[ad_1]
शहर में दो रूट पर जल्द ही लाईट मैट्रो दौड़ाने की कवायत तेज हो गई है. इसको लेकर कमिश्नर की अध्यक्षता में मंडलायुक्त सभागार में बैठक हुई. एएआर और डीपीआर तैयार करने की नियुक्त कंसलटेंट एजेन्सी मै. राइट्स लि. द्वारा कम्प्रेहनसिव मोबिलिटी प्लान &सीएमपी&य के डाटा के आधार पर तैयार किये गये कॉरीडोर के निर्धारण को अन्तिम रूप दिये जाने के लिए शहर के सभी सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों और मै. राइट्स लि. ए उप्र मैट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिडेट तथा मै. यूएमटीसी लि. के अधिकारी शामिल हुए. मै. राइट्स लिमिटेड द्वारा मैट्रो लाईट परियोजना के प्रथम चरण के लिए सीएमपी डाटा के आधार पर दो कॉरीडोर प्रस्तावित किये गये है.
[ad_2]
Source link