसेट में निवेश का बंटवारा करना। इसका फायदा यह है कि यदि एक एसेट (जैसे इक्विटी) में गिरावट आ रही हो तो उसी समय किसी दूसरे एसेट (जैसे सोने) में तेजी नुकसान को कम कर देगी।5. स्टॉक बास्केट रहेगा सही इसमें आप शेयर्स का एक बास्केट बनाते हैं और इन सभी शेयर्स में निवेश करते हैं। यानी अगर आप इस 5 शेयर्स में कुल 25 हजार निवेश करना चाहते हैं तो सभी में 5-5 हजार रुपए लगा सकते हैं। इससे जोखिम कम हो जाता है।——————————————————बाजार से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें…दिवाली के दिन शेयर बाजार में गिरावट रही: सेंसेक्स 553 अंक गिरकर 79,389 पर बंद, निफ्टी 135 अंक गिरा; IT शेयर्स सबसे ज्यादा टूटेदिवाली के दिन 31 अक्टूबर को शेयर बाजार में गिरावट रही। सेंसेक्स 553 अंक गिरकर 79,389 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी में भी 135 अंक की गिरावट रही, ये 24,205 के स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 22 में गिरावट और 8 में तेजी देखने को मिली। निफ्टी के 50 शेयरों में से 34 में गिरावट और 16 शेयरों में […]

  • फेफड़ों का साफ करने में कपालभाति के फायदे और सही तरीका – lungs clean karne me kapalbhati ke fayde दिवाली की रात न चाहते हुए भी आपने बहुत सारी गंदगी सांस […]

  • Government collected ₹1.87 lakh crore from October GST | सरकार ने अक्टूबर में GST से ₹1.87 लाख करोड़ जुटाए: पिछले साल अक्टूबर के मुकाबले 9% ज्यादा, यह अब तक का दूसरा सबसे बड़ा कलेक्शन नई दिल्लीकुछ ही क्षण पहलेकॉपी लिंकसरकार ने अक्टूबर 2024 में गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स, यानी GST से 1.87 लाख करोड़ रुपए जुटाए हैं। सालाना आधार पर इसमें 9% की बढ़ोतरी हुई है।एक साल पहले यानी अक्टूबर 2023 में सरकार ने 1.72 लाख करोड़ रुपए GST कलेक्ट किया था।ग्रॉस टैक्स कलेक्शन के लिहाज से यह अब तक का दूसरा सबसे बड़ा कलेक्शन है। इससे पहले अप्रैल 2024 में 2.10 लाख करोड़ और अप्रैल 2023 में 1.87 लाख करोड़ रुपए का GST सरकार ने वसूला था।वहीं, पिछले महीने सितंबर में सरकार ने GST से 1.73 लाख करोड़ रुपए जुटाए थे। रिफंड के बाद नेट GST कलेक्शन 1.68 लाख करोड़ रुपए रहा। पिछले साल अक्टूबर के मुकाबले यह आंकड़ा 8% ज्यादा है।FY की पहली छमाही में ₹1.77 लाख करोड़ एवरेज कलेक्शनयह कलेक्शन में सिंगल डिजिट की ग्रोथ का तीसरा महीना है। सितंबर में ग्रॉस GST कलेक्शन 6.5% बढ़ा था। वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में 1.86 लाख करोड़ रुपए की तुलना में दूसरी तिमाही में एवरेज GST कलेक्शन की गति घटकर 1.77 लाख करोड़ रुपए मंथली रह गई।अक्टूबर लगातार आठवां महीना है, जब मंथली कलेक्शन 1.7 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा रहा है। वित्त वर्ष 2024-25 के पहले छमाही में GST कलेक्शन 10.87 लाख करोड़ रुपए रहा, जो वित्त वर्ष 24 की पहली छमाही की तुलना में 9.5% ज्यादा था।इकोनॉमी की हेल्थ दिखाता है GST कलेक्शनGST कलेक्शन इकोनॉमी की ओवरऑल हेल्थ का एक संकेतक है। अप्रैल महीने के GST कलेक्शन के आंकड़ों पर KPMG के नेशनल हेड अभिषेक जैन ने कहा कि अब तक का हाईएस्ट GST कलेक्शन मजबूत घरेलू अर्थव्यवस्था को दर्शाता है।2017 में लागू हुआ था GSTसरकार ने 1 जुलाई 2017 को देशभर में GST लागू किया था। इसके बाद केंद्र और राज्य सरकारों के 17 करों और 13 उपकरों को हटा दिया गया था। GST के 7 साल पूरे होने पर वित्त मंत्रालय ने पिछले सात वर्षों के दौरान हासिल की गई उपलब्धियों को लेकर पोस्ट किया।GST एक इनडायरेक्ट टैक्स है। इसे वैराइटी ऑफ प्रीवियस इनडायरेक्ट टैक्स (VAT), सर्विस टैक्स, परचेज टैक्स, एक्साइज ड्यूटी और कई इनडायरेक्ट टैक्स को रिप्लेस करने के लिए 2017 में लागू किया गया था। GST में 5, 12, 18 और 28% के चार स्लैब हैं।—————————————————-टैक्स से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें…सरकार ने अब तक ₹11.25 लाख करोड़ डायरेक्ट टैक्स वसूला: पिछले साल के मुकाबले 18% ज्यादा, ₹2.31 लाख करोड़ का रिफंड भी जारीकेंद्र सरकार ने 1 अप्रैल से 10 अक्टूबर तक 11.25 लाख करोड़ रुपए का नेट डायरेक्ट टैक्स वसूला है। इसमें कॉर्पोरेट टैक्स 4.94 लाख करोड़ रुपए और पर्सनल इनकम टैक्स 5.98 लाख करोड़ रुपए है।इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने एक साल पहले इसी समय (10 अक्टूबर 2023 तक) 9.51 लाख करोड़ रुपए का डायरेक्ट टैक्स कलेक्ट किया था। सालाना आधार पर इसमें 18.35% की बढ़ोतरी हुई है।पूरी खबर पढ़ने के […]

