मुंबई: साउथ के दिग्गज एक्टर जूनियर एनटीआर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह पैपराजी पर गुस्सा करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस वजह से सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल किया जा रहा है।
वीडियो में क्या है
वायरल वीडियो में जब जूनियर एनटीआर होटल के गेट के अंदर एंट्री कर रहे हैं, तो एक पैपराजी इस मूमेंट को कैप्चर करने लगता है। पैपराजी का छुपकर वीडियो लेने से एनटीआर को गुस्सा आ जाता है और पैपराजी पर तेजी से चिल्ला पड़ते हैं।
यूजर्स का रिएक्शन
जूनियर एनटीआर के इस वीडियो पर यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि बॉलीवुड और टॉलीवुड इन सबको बॉयकॉट करो। वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा कि लगता है इन्हें सफलता हजम नहीं हो रही है। एक अन्य ने लिखा कि तेलुगु स्टार्स का यही एटीट्यूड है। बता दें कि जूनियर एनटीआर इस वक्त मुंबई में अपनी फिल्म वॉर 2 की शूटिंग कर रहे हैं।
वॉर 2 में ऋतिक से भिड़ेंगे जूनियर एनटीआर
जूनियर एनटीआर की अगली फिल्म वॉर 2 अगले साल 14 अगस्त को रिलीज हो सकती है। इस बार फिल्म का डायरेक्शन अयान मुखर्जी कर रहे हैं, जबकि वॉर में निर्देशन की कमान सिद्धार्थ आनंद ने संभाली थी। कहानी आदित्य चोपड़ा ने लिखी है और वो प्रोड्यूसर भी हैं। ऋतिक के साथ कियारा आडवाणी पर्दे पर नजर आएंगी। रिलीजिंग डेट को लेकर अभी ऑफिशियल कंफर्मेशन आना बाकी है।
जूनियर एनटीआर के पास वॉर 2 के अलावा ‘देवारा’ फिल्म भी है। इसमें जाह्नवी कपूर, सैफ अली खान, प्रकाश राज, श्रीकांत सहित कई सितारे नजर आएंगे। 300 करोड़ के बजट में बनी ये फिल्म 10 अक्टूबर 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।