क्या आपको भी यूरिन पास करते हुए दर्द और जलन का अनुभव होता है, चेक करें कहीं ये 5 कारण तो नहीं इसके लिए जिम्मेदार।
बहुत सी महिलाएं ऐसी हैं, जिन्हें यूरिन पास करते वक्त जलन और दर्द महसूस होता है। कुछ महिलाओं को एक से दो दिन तक इसका अनुभव होता है, तो कुछ में यह समस्या लंबे समय तक बनी रहती है। अक्सर हम इसे नजरअंदाज कर देते हैं और कुछ समय बाद यह समस्या वापस से परेशान करना शुरू कर देती है। अब सवाल यह है कि आखिर ऐसा क्यों होता है, और इसके पीछे क्या कारण जिम्मेदार होते हैं? पेशाब करते वक्त जलन और दर्द (painful burning urination) का अनुभव होना सामान्य नहीं है, इसलिए इसके बारे में जानना और समझना जरूरी है। आज इस लेख के माध्यम से हम इस विषय पर विस्तार से समझने की कोशिश करेंगे।
इस विषय पर अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए हेल्थ शॉट्स ने मैक्स हॉस्पिटल गुरुग्राम की एसोसिएट डायरेक्टर एवं गाइनेकोलॉजिस्ट डॉक्टर रितु सेठी से बात की। डॉक्टर ने यूरिन पास करने पर जलन और दर्द के कारण बताए हैं, और इसे नजरंदाज न करने की सलाह दी है। तो चलिए जानते हैं आखिर ऐसा क्यों होता है (causes of painful urination)।
यहां जानें यूरिन पास करते वक्त दर्द और जलन होने का कारण (causes of painful urination)
1. किडनी इन्फेक्शन
यदि आपको यूरिन पास करते हुए जलन का अनुभव हो रहा है तो यह कोई छोटी परेशानी भी हो सकती है, परंतु इसका ताल्लुक आपकी किडनी से भी जुड़ा हुआ है। लंबे समय तक पेशाब में जलन और दर्द महसूस होने पर आपको अपनी किडनी की जांच करवानी चाहिए, क्योंकि किडनी संबंधी समस्याओं का लक्षण काफी देर से नजर आता है।
समय रहते इसकी जानकारी हो जाए, तो ट्रीटमेंट मुमकिन हो सकता है। पेशाब में जलन के साथ यदि अत्यधिक कमर दर्द हो रहा है, तो डॉक्टर से जरूर मिले। कई बार यूटीआई की स्थिति में भी किडनी संक्रमण हो सकता है, जिसकी वजह से परेशानी बेहद गंभीर हो जाती है।
2. किडनी और ब्लैडर स्टोन
जब मिनरल्स एक दूसरे से जुड़ जाते हैं और क्रिस्टल का फॉर्म ले लेते हैं, तो इसे स्टोन कहते हैं। यह आपकी किडनी और ब्लैडर में फस जाते हैं, जिसकी वजह से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। वहीं इस दौरान यूरिन पास करते हुए अत्यधिक जलन और दर्द का अनुभव होता है। स्टोन की स्थिति में कई बार यूरीन फ्लो ब्लॉक हो जाता है, जिसकी वजह से इंटेंस पेन महसूस होता है। यदि आपके साथ भी ऐसा हो रहा है तो अपने डॉक्टर से मिल इस विषय पर सलाह लें।
यह भी पढ़ें: मोटापा और अनियमित खानपान बढ़ा सकता है गॉलब्लैडर में समस्याएं, जानिए इनके बारे में सब कुछ
3. बैक्टीरियल वेजाइनोसिस
बैक्टीरियल वेजाइनोसिस एक बेहद आम वेजाइनल इंफेक्शन है, जो महिलाओं में अक्सर देखने को मिलता है। यह समस्या आमतौर पर सेक्शुअली एक्टिव महिलाओं को अधिक परेशान करती है। इस स्थिति में वेजाइनल हेल्दी ओर हार्मफुल बैक्टीरिया असंतुलित हो जाते हैं, जिसकी वजह से संक्रमण के लक्षण देखने को मिलते हैं।
इस स्थिति में जब आप यूरिन पास करती हैं, तो वल्वा और वेजाइना में इचिंग महसूस हो सकती है, साथ ही साथ इस दौरान अत्यधिक दर्द का अनुभव होता है। इसके अलावा इस स्थिति में वेजाइनल डिसचार्ज की रंगत और स्मेल दोनों असामान्य हो सकते हैं। यदि ऐसे लक्षण नजर आ रहे हैं, तो कॉमन वेजाइनल केयर पर ध्यान दें और यदि स्थिति लंबे समय तक बनी रहती है तो डॉक्टर से संपर्क करें।
4. डिहाइड्रेशन है इसका सबसे कॉमन कारण
यदि आप पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं पी रही हैं और आपकी बॉडी डिहाइड्रेटेड है, तो आपको पेशाब करते वक्त जलन और दर्द का अनुभव हो सकता है। हालांकि, यह समस्या परमानेंट नहीं होती, यदि आप फौरन पर्याप्त मात्रा में पानी पी लें तो अगली बार आपको यूरिन पास करते हुए बेहतर महसूस होगा।
5. वेजाइनल टियर्स
यदि आप पेनिट्रेटिव सेक्स के दौरान पर्याप्त मात्रा में लुब्रिकेंट का इस्तेमाल नहीं कर रही हैं, तो इस स्थिति में कई बार वेजाइनल टियर्स का सामना करना पड़ सकता है। इस स्थिति में आपको पेशाब करते वक्त जलन और दर्द का अनुभव हो सकता है। वहीं मेनोपॉज में वेजाइना ड्राई हो जाती है, ऐसे में ड्राइनेस की वजह से भी कई बार वेजाइनल टियर हो सकता है।
यूरिन एसिडिक होता है और जब आप यूरिन पास करती हैं, और टियर के संपर्क में आता है, तो उससे जलन और दर्द महसूस होता है।
इस स्थिति से बचाव के लिए आपको सेक्सुअल एक्टिविटी के दौरान प्रोटेक्शन और पर्याप्त लुब्रिकेंट का इस्तेमाल करना चाहिए। इसके अलावा यदि आप वेजाइनल ड्राइनेस से जूझ रही हैं, तो ऐसे में लुब्रिकेशन को बरकरार रखने के लिए डॉक्टर की सलाह लेना महत्वपूर्ण हो जाता है।
यह भी पढ़ें: आपकी सेक्स लाइफ की इन 5 समस्याओं का समाधान है जायफल, जानिए यह कैसे काम करता है