टिप्सटर डिजिटल चैट स्टेशन ने चीन के मैसेजिंग प्लेटफॉर्म Weibo पर एक पोस्ट में बताया है कि इस टैबलेट में एक बड़ी LCD स्क्रीन दी जा सकती है। कंपनी के पिछले Pad टैबलेट में 12.1 इंच का LCD पैनल 144 Hz के रिफ्रेश रेट के साथ था। इस टिप्सटर ने कहा है कि इस टैबलेट का मॉडल नंबर PA2473 हो सकता है। इसे Vivo Pad 3 Pro के रीब्रांडेड वर्जन के तौर पर लाया जा सकता है। Vivo Pad 3 Pro में 12.95 इंच का डिस्प्ले 3,096 x 2,064 पिक्सल के रिजॉल्यूशन और 144 Hz के रिफ्रेश रेट के साथ हो सकता है। इसमें MediaTek Dimensity 9300 SoC प्रोसेसर 16 GB तक के RAM और 512 GB की स्टोरेज के साथ हो सकता है।
पिछले वर्ष iQoo ने Z8 और Z8x स्मार्टफोन्स को लॉन्च किया था। iQoo Z8 में ऑक्टाकोर MediaTek Dimensity 8200 SoC और Z8x में क्वालकॉम Snapdragon 6 Gen 1 चिपसेट दिया गया है। ये दोनों स्मार्टफोन्स डुअल रियर कैमरा के साथ हैं। iQoo Z8 और Z8x को Moon Porcelain White, Hoshino Ao (Blue) और Yaoye Black (चाइनीज से अनुवादित) कलर्स में पेश किए गए हैं। iQoo Z8 के 8 GB + 256 GB वेरिएंट का प्राइस CNY 1,699 (लगभग 19,300 रुपये), 12 GB + 256 GB और 12 GB + 512 GB वेरिएंट्स का क्रमशः CNY 1,799 (लगभग 20,500 रुपये) और CNY 1,999 (लगभग 22,800 रुपये) का है। iQoo Z8x के 8 GB + 128 GB वेरिएंट का प्राइस CNY 1,299 (लगभग 14,800 रुपये), 8 GB + 256 GB और 12 GB + 256 GB वेरिएंट्स का क्रमशः CNY 1,399 (लगभग 16,000 रुपये) और CNY 1,499 (लगभग 17,100 रुपये) है।
कंपनी के Z8 और Z8x में 6.64 इंच IPS फुल HD+ (2,400 x 1,080 पिक्सल) LCD डिस्प्ले120 Hz के रिफ्रेश रेट के साथ है। ये स्मार्टफोन्स एंड्रॉयड 13 बेस्ड OriginOS 3.0 आउट ऑफ द बॉक्स पर चलते हैं। iQoo Z8 की डुअल रियर कैमरा यूनिट में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा ऑप्टिकल इमेज स्टैबलाइजेशन (OIS) सपोर्ट के साथ है। इसके अलावा 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर है।