‘डरो मत नया युग आ रहा है’, ‘कल्कि 2898 एडी’ के ट्रेलर में अश्वत्थामा और भैरव ने किया अगल दुनिया का आगाज


Deepika padukone prabhas amitabh bachchan- India TV Hindi

Image Source : INSTAGRAM
दीपिका पादुकोण, प्रभास और अमिताभ बच्चन।

‘कल्कि 2898 एडी’ का ट्रेलर देखने के लिए दर्शक कितने उत्साहित हैं, यह बताने की हरगिज जरूरत नहीं है। मेकर्स ने भी दर्शकों की उत्सुकता को सातवें आसमान पर पहुंचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। चाहे टीजर हो, पोस्टर हो, किसी किरदार का पहला लुक हो या फिर एनिमेटेड सीरीज दिखाना हो, मेकर्स ने फिल्म को हाइप देने के लिए हर कोशिश की है। ये फिल्म साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक है और इसके साथ ही फिल्म का बजट भी काफी ज्यादा है। अब इन्हीं चर्चाओं के बीच मेकर्स ने फिल्म का ट्रेलर भी जारी कर दिया है। ये ट्रेलर रिलीज के साथ ही छा गया है और लोग इसे बार-बार देखे जा रहे हैं। 

कमाल का है ट्रेलर

ट्रेलर में एक नए युग के आरंभ होने की बात की जा रही है। फिल्म का ट्रेलर कमाल का है। दीपिका पादुकोण फिल्म में प्रभास की मां का रोल निभा सकती हैं। कमल हासन का खून से लथपथ चेहरा दिखाया गया है जो नए युग के आने की बात उजागर करता दिख रहा है। फिल्म में कमाल के वीएफएक्स दिखाए गए हैं। अमिताभ बच्चन हर सीन में किलर लग रहे हैं और उनका रूप भी आई कैचिंग है। 

600 करोड़ में बन रही है फिल्म

600 करोड़ रुपये के बजट में बनी ‘कल्कि 2898 AD’ को अब तक की सबसे महंगी भारतीय फिल्म कहा जा रहा है। नाग अश्विन द्वारा लिखित और निर्देशित इस फिल्म को वैजयंती मूवीज द्वारा समर्थित किया गया है। ‘कल्कि 2898 AD’ में प्रभास मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। उनके साथ दीपिका पादुकोण भी फिल्म में मुख्य भूमिका निभाएंगी। कल्कि 2898 AD का निर्माण वैजयंती मूवीज ने किया है। इसका संगीत संतोष नारायणन ने दिया है।

यहां देखें ट्रेलर

इस दिन रिलीज होगी फिल्म

बता दें कि  ‘कल्कि 2898 एडी’  27 जून 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म की कहानी की बात करें तो ये कलयुग के विनाश पर आधारित होने वाली है। पुराणों के मुताबिक कलयुग में धर्म स्थापना करने के लिए कल्कि अवतार के जन्म की कहानी दिखाई जाएगी, जहां से अधर्म का विशाश होगा। फिल्म का लंबे वक्त से इंतजार है। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, दिशा पाटनी, कमल हासन प्रभास और दीपिका पादुकोण एक साथ नजर आएंगे। अमिताभ बच्चन द्रोण के पुत्र ‘अश्वत्थामा’ के किरदार में दिखेंगे, तो वहीं प्रभास फिल्म में भैरव की भूमिका निभाएंगे। फिल्म के ट्रेलर रिलीज ने फैंस को अब और एक्साइटेड कर दिया है।

Latest Bollywood News





Source link

Exit mobile version