पुणे : पुणे (Pune News) में एक व्यक्ति (30) ने अपनी एक रिश्तेदार और उसके चार तथा छह वर्षीय दो बच्चों की कथित तौर पर गला दबाकर हत्या (Murder) कर दी। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि यह घटना बुधवार शाम कोंढवा इलाके में हुई। आरोपी अपनी 25 वर्षीय रिश्तेदार के अन्य पुरुषों के साथ कथित प्रेम संबंधों से नाराज था।
एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार (Arrest) कर लिया गया है और उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धाराओं 302 (हत्या) और 201 (अपराध के सबूत मिटाने) के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि महिला के अन्य पुरुषों के साथ कथित अवैध संबंधों को लेकर आरोपी और उसके बीच बुधवार को झगड़ा हुआ था।
कोंढवा थाने के एक अधिकारी ने बताया कि इसी दौरान आरोपी ने गुस्से में आकर महिला और उसके दो बच्चों की कथित तौर पर गला दबाकर हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि बुधवार रात करीब नौ बजे कोंढवा के पिसोली इलाके में महिला के घर के सामने शवों को आग लगा दी। अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच जारी है। (एजेंसी)