• Whatsapp
  • Phone
  • Bareilly News
  • Bareilly Business
  • Register
  • Login
  • Add Post
ADVERTISEMENT
Home बरेली न्यूज़

Bachho ko sex education dena kyu zaruri hai. – बच्चों को सेक्स एजुकेशन देना क्यों जरुरी है.

bareillyonline.com by bareillyonline.com
22 June 2024
in बरेली न्यूज़
4 0
0
Bachho ko sex education dena kyu zaruri hai. – बच्चों को सेक्स एजुकेशन देना क्यों जरुरी है.
7
SHARES
37
VIEWS
WhatsappFacebookTwitterThreads

[ad_1]

जिन चीजों को बहुत अधिक छिपाया जाता है, वह चीजें उतनी ही अधिक घातक साबित होती हैं। इससे पहले कि आपका बढ़ता बच्चा सेक्स के बारे में इंटरनेट और दोस्तों से अधकचरा ज्ञान इकट्ठा करे, उससे इन महत्वपूर्ण बातों पर जरूर चर्चा करें।

अपना शहर Bareilly Online

बरेली में सेटेलाइट फ्लाईओवर का निर्माण: पीलीभीत बाइपास पर जाम से मिलेगी राहत

बिजली केबिल जोड़ने से मना करने पर नवाबगंज में लोगों ने बिजलीघर में ताला जड़कर हंगामा किया।

बरेली में आध्यात्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए नाथ परंपरा पर एक भव्य डॉक्यूमेंट्री बनाने की योजना है।

आज भी सेक्स से जुड़ी बातों को टैबू माना जाता है, लोग इस बारे में खुलकर बात नहीं करते। कहीं न कहीं यही कारण है, जिसकी वजह से सेक्सुअल हेल्थ संबंधी समस्याएं बढ़ रही है। खासकर टीनएजर्स इंटरनेट पर पॉर्न विडियोज देखते हैं, और उन्हें रियलिटी समझना शुरू कर देते हैं। बच्चे सेक्स करना और सेक्स के अलग अलग पोजिशन तो सिख जाते हैं, पर इससे जुड़ी अन्य बातों से वंचित रह जाते हैं। जिसकी वजह से उन्हें परेशानी हो सकती है। सेक्स एजुकेशन एक बड़ा मुद्दा है और हम सभी इसकी शुरुआत अपने घर से कर सकते हैं।

पेरेंट्स अपने बच्चों को सही से सही पेरेंटिंग देने की कोशिश करते हैं, परंतु इसके बावजूद वे कुछ चीजों में चूंक जाते हैं। समाज में चले आ रहे टैबू को तोड़ना बहुत जरूरी है। आजकल बेहद छोटी उम्र में प्रेगनेंसी, एस्टीआई, आदि जैसी अन्य सेक्सुअल हेल्थ रिलेटेड केसेज देखने को मिल रहे हैं। यही कारण है, कि एक उम्र के बाद पेरेंट्स को अपने बच्चों से सेक्सुअल हेल्थ से जुड़ी जरूरी बातें करनी शुरू कर देनी चाहिए।

इस विषय पर अधिक गंभीरता से समझने के लिए हेल्थ शॉट्स ने विद्या नर्सिंग होम, बिजनौर की अब्स्टेट्रिशन और गायनेकोलॉजिस्ट डॉक्टर नीरज शर्मा से बात की। डॉक्टर ने सेक्स एजुकेशन (sex education for teens) के कई महत्वपूर्ण पक्ष बताए हैं। तो चलिए जानते हैं इस बारे में अधिक विस्तार से।

vagina ko saaf krne ke liye koi cleanser istemal na karein
जाइना को साफ रखने के लिए प्यूबिक हेयर हटाना अनिवार्य नहीं है। चित्र- अडोबी स्टॉक

