Jio Airtel Vodafone Idea 84 Days Validity Plan with Unlimited Data Calling SMS Other Benefits


हर महीने रिचार्ज के झंझट से परेशान हो गए हैं तो एक साथ तीन माह की वैधता वाला प्रीपेड प्लान इस्तेमाल कर सकते हैं। Jio, Airtel और Vodafone Idea के 84 दिनों की वैधता वाले प्लान में डेली 1.5GB डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और अन्य फायदे मिलते हैं। आज हम आपको Jio, Airtel और Vodafone Idea के तीन महीने की वैधता वाले प्रीपेड प्लान के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।

Jio का 666 रुपये वाला प्लान:

Jio के 666 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में रोजाना 1.5GB डाटा मिलता है। वैधता की बात करें तो यह प्लान 84 दिनों तक चलता है। इस प्लान में अनलिमिटेड डाटा मिलता है, क्योंकि 126GB हाई स्पीड डाटा लिमिट पूरी होने के बाद इंटरनेट स्पीड 64 Kbps तक कम हो जाती है। इस स्मार्टफोन में अनलिमिटेड कॉलिंग और रोजाना 100 SMS मिलते हैं। अन्य फायदों में जियो ऐप्स का सब्स्क्रिप्शन शामिल है।

Airtel का 719 रुपये वाला प्लान:

Airtel के 719 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में डेली 1.5GB डाटा दिया जाता है। इस प्लान में अनलिमिटेड 5G डाटा मिलता है जो कि प्लान लिमिट से ज्यादा होता है। यह प्लान 84 दिनों की वैधता के साथ आता है। वॉयस कॉलिंग की बात करें तो इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है। इस स्मार्टफोन में रोजाना 100 SMS दिए जाते हैं। अन्य फायदों में RewardsMini सब्सक्रिप्शन, Apollo 24|7 सर्किल, फ्री Hellotunes और Wynk Music सब्सक्रिप्शन शामिल है।

Vodafone Idea का 719 रुपये वाला प्लान:

Vodafone Idea के 719 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में प्रति दिन 1.5GB डाटा प्रदान किया जाता है। इस प्लान में 84 दिनों की वैधता मिलती है। इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा मिलती है। वहीं एसएमएस की बात करें तो रोजाना 100 एसएमएस मिलते हैं। इस प्लान में अनलिमिटेड नाइट डाटा मिलता है, जिसमें रात 12 बजे से लेकर सुबह 6 बज तक डाटा इस्तेमाल किया जा सकता है। वहीं वीकेंड डाटा रोलओवर के तहत सोमवार से लेकर शुक्रवार तक बचा हुआ डाटा शनिवार और रविवार इस्तेमाल किया जा सकता है। वहीं बिना किसी अतिरिक्त लागत के प्रति माह 2GB डाटा बैकअप की सुविधा मिलती है। वहीं डेली लिमिट पूरी होने के बाद इंटरनेट स्पीड 64Kbps तक कम हो जाती है।

 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें



Source link

Exit mobile version