रुवि में आयोजित 49वीं अंतर महाविद्यालयी एथलेटिक मीट का समापन गुरुवार को हो गया. तीन दिवसीय प्रतियोगिता में 81 अंकों के साथ जेएसएच कालेज अमरोहा ओवरआल चैंपियन बना. वहीं महिलाओं में 37 अंकों के साथ जेएसएच कालेज अमरोहा और पुरुषों में 51 अंक हासिल कर एसएस कालेज शाहजहांपुर चैंपियन बना. महिला खिलाडिय़ों में स्वाति पाल और पुरुषों में राम ङ्क्षसह को चैंपियनशिप की ट्राफी मिली. कुलसचिव ने सभी को ट्राफी एवं मेडल प्रदान किया.
Source link
टेबल टेनिस और बॉक्सिंग के ट्रायल्स का हुआ आयोजन
स्पोट्र्स स्टेडियम में मंडे को ट्रायल्स का आयोजन किया गया. प्रदेश स्तरीय समन्वय सब जूनियर बालक एवं बालिका टेबल टेनिस...