बरेली में अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। ताजा मामला बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र का है, जहां नगर निगम के एक कर्मचारी से अज्ञात बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया। कर्मचारी रोज़ की तरह अपनी ड्यूटी पूरी कर घर लौट रहा था, तभी बदमाशों ने उसे निशाना बनाया। #LootIncidentBareilly #NagarNigamBareilly #BithriChainpurBareilly
पीड़ित कर्मचारी के अनुसार, बाइक सवार दो अज्ञात युवकों ने उसे रोककर पहले धमकाया और फिर उसका मोबाइल, पर्स और जरूरी दस्तावेज लूट लिए। घटना के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। #CrimeNewsBareilly #PoliceCaseBareilly #LootCaseBareilly
पीड़ित ने तुरंत घटना की जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद बिथरी चैनपुर थाने में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। #FIRFiledBareilly #BithriThanaBareilly #PoliceInvestigationBareilly
स्थानीय लोगों ने घटना पर चिंता जताई है और पुलिस प्रशासन से सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने की मांग की है। नगर निगम के अन्य कर्मचारी भी अब डरे हुए हैं और अपने लिए सुरक्षा की मांग कर रहे हैं। #PublicSafetyBareilly #NagarNigamStaffBareilly #BareillyNewsBareilly
जैसे ही इस मामले में कोई गिरफ्तारी होती है या अपडेट मिलता है, प्रशासन की ओर से बयान जारी किया जाएगा। फिलहाल पुलिस अज्ञात लुटेरों की तलाश में लगातार दबिश दे रही है। #PoliceSearchBareilly #CrimeUpdateBareilly #LatestNewsBareilly #BareillyOnline