iQOO 13 Teased to Launch in India with Snapdragon 8 Elite SoC Amazon microsite live


iQOO 13 फोन हाल ही में चीन में लॉन्च हुआ है जिसके बाद अब यह भारत में भी लॉन्च होने वाला है। फोन जल्द ही इंडियन स्मार्टफोन मार्केट में दस्तक देने वाला है जिसके लिए कंपनी ने टीजर भी जारी कर दिया है। IQOO ने फोन को Amazon पर टीज किया है। फोन के कुछ स्पेसिफिकेशंस भी यहां पर पता चल रहे हैं। साथ ही इसका रियर कैमरा मॉड्यूल डिजाइन भी देखने को मिल रहा है। 

iQOO 13 को कंपनी ने भारत में लॉन्च के लिए टीज कर दिया है। Amazon India पर फोन का टीजर दिखाई देता है जिसमें रियर कैमरा मॉड्यूल नजर आ रहा है। फोन में Snapdragon 8 Elite चिपसेट देखने को मिलेगा जो कि क्वालकॉम का अबतक का सबसे दमदार चिपसेट कहा जा रहा है। OnePlus 13 में भी यह चिपसेट दिया गया है जिसने Antutu पर टॉप स्कोर किया है। यानी iQOO 13 भी OnePlus 13 को सीधी टक्कर देने वाला है। इस लिहाज से फोन के स्पेसिफिकेशंस को लेकर उत्सुकता बढ़ जाती है। 

iQOO 13 को कंपनी ने हाल ही में चीन में पेश किया है। इस फोन में 6.82 इंच LTPO AMOLED डिस्प्ले दिया गया है जिसमें 2K से भी ज्यादा रिजॉल्यूशन देखने को मिलता है। फोन में 144Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है। इसमें 4500 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है। जैसा कि पहले बताया गया है, चाइनीज मॉडल की तरह भारत में भी यह  Snapdragon 8 Elite चिपसेट के साथ लॉन्च होने वाला है। 

इस फोन में 6,150mAh की बड़ी बैटरी दी गई है जिसके साथ में 100W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है जो कि वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट है। रियर में फोन 50MP मेन कैमरा से लैस होगा। इसमें तीन कैमरा रियर साइड में मौजूद होंगे। सेल्फी के लिए फोन 32MP के फ्रंट कैमरा के साथ आता है। फोन के स्पेसिफिकेशंस कई हिस्सों में OnePlus से भी आगे जाते नजर आ रहे हैं। ऐसे में देखना होगा कि मार्केट में आने के बाद यह कैसा परफॉर्म करता है। 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें



Source link

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Exit mobile version