  • UPI transactions set a new record during the festive season | फेस्टिव सीजन में UPI ट्रांजैक्शन का बना नया रिकॉर्ड: 1,658 करोड़ ट्रांजैक्शन हुए, 2,350 लाख करोड़ रुपए की राशि ट्रांसफर की गई नई दिल्ली20 मिनट पहलेकॉपी लिंकअक्टूबर में UPI (यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस) के जरिए 1,658 करोड़ ट्रांजैक्शन हुए। इस दौरान टोटल 2,350 लाख करोड़ रुपए की राशि ट्रांसफर की गई। पिछले साल अक्टूबर के मुकाबले ट्रांजैक्शन की संख्या में 45% की बढ़ोतरी हुई है।अक्टूबर 2023 में UPI के जरिए 1,141 करोड़ ट्रांजैक्शन हुए थे और इसके जरिए 17.16 लाख करोड़ रुपए की राशि ट्रांसफर की गई थी। एक साल में ट्रांजैक्शन की यह राशि 37% बढ़ी है।अक्टूबर 2024 में डेली एवरेज ट्रांजैक्शन की बात करें को यह 53 करोड़ 50 लाख रहा और रोजाना औसतन 75,801 करोड़ रुपए की राशि ट्रांसफर की गई।सितंबर की तुलना में 10.23% बढ़ा UPI ट्रांजैक्शन वहीं, पिछले महीने (सितंबर 2024) की तुलना में ट्रांजैक्शन की संख्या में 10.23% की बढ़ोतरी हुई है। जबकि ट्रांसफर की गई राशि में 13.85% की बढ़ोतरी हुई है।सितंबर 2024 में UPI के जरिए 1,504 करोड़ ट्रांजैक्शन हुए और इसके जरिए 20.64 लाख करोड़ की राशि ट्रांसफर की गई।UPI को रेगुलेट करने वाली संस्था नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने आज (1 नवंबर) को ट्रांजैक्शन के आंकड़े जारी किए।2017-18 में 2,071 करोड़ डिजिटल ट्रांजैक्शन हुए थेवित्त वर्ष 2024-25 के पहले पांच महीनों (अप्रैल-अगस्त) में 8,659 करोड़ डिजिटल पेमेंट्स हुए और इनके जरिए टोटल 1,669 लाख करोड़ रुपए की राशि ट्रांसफर की गई।वित्त वर्ष 2017-18 में 2,071 करोड़ डिजिटल ट्रांजैक्शन हुए थे और इनसे 1,962 लाख करोड़ रुपए की राशि ट्रांसफर की गई। ट्रांजैक्शन की संख्या में इस दौरान करीब 9 गुना की बढ़ोतरी हुई है।UPI को NCPI ऑपरेट करता हैभारत में RTGS और NEFT पेमेंट सिस्टम का ऑपरेशन RBI के पास है। IMPS, RuPay, UPI जैसे सिस्टम को नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ऑपरेट करती है। सरकार ने 1 जनवरी 2020 से UPI ट्रांजैक्शन के लिए एक जीरो-चार्ज फ्रेमवर्क मैंडेटरी किया था।UPI कैसे काम करता है?UPI सर्विस के लिए आपको एक वर्चुअल पेमेंट एड्रेस तैयार करना होता है। इसके बाद इसे बैंक अकाउंट से लिंक करना होगा। इसके बाद आपका बैंक अकाउंट नंबर, बैंक का नाम या IFSC कोड आदि याद रखने की जरूरत नहीं होती। पेमेंट करने वाला बस आपके मोबाइल नंबर के हिसाब से पेमेंट रिक्वेस्ट प्रोसेस करता है।अगर, आपके पास उसका UPI आईडी (ई-मेल आईडी, मोबाइल नंबर या आधार नंबर) है तो आप अपने स्‍मार्टफोन के जरिए आसानी से पैसा भेज सकते हैं। न सिर्फ पैसा बल्कि यूटिलिटी बिल पेमेंट, ऑनलाइन शॉपिंग, खरीदारी आदि के लिए नेट बैंकिंग, क्रेडिट या डेबिट कार्ड भी जरूरत नहीं होगी। ये सभी काम आप यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस सिस्टम से कर सकते हैं।ये खबर भी पढ़ें…अप्रैल से अगस्त तक 8,659 करोड़ डिजिटल पेमेंट्स हुए: इससे ₹1,669 लाख करोड़ राशि ट्रांसफर हुई; सालाना 138% बढ़ा UPI ट्रांजैक्शनवित्त वर्ष 2024-25 के पहले पांच महीनों (अप्रैल-अगस्त) में 8,659 करोड़ डिजिटल पेमेंट्स हुए और इनके जरिए टोटल 1,669 लाख करोड़ रुपए की राशि ट्रांसफर की गई। वित्त वर्ष 2017-18 में 2,071 करोड़ डिजिटल ट्रांजैक्शन हुए थे और इनसे 1,962 लाख करोड़ रुपए की राशि ट्रांसफर की गई।पूरी खबर पढ़न […]