क्यों जरूरी है बच्चों को यौन शिक्षा देना

डॉक्टर नीरज शर्मा के अनुसार पेरेंट्स को अपने बच्चों को हर पहलू से सेक्स के बारे में बताना चाहिए। सेक्स से जुड़ी शारीरिक जानकारी के साथ ही भावनात्मक और सामाजिक ज्ञान भी जरूरी है। उन्हें सेक्स से जुड़े सभी लाव (law) की जानकारी होनी चाहिए। इसके अतिरिक्त बच्चों में बैड टच और गूड टच की समझ बहुत जरूरी है। इसके अलावा उन्हें ये बताएं कि सेक्स के लिए सामने वाले व्यक्ति की सहमति भी मायने रखती है, जबरदस्ती करना रेप माना जाता है। उम्र का ज्ञान, रिशे की समझ आदि जैसी सामान्य बातों की समझ भी जरूरी है।

क्या है सेक्सुअली एक्टिव होने की सही उम्र

सेक्सुअली एक्टिव होने की कोई निर्धारित उम्र नहीं होती। डॉक्टर के अनुसार जब बच्चे प्यूबर्टी में होते हैं, तो उस दौरान उनके सेक्सुअल ऑर्गन्स ग्रो के रहे होते हैं। प्यूबर्टी के तुरंत बाद सेक्शुअली एक्टिव होना हेल्दी नहीं है। प्यूबर्टी के बाद कम से कम तीन से चार साल का गैप रखना चाहिए, ताकि आपके ऑर्गन्स पूरी तरह से ग्रो कर जाएं। इसके अलावा गवर्नमेंट द्वारा साइंटिफिक, सोशल, ओर फिजिकल पहलुओं को ध्यान में रखते हुए एडल्टहूड की एक उम्र 18 रखी गई है। एडल्टहूड में एंटर होने के बाद ही फिजिकली एक्टिव होना उचित है। क्युकी सेक्स के लिए केवल शारीरिक ही नहीं बल्कि मानसिक और भावनात्मक समझ होना भी जरूरी है।

यह भी पढ़ें

पीरियड में त्वचा पर पड़ने लगते हैं नील, तो जानिए इसका कारण और बचाव का तरीका
janiye sex ke baare mein aapki knowledge kitni hai
जानिए यौन शिक्षा के बारे में जानना क्यों है ज़रूरी। चित्र : शटरस्टॉक

इन कारणों से जरूरी है टीनएजर बच्चों से सेक्स और इंटिमेट हेल्थ से जुड़ी बात करना (sex education for teens)

1. कम होता है संक्रमण का खतरा

बच्चे जब बड़े होते हैं, खासकर जब उन्हें प्यूबर्टी हिट करती है, तो शरीर में कई बदलाव आते हैं। जैसे की हेयर ग्रोथ, खासकर प्राइवेट एरिया में, वहीं लड़कियों में डिस्चार्ज होता है, ऐसे में हाइजीन के प्रति अधिक सचेत रहना जरूरी है। बचपन में साफ सफाई का ध्यान पेरेंट्स रखा करते थे, पर जब बच्चे टीनएज में आ जाते हैं, तो ऐसे में उन्हें अपनी हाइजीन से जुड़ी जानकारी होना जरूरी है। पेरेंट्स को वेजाइना और पेनिस क्लीनिंग के साथ ही प्यूबिक हेयर के इंपोर्टेंस बताने चाहिए। साथ ही साथ पीरियड्स हाइजीन के बारे में भी उन्हें अवेयर करना जरूरी है।

यह भी पढ़ें: Sweating : आपको हेल्दी और फ्रेश रखता है पसीना आना, एक्सपर्ट बता रही हैं इसके बारे में सब कुछ

2. सेक्सुअल सेफ्टी में मिलती है मदद

प्यूबर्टी के बाद बच्चों को सेक्सुअल सेंसेशन होना शुरू हो जाती है, परंतु उन्हें सेक्स संबंधी जानकारी नहीं होती। इंटरनेट पर पॉर्न विडियो देखना और सेक्स का प्रोसेस समझना आसान है, पर उन्हें सेफ्टी संबंधी कोई भी जानकारी नहीं मिलती। ऐसे में पेरेंट्स को इस बात को पूरा ध्यान रखना चाहिए। बच्चों के प्यूबर्टी में आते ही उन्हें सेक्स से जुड़ी जानकारी देना जरूरी है, जैसे की प्रोटेक्शन के इस्तेमाल से जुड़ी जरूरी बातें बताएं, साथ ही उन्हें समझाएं कि अनसेफ सेक्स के क्या ड्रावबैक्स हो सकते हैं। सेक्सुअल जानकारी देना बच्चों को उत्तेजित नहीं बल्कि शिक्षित करना है।

