नवभारत न्यूज नेटवर्क
मुंबई: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के तीन दिवसीय प्री-वेडिंग समारोह (Ambani Pre Wedding ceremony) में बॉलीवुड के कई बड़े स्टार्स न सिर्फ शिरकत करते दिखे बल्कि मंच पर अपने डांस से महफिल सजाते हुए भी नजर आए। सोशल मीडिया पर कई सारे फोटोज और वीडियोज भी देखने को मिले हैं जिसमें सलमान खान, शाहरुख खान और आमिर खान समेत अन्य स्टार्स स्टेज पर डांस करते नजर आए। इसे लेकर अब कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने बॉलीवुड के इन सितारों (Bollywood Stars) पर तंज (Taunt) कसा है। अभिनेत्री ने किसी का भी नाम न लेते हुए अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया जिसमें उन्होंने स्वर-कोकिला लता मंगेशकर की प्रशंसा की। उन्होंने दिवंगत गायिका की प्रशंसा करते हुए बताया कि कैसे करोड़ों मिलने पर भी उन्होंने कभी किसी शादी में परफॉर्म नहीं किया। लता ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था, ‘अगर आप मुझे पांच मिलियन डॉलर भी देंगे तो भी मैं नहीं आऊंगी।’
लता से की खुद की तुलना
कंगना रनौत ने कहा, ‘मैं बदतर आर्थिक परेशानियों से गुजर चुकी हूं, लेकिन लता जी और मैं केवल दो लोग हैं जिनके गाने बेहद हिट हैं (फैशन का जलवा, घनी बावली हो गई, लंदन ठुमकदा, साड्डी गली, विजय भवा) हमारे नाम हैं, लेकिन चाहे मुझे कितना भी लालच दिया गया हो, मैंने कभी शादियों में डांस नहीं किया।’
यह भी पढ़ें
एक्ट्रेस ने आगे कहा, ‘कई सुपरहिट आइटम सॉन्ग भी मुझे ऑफर किए गए, जल्द ही मैंने अवॉर्ड शो से भी दूरी बना ली। पॉपुलैरिटी और पैसे को ना कहने के लिए मजबूत चरित्र और गरिमा की जरूरत होती है। शॉर्टकट की दुनिया में युवा पीढ़ी को ये समझने की जरूरत है कि केवल वही धन अर्जित किया जा सकता है जो ईमानदारी का धन है।’