मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, iQOO Z9 Lite 5G एक वीवो फोन का रीब्रैंडेड वर्जन हो सकता है। उसका नाम vivo T3 Lite 5G है, जिसे 10,499 रुपये कीमत में हाल ही में लॉन्च किया गया है। ऐसा हुआ तो अपकमिंग आईकू डिवाइस में 6.56 इंच का HD+ LCD डिस्प्ले देखने को मिलेगा, जिसके साथ 90Hz का रिफ्रेश रेट दिया जाएगा।
फोन में 50 मेगापिक्सल का मेन रियर कैमरा दिया जा सकता है। साथ में 2 एमपी का एक और सेंसर होगा। फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा देखने को मिलेगा। यह फोन 5 हजार एमएमएच की बैटरी से पैक हो सकता है, जो 15 वॉट की चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। iQOO Z9 Lite 5G को एमेजॉन और आईकू इंडिया की वेबसाइट पर बेचा जाएगा।
iQOO Z9 Lite 5G के अपर वर्जन के तौर पर कंपनी iQoo Z9 को इस साल की शुरुआत में ही लॉन्च कर चुकी है। उस फोन में 6.78 इंच का AMOLED डिस्प्ले है, जिसमें 1080 x 2400 पिक्सल रेजॉलूशन, 1,800 nits पीक ब्राइटनेस और 120Hz रिफ्रेश रेट है। Z9 में 50 मेगापिक्सल मेन सेंसर और 2 मेगापिक्सल डेप्थ लेंस है। सेल्फी के लिए इसमें 16-मेगापिक्सल का सेंसर है।
iQoo Z9 में Snapdragon 7 Gen 3 चिप मिलता है, जिसके साथ 8GB रैम और 256GB तक स्टोरेज को जोड़ा गया है। फोन में बड़ी 5,000mAh की बैटरी मिलती है, जो 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।