3. कम होता है STI का खतरा

बच्चों में सेक्सुअल समझ पैदा करने का एक सबसे बड़ा कारण है एस्टीआई। आजकल एसटीआई कामों हो गया है और छोटे उम्र में भी लोगों को प्रभावित कर रहा है। ऐसे में सेक्सुअल ट्रांसमिटेड डिजीज से बचने के लिए इसके बारे में पता होना बेहद जरूरी है। प्यूबर्टी के बाद अपने बच्चों को एस्टीआई के प्रति जागरूक करें। उन्हें इसके बारे में बताएं साथ ही इसकी संभावित कारणों पर बात करें। बच्चों में जानकारी की कमी होने से वे अनसेफ सेक्स कर सकते हैं, जिसकी वजह से उनमें एस्टीआई का खतरा बढ़ जाता है। आपकी छोटी सी पहल आपके बच्चों को तमाम परेशानियों से बचा सकती है।

Sex knowledge hona zaruri
सेक्स करने के लिए नॉलेज का होना बेहद ज़रूरी है। जानते हैं कि इस उम्र में किन बातों की जानकारी होनी ज़रूरी है। चित्र : शटरस्टॉक

4. मेंटल और इमोशनल हेल्थ के लिए अच्छा है

अक्सर नादानी में बेहद कम उम्र में लोग मेक आउट, ब्लो जॉब जैसी गतिविधियों में शामिल हो जाते हैं। यह नॉर्मल है, पर इससे बच्चों के मानसिक और भावनात्मक स्वास्थ्य की हानि हो सकती है। इसलिए उन्हें इनके बारे में पहले से बताएं ताकि वे समझदारी से काम ले सकें। आपके बच्चे के लिए यह जानना महत्वपूर्ण है कि भले ही वे पहले ही सेक्स कर चुके हों, लेकिन बड़े होने तक दोबारा सेक्स करने में देरी किया जा सकता है। यदि आपको कुछ ऐसा पता चलता है तो उसपर नेगेटिव रिएक्ट करने की जगह उनकी भावनाओं को प्राथमिकता देते हुए उन्हें सही बात बताएं।

जब वे हाई स्कूल में अपने जूनियर या सीनियर क्लास में पहुंचते हैं, तो डेटिंग सम्मान और संचार के साथ एक वास्तविक रिश्ते की तरह होती है, न कि केवल हुकअप। यह दो लोगों के बीच संचार का एक रूप है, यह भावनात्मक है, और अगर यह एक परिपक्व, स्वस्थ रिश्ता है, तो यह पारस्परिक और सम्मानजनक है। डेटा दिखाता है कि यौन गतिविधि में देरी करने के कई लाभ हैं।

यह भी पढ़ें: Vakrasana benefits : आपके पाचन को दुरुस्त कर ये 7 फायदे देता है वक्रासन, जानिए इसे करने का सही तरीका

[ad_2]

Source link

Categories

  • बरेली न्यूज़
  • बरेली बिज़नेस
  • बरेली ब्लॉग
edit post

बरेली में सेटेलाइट फ्लाईओवर का निर्माण: पीलीभीत बाइपास पर जाम से मिलेगी राहत

8 August 2025
edit post

बिजली केबिल जोड़ने से मना करने पर नवाबगंज में लोगों ने बिजलीघर में ताला जड़कर हंगामा किया।

8 August 2025
edit post

बरेली में आध्यात्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए नाथ परंपरा पर एक भव्य डॉक्यूमेंट्री बनाने की योजना है।

8 August 2025

UPLOAD

LOGIN

REGISTER

HELPLINE

No Result
View All Result
  • बरेली न्यूज़
  • बरेली ब्लॉग
  • बरेली बिज़नेस
  • Contact

© 2025 Bareilly Online bareillyonline.