कंगना रनौत हाल ही में अनुभवी पत्रकार रजत शर्मा द्वारा आयोजित आप की अदालत में गेस्ट बनकर पहुंचीं, जहां उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘इमरजेंसी’ के बारे में खुलकर चर्चा की। ‘क्वीन’ स्टार नौ साल बाद लोकप्रिय समाचार टेलीविजन शो में लौटीं, जहां उन्होंने बेबाकी से अपनी फिल्म पर और फिल्म को लेकर मिल रही धमकियों पर बात की। पिछले कुछ सालों में, कंगना हमेशा से सामाजिक-राजनीतिक मुद्दों पर काफी मुखर रही हैं और अब वह अपनी अगली फिल्म, ‘इमरजेंसी’ के लिए फिर से चर्चा में हैं, जिसे लेकर अभिनेत्री को धमकियां भी मिल रही हैं। अब इन धमकियों पर भी कंगना ने प्रतिक्रिया दी है।
ये मुझे डरा नहीं सकते- कंगना रनौत
कंगना रनौत ने लगातार मिल रही जान से मारने की धमकियों और इसके फिल्म की रिलीज पर असर के बारे में बात करते हुए कहा- ‘मुझे आप डरा नहीं सकते। मुझे ये लोग डरा नहीं सकते। मैं इस देश की आवाज मरने नहीं दूंगी। मैं इस देश में संवैधानिक अधिकारों को खत्म नहीं होने दूंगी। मैं ही नहीं, हर एक कलाकार को अभिव्यक्ति की आजादी होनी चाहिए। ये लोग मुझे धमका लें, ये लोग चाहे जो बोलें मुझे, जान से मारने की धमकी दे चुके हैं। चाहे कुछ भी कर लें, मैं इस देश की आवाज को मरने नहीं दूंगी।’
ये कल को किसी आर्टिस्ट को उठने नहीं देंगे- कंगना रनौत
कंगना ने अपनी बात जारी रखते हुए कहा- ‘क्योंकि अगर मैं पीछे हट गई तो ये लोग जो है कल को किसी भी आर्टिस्ट को अठने नहीं देंगे। ये सबको डरा धमका के चुप करा दें और उसको करके अपना एक अलग इतिहास लिखेंगे। जो कि हमारे साथ पहले भी हुआ है। हमे एक अलग वर्जन हिस्ट्री का पढ़ाया गया है। तो वो हम नहीं होने देंगे। हमने खुद देखा है, देश के लिए हमे बी तो कुछ करना है ना। हमने इस देश की मिट्टी से जो अन्न-जल लिया है, उसके लिए कुछ तो करना है।’
पेंडिंग सर्टिफिकेशन को बताया अविश्वसनीय
बता दें, इससे पहले हाल ही में कंगना रनौत ने सोशल मीडिया के जरिए फिल्म के चलते मिल रही जान से मारने की धमकियों पर प्रतिक्रिया दी थी। अभिनेत्री ने अपना एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उन्होंने दावा किया कि उनसे इंदिरा गांधी की हत्या और भिंडरावाले से संबंधित दृश्यों को ‘इमरजेंसी’ से हटाने के लिए कहा जा रहा है। कंगना ने अपनी फिल्म के पेंडिंग सर्टिफिकेश को ‘अविश्वसनीय’ बताया और कहा कि उन्हें हमारे देश में ऐसे मामलों के लिए खेद है।