करीब 15 वर्षों से फरार चल रहे बहुचर्चित कृष्णा आवास समिति घोटाले के आरोपी दिलीप कुमार को आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने गिरफ्तार कर लिया है। दिलीप कुमार पर आवास योजना के नाम पर फर्जी नियोजन दिखाकर करोड़ों रुपये की ठगी करने का आरोप है। #KrishnaAwasScamBareilly #DilipKumarArrestedBareilly #EOWActionBareilly ईओडब्ल्यू अधिकारियों के अनुसार, आरोपी दिलीप कुमार ने नकली प्लॉटिंग व गलत दस्तावेजों के आधार पर निवेशकों को फ्लैट और प्लॉट आवंटित किए। जब लोग साइट पर पहुंचे तो वहाँ कोई निर्माण कार्य नहीं था। इस तरह से करीब ₹4 करोड़ से ज्यादा की ठगी की गई। #FakePlanningFraudBareilly #RealEstateScamBareilly #FraudulentHousingSchemeBareilly पीड़ितों की शिकायतों पर लंबे समय से जांच चल रही थी, लेकिन आरोपी लगातार फरार बना रहा। आखिरकार गुप्त सूचना के आधार पर ईओडब्ल्यू ने उसे दबोच लिया। गिरफ्तारी के बाद अब उससे पूछताछ की जा रही है ताकि ठगी से जुड़े अन्य लोगों और दस्तावेजों का पता लगाया जा सके। #ScamInvestigationBareilly #EOWRaidBareilly #LongWantedAccusedBareilly कृष्णा आवास समिति घोटाले ने बरेली के रियल एस्टेट सेक्टर में एक समय बड़ी सनसनी फैलाई थी। अब आरोपी की गिरफ्तारी से पीड़ितों को न्याय की उम्मीद जगी है और प्रशासन भी इस मामले को गंभीरता से ले रहा है। #HousingFraudJusticeBareilly #RealEstateAccountabilityBareilly #BareillyNewsUpdateBareilly #BareillyOnline