Jio लॉन्ग टर्म प्लान में एक पॉपुलर प्लान पेश करती है। यह लम्बी वैलिडिटी तक डेली बेसिस पर पर्याप्त डेटा, और कॉलिंग का बेनिफिट देता है। इसे कंपनी की वेबसाइट, या MyJio App के माध्यम से 2545 रुपये में एक्टिवेट करवाया जा सकता है। इसमें यूजर को डेली बेसिस पर 1.5GB डेटा मिलता है। अगर कुल डेटा बेनिफिट देखें तो कंपनी इसमें 540GB डेटा दे रही है। हाई स्पीड डाटा लिमिट खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड 64 Kbps तक ही रह जाती है। लेकिन इंटरनेट कनेक्शन फिर भी बना रहता है। प्लान में कस्टमर्स को Unlimited 5G डेटा भी मिल रहा है। लेकिन इसके लिए यूजर के पास 5जी इनेबल्ड डिवाइस का होना अनिवार्य है।
जियो के 2545 रुपये वाले प्लान में रोज 100 SMS फ्री मिलते हैं। अनलिमिटिड कॉलिंग इसका सबसे बड़ा फायदा है। 336 दिनों तक यूजर लोकल/एसटीडी कॉल्स इसमें असीमित संख्या में कर सकता है। जियो प्रीपेड प्लान कुछ कॉम्प्लिमेंट्री बेनिफिट्स भी आपको देता है। इस प्लान में ग्राहक को फ्री ओटीटी ऐप्स JioTV, JioCinema का सब्सक्रिप्शन मिलता है। साथ ही JioCloud का सब्सक्रिप्शन भी प्लान में शामिल है।
JioTV पर टीवी शोज का कंटेंट देखा जा सकता है। अगर आप फिल्में देखने के शौकीन हैं तो आपको JioCinema का सब्सक्रिप्शन भी इस पैक के साथ मिलता है जो प्लान की वैधता तक मान्य होगा। यहां पर क्रिकेट मैच के साथ ही लेटेस्ट ओटीटी रिलीज का लुत्फ भी उठाया जा सकता है। यहां पर ध्यान दें कि कंपनी इसमें जियो सिनेमा प्रीमियम का सब्सक्रिप्शन शामिल नहीं करती है। इसके अलावा जियो प्लान के साथ मिलने वाला JioCloud आपको एक्स्ट्रा स्टोरेज का ऑप्शन देता है। प्लान की और अधिक जानकारी के लिए आप रिलायंस जियो की अधिकारिक वेबसाइट पर भी विजिट कर सकते हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।