बरेली के फरीदपुर थाना क्षेत्र स्थित मोहल्ला भूरेखां गौटिया में जमीन के बंटवारे को लेकर दो सगे भाइयों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि मामला फायरिंग तक पहुंच गया। बताया गया कि बड़े भाई अय्यूब अली ने छोटे भाई पर गुस्से में आकर पांच राउंड फायरिंग कर दी, जिससे इलाके में दहशत फैल गई। #LandDisputeBareilly #FamilyFeudBareilly #FaridpurIncidentBareilly फायरिंग की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को नियंत्रण में लिया। गनीमत रही कि इस फायरिंग में कोई गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ। पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए आरोपी अय्यूब अली को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया। #FiringCaseBareilly #PoliceActionBareilly #BhurekhanGautiaBareilly पुलिस ने आरोपी के पास से एक तमंचा और 5 राउंड कारतूस बरामद किए हैं। फरीदपुर थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास और अवैध हथियार रखने का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। साथ ही जमीन विवाद की भी जांच की जा रही है। #IllegalWeaponBareilly #AttemptToMurderBareilly #FaridpurPoliceBareilly स्थानीय लोगों का कहना है कि भाइयों के बीच जमीन का विवाद कई महीनों से चल रहा था, लेकिन हालात इस हद तक पहुंच जाएंगे, इसकी किसी ने कल्पना नहीं की थी। घटना के बाद से मोहल्ले में तनाव का माहौल बना हुआ है और पुलिस सुरक्षा के मद्देनज़र गश्त बढ़ा दी गई है। #FamilyDisputeBareilly #TensionInAreaBareilly #BareillyNewsBareilly #BareillyOnline