  • Mahindra ने अक्टूबर में 96,648 इकाइयों की बिक्री के साथ अभी तक की सर्वाधिक मासिक बिक्री दर्ज कीनयी दिल्ली । वाहन विनिर्माता महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अक्टूबर में सर्वश्रेष्ठ मासिक बिक्री दर्ज की। कंपनी ने 96,648 इकाइयां बेचीं, जो पिछले साल की समान अवधि की 80,679 इकाइयों की तुलना में 20 प्रतिशत अधिक है। महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) ने बयान में कहा, यूटिलिटी वाहन खंड में उसने घरेलू बाजार में 54,504 इकाइयां बेचीं, जो एक साल पहले की समान अवधि में 43,708 इकाइयों से 25 प्रतिशत अधिक है। कंपनी ने बताया, निर्यात सहित कुल यात्री वाहनों की थोक बिक्री 55,571 इकाई रही। पिछले महीने वाणिज्यिक वाहनों की घरेलू बिक्री 28,812 इकाई रही। एमएंडएम के अध्यक्ष (ऑटोमोटिव डिवीजन) वीजय एन. ने कहा, ‘‘ हम अक्टूबर में 54,504 वाहनों की अब तक की सर्वाधिक एसयूवी बिक्री.. 25 प्रतिशत की वृद्धि और 96,648 वाहनों की अब तक की सर्वाधिक कुल बिक्री यानी 20 प्रतिशत की वृद्धि से काफी खुश हैं। ’’ उन्होंने कहा कि महीने की शुरुआत शानदार रही और थार रॉक्स को पहले 60 मिनट में 1.7 लाख बुकिंग मिल गईं। त्योहारों के मद्देनजर एसयूवी खंड में सकारात्मक गति जारी रही। एमएंडएम के कृषि उपकरण खंड (एफईएस) ने पिछले महीने 64,326 ट्रैक्टर की अब तक की सबसे अधिक मासिक घरेलू बिक्री दर्ज की, जबकि अक्टूबर 2023 में यह 49,336 इकाई थी। निर्यात सहित कुल ट्रैक्टर बिक्री पिछले महीने 65,453 इकाई रही, जबकि 2023 की इसी अवधि में यह 50,460 इकाई थी। एमएंडएम के अध्यक्ष (एफईएस) हेमंत सिक्का ने कहा, ‘‘ बहुत से सकारात्मक कारकों के एक साथ आने से ट्रैक्टर उद्योग में बहुत मजबूत वृद्धि देखी गई है। इसमें अच्छा मानसून, अच्छी खरीफ फसल, जलाशयों का उच्च स्तर जो रबी फसलों में मदद करेगा तथा सरकार द्वारा प्रमुख रबी फसलों पर उच्च न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की घोषणा शामिल है।’’ उन्होंने बताया कि कंपनी ने पिछले मह […]

