संभल में हुई ङ्क्षहसा के बाद वहां पर हालात पहले से तनावपूर्ण हैं. ऐसे माहौल में इत्तेहाद-ए-मिल्लत कौंसिल (आइएमसी) प्रमुख मौलाना तौकीर रजा ने संभल जाने की तैयार कर दी. शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद मुहल्ला सौदागरान स्थित अपने आवास से मौलाना तौकीर के संभल जाने को निकले. माहौल खराब होने की आशंका के चलते पुलिस ने सीबीगंज क्षेत्र में उन्हें कई समर्थकों के साथ रोक कर हिरासत में ले लिया. शांतिभंग के मामले में चालान करने के एक घंटा बाद उन्हें छोड़ दिया गया. मौलाना तौकीर ने संभल पुलिस के साथ ही केंद्र और राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाए.
Source link
चिकित्सकों के बीच खेल भावना और उत्कृष्टता का मना उत्सव
कैमुवा गंगाशील आयुर्वेदिक कालेज के मैदान पर आयोजित आइएमए प्रीमियर लीग सीजन-6 का समापन रोमांचक मुकाबलों और शानदार उत्साह के...