एक्ने यानि मुहासे होना सामान्य त्वचा संबंधी समस्या है। एक्ने होने पर त्वचा का ध्यान रखना जरूरी होता है। इसके पीछे बहुत से कारण जिम्मेदार हो सकते हैं। एक्ने होने पर बहुत से लोगों को यह कंफ्यूजन रहती है कि इस स्थिति में मेकअप करना सुरक्षित होता है या नहीं? अगर आपके मन में भी यह संदेह है तो यह लेख आप ही के लिए है। इस लेख में हम एक्सपर्ट से जानेंगे कि एक्ने वाली स्किन पर मेकअप करना चाहिए या नहीं। फरीदाबाद स्थित रेडिकल स्किन एंड हेयर क्लिनिक की त्वचा विशेषज्ञ और हेयर ट्रांसप्लांट सर्जन डॉ. राधिका रहेजा से जानते हैं इसके बारे में।
क्या एक्ने वाली स्किन पर मेकअप करना सुरक्षित है?
डॉ. राधिका के मुताबिक एक्ने वाली स्किन के लोगों को एक्स्ट्रा ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने नहीं करने की कोशिश करनी चाहिए। अगर जरूरी हो तो आप एक्ने वाले हिस्से को छोड़कर अन्य हिस्सों पर मेकअप कर सकते हैं। अगर एक्ने की स्थिति ज्यादा गंभीर है तो ऐसे में मेकअप करने से परहेज करें। अमेरिकन अकादमी ऑफ डर्मेटोलॉजी की मानें तो एक्ने वाली स्किन पर मेकअप किया जा सकता है। लेकिन मेकअप करते हुए आपको यह ध्यान रखना है कि बहुत ज्यादा प्रिजर्वेटिव्स वाले प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल न करें।