ऐतिहासिक घरेलू फुटबॉल टूर्नामेंट संतोष ट्रॉफी का अभी 42वां संस्करण खेला जा रहा है, जिसमें पूर्व चैंपियन केरल की टीम आखिरी राउंड में अपनी जगह बनाने में कामयाब हो गई। केरल की टीम ने ग्रुप-एच में अपने आखिरी मुकाबले में पुडुचेरी की टीम को 7-0 से मात देने के साथ आखिरी राउंड में अपनी जगह बनाने में सफल रही। केरल जिन्होंने 7 बार अब तक संतोष ट्रॉफी को अपने नाम किया है उनका इस बार भी अब तक बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला है, जिसमें उन्होंने अपने ग्रुप के सभी मुकाबलों को जीतने के साथ कुल 9 अंक हासिल किए और आखिरी राउंड में अपनी जगह को पक्का किया। केरल की तरफ से पुडुचेरी के खिलाफ मुकाबले में सजीश ई और नसीब रहमान ने दो-दो गोल किए जबकि गनी अहमद निगम, क्रिस्टी डेविस और शिजिन टी एक-एक गोल किया।
मेघालय और जम्मू-कश्मीर भी पहुंचा अंतिम राउंड में
केरल के अलावा संतोष ट्रॉफी 2024 के अंतिम राउंड में मेघालय और जम्मू-कश्मीर भी अपनी जगह को पक्का करने में कामयाब हो गया है। ग्रुप ए के मैच में जम्मू-कश्मीर ने लद्दाख के खिलाफ मैच को 5-0 से जीतने के साथ संतोष ट्रॉफी के फाइनल दौर के लिए क्वालीफाई किया है। वहीं असम में मेघालय ने ग्रुप ई में मेजबान राज्य से 1-1 से ड्रॉ खेलकर अंतिम राउंड के लिए क्वालीफाई किया। इस ग्रुप के अन्य मैच में अरूणाचल प्रदेश ने नगालैंड को 4-3 से हराकर पहली जीत दर्ज की।
रेलवे ग्रुप-एच में रहा दूसरे नंबर पर
ग्रुप-एच में केरल ने जहां अंतिम राउंड में अपनी जगह को पक्का कर लिया है तो वहीं इसी ग्रुप में शामिल रेलवे की टीम ने लक्षद्वीप को 1-0 से हराकर ग्रुप में दूसरा स्थान हासिल किया। रेलवे के लिए इस मैच के 57वें मिनट में पवन विजय ने गोल करने के साथ अपनी टीम को जीत दिलाई। वहीं पंजाब ने हिमाचल प्रदेश को 7-0 से हराकर जीत हासिल की जिसमें कमलदीप ने तीन गोल किए तो वहीं तनवीर सिंह, जगिंदर सिंह, जंग बहादुर सिंह और गौरव ने 1-1 गोल किया।
ये भी पढ़ें
शतक लगाने के बाद कोहली का फील्डिंग में भी बड़ा कारनामा, सचिन तेंदुलकर को पछाड़ा; सिर्फ 2 भारतीय आगे
IND vs AUS: आज से पहले सिर्फ 2 खिलाड़ियों ने बनाया था ये कीर्तिमान, अब कोहली ने रचा इतिहास