• Whatsapp
  • Phone
  • Bareilly News
  • Bareilly Business
  • Register
  • Login
  • Add Post
ADVERTISEMENT
Home बरेली न्यूज़

Sauna bath ke fayde,- सॉना बाथ के फायदे

bareillyonline.com by bareillyonline.com
13 April 2024
in बरेली न्यूज़
4 0
0
Sauna bath ke fayde,- सॉना बाथ के फायदे
6
SHARES
35
VIEWS
WhatsappFacebookTwitterThreads

[ad_1]

सॉना बाथ की मदद से शरीर को रिलैक्स, हेल्दी और ग्लोई बनाने के साथ स्लिम व फिट बनाए रखने में भी मदद मिलती है। सॉना बाथ हीट थेरेपी का एक रूप है। जानते हैं किस प्रकार से वेटलॉस में है कारगर।

अपना शहर Bareilly Online

MAUPOKER: Arena Para Master yang Ingin Tantangan Sejati

Situs GADUNSLOT Buka Slot Anti Gagal, Gaskeun Lah!

Situs GADUNSLOT 2025, Slot Gacor Asli Bukan Hoax! Depo QRIS Langsung Jalan

वेटलॉस के लिए लोग अक्सर कई प्रकार की डाइट और व्यायाम को फॉलो करने लगते हैं। मगर सॉना बाथ की मदद से शरीर को रिलैक्स, हेल्दी और ग्लोई बनाने के साथ स्लिम व फिट बनाए रखने में भी मदद मिलती है। हॉट स्टोन्स से निकलने वाली स्टीम मसल्स की स्टिफनेस को दूर कर कैलोरीज़ बर्न करने में मदद करते हैं। जानते हैं सॉना बाथ किस प्रकार से वेटलॉस में है कारगर।

सॉना बाथ किसे कहते हैं

सॉना बाथ हीट थेरेपी का एक रूप है। लकड़ी के कमरे में हॉट स्टोन्स, लकड़ी, बिजली या इंफ्रारेड लाइट वेव्स की मदद से दी जाती है। इस दौरान तापमान 158 और 212 फ़ारेनहाइट के मध्य सेट किया जाता है। आमतौर पर रिलैक्सेशन और वेलनेस के लिए इस प्रक्रिया का प्रयोग किया जाता है। अमेरिकन जर्नल ऑफ पब्लिक हेल्थ के मुताबिक शुरूआत में स्टीम बाथ 5 से 10 मिनट के लिए दी जाती है। उसके बाद इसकी समय अवधि बढ़ा दी जाती है।

sauna bath kaise hai faydemand
अपनी कार्डियोवैस्कुलर हेल्थ को बूस्ट करने के लिए एक्सरसाइज के बाद सॉना बाथ लेना न भूलें। चित्र शटरस्टॉक

वेटलॉस में किस प्रकार से है कारगर

जर्नल ऑफ़ द अमेरिकन मेडिकल एसोसिएशन के एक रिसर्च के अनुसार सॉना बाथ लेने से मॉडरेट एक्सरसाइज़ करने के समान कैलोरीज़ को बर्न करने में मदद मिलती है। साथ ही शरीर में ऊर्जा की मात्रा बढ़ने लगती है। सॉना बाथ से शरीर में स्वैटिंग बढ़ती है, जिससे वज़न कम होने लगता है।

रिसर्चगेट के अनुसार सॉना बाथ की मदद से 30 मिनट में 400 से 600 कैलोरीज़ बर्न करने में मदद मिलती है। बायोमेड रिसर्च इंटरनेशनल के रिसर्च पेपर के मुताबिक ओवरवेट व्यक्ति ने सॉना बाथ के 10 मिनट के 4 सेशन लिए, जिसके बाद उसका वज़न कम होने लगा। इससे मेटाबॉलिज्म बूस्ट होने लगता है और वॉटवेट कम होने लगता है।

