बरेली के एक गांव में उस समय अजीब स्थिति पैदा हो गई जब प्रेम-विवाह को लेकर बुलाई गई पंचायत के दो दिनों के भीतर युवक के पिता ने भी दूसरी शादी कर ली। युवक ने अपने प्रेम संबंध के चलते परिवार की मर्जी के खिलाफ विवाह किया था, जिसकी शिकायत गांव के बुजुर्गों तक पहुंची और पंचायत बैठाई गई। #LoveMarriageDisputeBareilly#VillagePanchayatBareilly#FamilyDramaBareilly पंचायत में युवक के प्रेम विवाह को लेकर खासी बहस हुई और अंततः उसे सामाजिक मंजूरी मिल गई। लेकिन इसी बीच युवक के पिता ने भी चुपचाप दूसरी शादी कर नई दुल्हन को घर ले आया, जिससे गांव में सनसनी फैल गई। लोग इस दोहरी शादी की चर्चा करते नहीं थक रहे। #FatherSecondMarriageBareilly#UnexpectedWeddingBareilly#SocialBuzzBareilly गांव में अब यह मामला कौतूहल का विषय बना हुआ है। जहां एक तरफ पंचायत प्रेम विवाह पर चर्चा कर रही थी, वहीं दूसरी ओर पिता ने बिना किसी पंचायत या पूर्व सूचना के दूसरी शादी रचा ली। कुछ ग्रामीण इसे पिता की प्रतिक्रिया बता रहे हैं, तो कुछ इसे व्यक्तिगत निर्णय मान रहे हैं। #UnusualFamilyCaseBareilly#ViralMarriageNewsBareilly#BareillyUpdateBareilly स्थानीय लोगों का कहना है कि ऐसा मामला पहली बार देखने को मिला है जहां पिता-पुत्र दोनों ने लगभग एक साथ शादी की हो। अब दोनों दुल्हनों के आने के बाद घर में माहौल अलग ही तरह का बन गया है। पंचायत ने फिलहाल इस मामले को व्यक्तिगत बताते हुए किसी हस्तक्षेप से इनकार किया है। #StrangeMarriageCaseBareilly#DoubleWeddingTwistBareilly#VillageTalksBareilly#BareillyOnline