madhya pradesh government development campaign will provide employment to 3 lakh people mohan yadav


प्रतिरूप फोटो

ANI

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई विकास पहलों से प्रदेश में 2.7 लाख करोड़ का निवेश आएगा और 3.25 लाख से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय उद्योग सम्मेलनों के आयोजन और राज्यों के निवेशकों के साथ वार्ता सत्रों के बाद मध्यप्रदेश में ‘औद्योगिक विकास का माहौल बना है।

भोपाल । मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई विकास पहलों से प्रदेश में 2.7 लाख करोड़ का निवेश आएगा और 3.25 लाख से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा। एक बयान में यह जानकारी दी गई। बयान के अनुसार, यादव ने भोपाल में प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय उद्योग सम्मेलनों के आयोजन और राज्यों के निवेशकों के साथ वार्ता सत्रों के बाद मध्यप्रदेश में ‘औद्योगिक विकास का माहौल बना है।’ उन्होंने घोषणा की कि वर्ष 2025 को मप्र में ‘उद्योग वर्ष’ के रूप में मनाया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि वे राज्य में निवेश आकर्षित करने के लिए 24 से 29 नवंबर तक जर्मनी और ब्रिटेन का दौरा करेंगे। यादव ने कहा कि तानसेन समारोह ग्वालियर के अलावा रीवा, जबलपुर, गुना, दतिया, शिवपुरी, खंडवा और ओरछा शहरों में आयोजित किया जाएगा। बयान में कहा गया है कि विस्तार कार्यक्रम के तहत तानसेन की स्मृति में संगीत कार्यक्रम का आयोजन मध्यप्रदेश के बाहर चार स्थानों- जयपुर, वाराणसी, बड़ौदा और खैरागढ़ में भी किया जाएगा। यादव ने कहा कि गुजरात दौरे के दौरान उन्हें मुख्यमंत्री डैशबोर्ड की कार्यप्रणाली और अन्य बेहतरीन प्रक्रियाओं की जानकारी मिली।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।



अन्य न्यूज़





Source link

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Exit mobile version