  • ATF की कीमत में तीन प्रतिशत की वृद्धि, वाणिज्यिक एलपीजी की कीमत 62 रुपये प्रति सिलेंडर बढ़ीनयी दिल्ली । अंतरराष्ट्रीय तेल कीमतों के रुझान के अनुरूप विमान ईंधन (एटीएफ) की कीमत में शुक्रवार को 3.3 प्रतिशत की वृद्धि की गई। वहीं होटल तथा रेस्तरां में इस्तेमाल होने वाले वाणिज्यिक एलपीजी (19 किलोग्राम) सिलेंडर की कीमत 62 रुपये प्रति सिलेंडर बढ़ा दी गई। सरकारी ईंधन खुदरा विक्रेताओं के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में विमानन टरबाइन ईंधन (एटीएफ) की कीमत 2,941.5 रुपये प्रति किलोलीटर या 3.3 प्रतिशत बढ़कर 90,538.72 रुपये प्रति किलोलीटर हो गई। यह वृद्धि दो दौर की कटौती के बाद की गई है, जिससे दरें इस साल के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गई थीं। एटीएफ की कीमत में एक अक्टूबर को 6.3 प्रतिशत (5,883 रुपये प्रति किलोलीटर) की और एक सितंबर को 4,495.5 रुपये प्रति किलोलीटर या 4.58 प्रतिशत की कटौती की गई थी। मुंबई में एटीएफ की कीमत शुक्रवार को 81,866.13 रुपये प्रति किलोलीटर से बढ़कर 84,642.91 रुपये प्रति किलोलीटर हो गई। तेल कंपनियों ने वाणिज्यिक एलपीजी की कीमत भी 62 रुपये बढ़ाकर 1,802 रुपये प्रति 19 किलोग्राम सिलेंडर कर दी। यह वाणिज्यिक एलपीजी की कीमतों में लगातार चौथी मासिक वृद्धि है। एक अक्टूबर को 48.5 रुपये की बढ़ोतरी से इसकी कीमत 1,740 रुपये हो गई थी। इससे पहले कीमत में एक अगस्त को 6.5 रुपये प्रति सिलेंडर और एक सितंबर को 39 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी की गई थी। चार बार की बढ़ोतरी के बाद चार महीने में कीमतों में कटौती की गई है। मुंबई में अब वाणिज्यिक एलपीजी की कीमत 19 किलोग्राम वाले सिलेंडर के लिए 1,754.50 रुपये, कोलकाता में 1,911.50 रुपये और चेन्नई में 1,964.50 रुपये है। हालांकि, घरेलू उपयोग में आने वाली रसोई गैस की कीमत 14.2 किलोग्राम वाले सिलेंडर के लिए 803 रुपये पर अपरिवर्तित बनी हुई है। सार्वजनिक क्षेत्र की इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी), भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) हर महीने की पहली तारीख को बेंचमार्क अंतरराष्ट्रीय ईंधन की औसत कीमत और विदेशी विनिमय दर के आधार पर विमान ईंधन और रसोई गैस की कीमतों में संशोधन करती हैं। पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर बनी हुई हैं। मार्च के मध्य में कीमतों में दो रुपये प्रति लीटर की कटौती की गई थी। दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 94.72 रुपये प्रति लीटर है जबकि डीजल क […]