साइंटीफिक वर्ल्ड जर्नल के अनुसार 19 और 20 साल के लोगों को सॉना बाथ के दो सेशन दिए गए। इन सेशन की अवधि 10 मिनट रही। इस दौरान ज्यादा बीएमआई वाले लोगों को अधिक स्वैटिंग के चलते वॉटर लॉस के कारण डिहाइड्रेशन का सामना करना पड़ा।

यह भी पढ़ें

बढ़ते तापमान के अलावा ये 5 तरह के फूड्स भी करते हैं आपको डिहाइड्रेट, इनसे बचना है जरूरी
Weight loss ke liye accha hai saunna
स्टीम बाथ से ब्लड वेसल्स को आराम मिलता है। अत्यधिक स्टीमिंग के साइड इफेक्ट भी हो सकते हैं। चित्र : एडोबी स्टॉक

जानते हैं सॉना बाथ के फायदे

व्यायाम के बार शरीर को रिलैक्स रखने के लिए सॉना बाथ बेहद कारगर है। इससे मांसपेशियों में बने वाले तनाव को दूर करने में मदद मिलती है।

मेंटल हेल्थ को बूस्ट करने में मदद मिलती है। हीट के चलते शरीर में एंडोर्फिन हार्मोन रिलीज़ होने लगता है, जिससे एंग्जाइटी और हचंता से राहत मिलने लगती है।

मसल्स पेन को करने के लिए भी सॉना बाथ को प्रयोग करना चाहिए। इससे घुटनों, टांगों और बाजूओं समेत शारीरिक अंगों में होने वाला दर्द दूर होने लगता है।

हृदय संबधी समस्याओं का खतरा कम होने लगता है। इससे ब्लड सर्कुलेशन नियमित हो जाता है और स्ट्रोक की संभावना कम हो जाती है।

युनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया लॉस एजेल्स के अनुसार सॉना बाथ के दौरान रखें इन बातों का ख्याल

1. पानी पीएं

देर तक हीटिंग थेरेपी लेने से शरीर में निर्जलीकरण का खतरा पैदा हो जाता है। ऐसे में शरीर को हाइड्रेट रखने के लिए सॉना बाथ के दौरान पानी पीते रहें। इससे शरीर में इलेक्ट्रोलाइट्स की मात्रा बनी रहती है।

2. लंबे सेशन से बचें

वे लोग जो फ्रेशर है, उन्हें माइंड को रिलैक्स रखने के लिए शुरूआत 5 से 10 मिनट के स्मॉल सेशन से करनी चाहिए। इसके बाद धीरे धीरे सेशन का समय बढ़ाना चाहिए। इससे बढ़ रहे तनाव से मुक्ति मिलती है और वेटलॉस करना आसान हो जाता है।

3. अल्कोहल का सेवन न करें

युनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया लॉस एजेल्स के अनुसार हीटिंग थेरेपी से पहले या उसके दौरान अल्कोहल का सेवन न करें। इससे शरीर में डिहाइड्रेशन का खतरा बढ़ने लगता है। लो ब्लड प्रेशर और प्रेगनेंसी के दौरान डॉक्टर की सलाह के बाद ही सॉना बाथ लें।

ये भी पढ़ें- वास्तव में एक एंटी-एजिंग प्रोडक्ट है सनस्क्रीन, जानिए क्यों जरूरी है इसे हर रोज़ इस्तेमाल करना

[ad_2]

Source link

Categories

  • बरेली न्यूज़
  • बरेली बिज़नेस
  • बरेली ब्लॉग
edit post

MAUPOKER: Arena Para Master yang Ingin Tantangan Sejati

7 October 2025
edit post

Situs GADUNSLOT Buka Slot Anti Gagal, Gaskeun Lah!

1 October 2025
edit post

Situs GADUNSLOT 2025, Slot Gacor Asli Bukan Hoax! Depo QRIS Langsung Jalan

1 October 2025

UPLOAD

LOGIN

REGISTER

HELPLINE

No Result
View All Result
  • बरेली न्यूज़
  • बरेली ब्लॉग
  • बरेली बिज़नेस
  • Contact

© 2025 Bareilly Online bareillyonline.