Paytm: बेंगलुरु के रीजनल लेबर कमिश्नर ने पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशन (One97 Communication) को समन जारी किया है। यह समन एंप्लॉयीज को जबरिया निकाले जाने के मामले में दिया गया है।
मनीकंट्रोल (Moneycontrol) ने कुछ समय पहले खबर दी थी कि कंपनी से जुड़े रहे एंप्लॉयीज ने लेबर एंड एंप्लॉयमेंट मिनिस्ट्री में कई शिकायतें दर्ज की थीं और कंपनी पर कानूनों का उल्लंघन कर जबरिया स्टाफ को निकाले जाने का आरोप लगाया था। यह नोटिस मिनिस्ट्री ऑफ लेबर एंड एंप्लॉयमेंट के डिप्टी चीफ लेबर कमिश्नर (सेंट्रल) के रीजनल लेबर कमिश्नर (सेंट्रल) की तरफ से जारी किया गया है।
नोटिस के मुताबिक, पेटीएम के मैनेजमेंट और शिकायत करने वालों को सभी जरूरी रिकॉर्ड के साथ लेबर डिपार्टमेंट के ऑफिस में पेश होने को कहा गया है। इस मामले में पेटीएम के प्रवक्ता ने बताया, ‘ हम अपने सभी एंप्लॉयीज के योगदान की अहमियत समझते हैं और उनके समर्पण की कद्र करते हैं। कुछ एंप्लॉयीज को मुक्त करने का फैसला मुश्किल भरा है और यह सभी उपलब्ध विकल्पों पर विचार-विमर्श करने के बाद ही किया गया है।’
मैनेजमेंट टीम का यह भी कहना था कि उसने छंटनी वाले एंप्लॉयीज की हरमुमकिन मदद करने की कोशिश की है और पूरे प्रक्रिया में निष्पक्षता और पारदर्शिता बनाए रखी है। प्रवक्ता ने बताया, ‘ हम प्रभावित एंप्लॉयीज की किसी भी तरह की दिक्कत के बारे में बात करने और उसका समाधान निकालने के लिए मौजूद हैं। इसके अलावा, हम अपने एंप्लॉयीज की बेहतरी के लिए सभी संबंधित पक्षों के साथ मिलकर काम करते रहेंगे।’
क्या है मामला
जिन एंप्लॉयीज को बिना नोटिस या पैकेज के इस्तीफा देने के लिए मजबूर किया गया था, उन्होंने लेबर मिनिस्ट्री के समाधान पोर्टल और अन्य सावर्जनिक माध्यमों के जरिये शिकायतें दर्ज की थीं। इन शिकायतों में जरूरी ईमेल के साथ फिर से नियुक्ति की मांग की गई थी। रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा पेटीएम पेमेंट्स बैंक (Paytm Payments Bank) पर पाबंदी लगाने के बाद इस फर्म ने बड़े पैमाने पर रीस्ट्रक्चरिंग की थी और इसके तहत कई एंप्लॉयीज की छंटनी भी हुई थी।