  • OpenAI's new search engine ChatGPT Search launched | OpenAI का नया सर्च इंजन चैटजीपीटी सर्च लॉन्च: गूगल को टक्कर देगा नया फीचर, सटीक जानकारी ढूंढना आसान होगा नई दिल्ली4 मिनट पहलेकॉपी लिंकगूगल को टक्कर देने के लिए ओपनएआई (OpenAI) ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) टूल चैटजीपीटी (ChatGPT) में नया सर्च फीचर जोड़ा है। चैटजीपीटी सर्च नाम का यह नया फीचर GPT-4 पर बेस्ड है, जिसे सर्चजीपीटी (SearchGPT) जैसे कई प्रोटोटाइप के बाद पेश किया गया है।सर्च को मैन्युअल रूप से चैटबोट पर इस्तेमाल किया जा सकता है, साथ ही इसे वेब सर्च आइकन से शुरू किया जा सकता है। इसमें न्यूज और ब्लॉग के लिंक शामिल हैं। इसके अलावा ‘सोर्स’ बटन से रिफ्रेंसेस की पूरी लिस्ट मिलती है, जिससे इन्फॉर्मेशन वेरफाई करने में मदद मिलेगी।ओपनएआई के CEO सैम ऑल्टमैन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपनी पोस्ट में कहा, यूजर्स को बेहतर सर्च रिजल्ट के लिए क्रोम एक्सटेंशन को इंस्टॉल करके ChatGPT प्लस का उपयोग करना चाहिए। यूजर्स आसानी से अपने डेस्कटॉप पर ChatGPT प्लस का क्रोम एक्सटेंशन इंस्टॉल कर सकते हैं।सटीक जानकारी ढूंढ़ना आसान होगा टेक कंपनी का दावा है कि इससे सटीक जानकारी ढूढ़ना आसान हो जाएगा। ओपनएआई ने चैटजीपीटी सर्च में मौसम, स्टॉक, खेल, समाचार और मैप के लिए नए विजुअल डिजाइन जोड़े हैं। जैसे न्यूयॉर्क के मौसम पर सर्च करने पर सप्ताहभर का मौसम इंटरैक्टिव रूप में दिखता है।ओपनएआई, बिंग जैसे थर्ड-पार्टी सर्विस प्रोवाइडर के साथ कई तरह की सर्च क्वेरी शेयर करता है, जिससे यह सही जवाब दे सके। सटीकता बढ़ाने के लिए यूजर्स के IP एड्रेस भी शेयर किए जाते हैं। ये ChatGPT के सर्च एक्सपीरियंस को और बेहतर बनाते हैं।अभी चैटजीपीटी प्लस और टीम यूजर्स के लिए अवेलेबल चैटजीपीटी सर्च को सबसे पहले चैटजीपीटी प्लस और टीम यूजर्स इस्तेमाल कर सकेंगे। आने वाले हफ्तों में एंटरप्राइज, Edu यूजर्स को इसका एक्सेस मिल जाएगा। इसके बाद कुछ महीनों में फ्री यूजर्स भी इसका इस्तेमाल कर सकेंगे।चैटजीपटी सर्च वेबसाइट, मोबाइल और डेस्कटॉप ऐप पर अवेलेबल है। ओपनएआई भविष्य में वॉयस मोड और लॉग-आउट यूजर्स के लिए भी इसे लाने की योजना बना रही है, जिसका उद्देश्य शॉपिंग और यात्रा जैसे क्षेत्रों में खोज अनुभव को o-1 रीजनिंग मॉडल से बेहतर बनाना है।​​2022 में ChatGPT को पब्लिकली अनवील किया था OpenAI ने नवंबर 2022 में दुनिया के लिए ChatGPT अनवील किया था। इस AI टूल ने तेजी से लोकप्रियता हासिल की है। म्यूजिक और पोएट्री लिखने से लेकर निबंध लिखने तक, ChatGPT बहुत सारे काम कर सकता है। यह एक कन्वर्सेशनल AI है। एक ऐसा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जो आपको इंसानों की तरह जवाब देता है।OpenAI में माइक्रोसॉफ्ट जैसी बिग टेक कंपनी ने 13 बिलियन डॉलर से ज्यादा का निवेश कर रखा है। कंपनी ने अपने सर्च इंजन ‘बिंग’ में भी ChatGPT को इंटीग्रेट किया है। कई कंपनियां भी ChatGPT का इस्तेमाल करने के लिए आतुर हैं। ऐसे में AI बेस्ड इस चैटबॉट का इस्तेमाल आने वाले दिनों में कहीं ज्यादा फैलने की उम्मीद है।आलोचकों का कहना है कि AI का बढ़ता इस्तेमाल लोगों के लिए मुश्किलें पैदा करेगा। नौकरियां खत्म होंगी, लोगों की इस पर निर्भरता बढ़ती जाएगी और शायद एक दिन ऐसा भी आए कि इंसान सोचने का काम पूरी तरह AI पर छोड़ दे। सैम ऑल्टमैन इस खतरे को नकारते नहीं हैं। हालांकि, वो कहते हैं कि इंसानी दिमाग की जरूरत ही न पड़े ऐसी दुनिया की कल्पना मुश्किल है।जीपीटी-4ओ इंसानों के जैसे इमोशन के साथ जवाब देता हैदुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जा रहा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) टूल ChatGPT अब इंसानों की तरह इमोशन के साथ बात कर सकेगा। चैटजीपीटी का नया वर्जन जीपीटी-4ओ रैपिड फायर मोड में नैचुरल आवाज में बातचीत करने में सक्षम है।इसके साथ ही यह यूजर के भावनात्मक इशारों को समझकर उसी अंदाज में जवाब देगा। 2022 के अंत में लॉन्च होने के बाद से OpenAI का चैटजीपीटी लगातार अपग्रेड हो रहा है। अब कंपनी ने अपना लेटेस्ट लार्ज लैंग्वेज मॉडल (LLM) जीपीटी-4ओ पेश किया ह […]

  • Load More
  • Trending
  • Comments
  • Latest

Welcome Back!

Login to your account below

Create New Account!

Fill the forms bellow to register

Retrieve your password

Please enter your username or email address to reset your password.

Add New Playlist