iQOO 13 price launched with 120W chagring 16gb ram 50mps 3 camera sale deals


iQOO 13 स्‍मार्टफोन को चीन में लॉन्‍च कर दिया गया है। कंपनी ने फोन के कुछ प्रमुख फीचर्स का खुलासा पहले ही कर दिया था। नए आईकू फोन में 6.82 इंच का 2K+ डिस्‍प्‍ले है, जो 144Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। यह एक फ्लैट डिस्‍प्‍ले है, जिसमें कंपनी ने BOE का Q10 लूमिनस मटीरियल लगाया है। दावा है कि यह आंखों को नुकसान नहीं पहुंचाता। iQOO 13 में क्‍वॉलकॉम का स्‍नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर दिया गया है। 
 

iQOO 13 Price 

iQOO 13 को लीजेंड, ट्रैक, नाडोग्रे और ग्रीन कलर्स में लाया गया है। इसकी कीमत 12GB + 256GB मॉडल के लिए 3999 युआन (लगभग 47,190 रुपये) है। 16GB + 256GB मॉडल 4299 युआन (लगभग  50,730 रुपये) का है। 

iQOO 13 का 12GB + 512GB जीबी मॉडल 4499 युआन (लगभग 53,090 रुपये) का है। 16GB + 512GB मॉडल 4699 युआन (लगभग 55,450 रुपये) का है। 16GB + 1TB मॉडल की कीमत 5199 युआन (लगभग 61,350 रुपये) का है। फोन की सेल चीन में शुरू हो गई है। ग्रीन कलर मॉडल 11 नवंबर से उपलब्‍ध होगा। 
 

iQOO 13 Specifications 

iQOO 13 में 6.82 इंच का 2K BOE Q10 FHD+ डिस्‍प्‍ले दिया गया है। यह 8T LTPO 2.0 OLED डिस्‍प्‍ले है, जिसकी पीक ब्राइटनैस 1800 निट्स है। डिस्‍प्‍ले में 144Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है। 

iQOO 13 में क्‍वॉलकॉम का स्‍नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर लगाया गया है। दावा है कि इस चिपसेट ने AnTuTu बेंचमार्क पर 3 मिलियन स्‍कोर हासिल किया है। कंपनी ने इसमें Q2 गेमिंग चिप भी लगाई है। इसकी मदद से 144FPS में गेमिंग की जा सकेगी। 

iQOO 13 में 16GB LPDDR5x RAM दी गई है। अधिकतम स्‍टोरेज 1TB UFS 4.0 है। यह फोन लेटेस्‍ट एंड्रॉयड 15 पर चलता है, जिस पर ओरिजिनOS 5 की स्किन है। 

इसमें 50MP का Sony IMX921 मेन कैमरा सेंसर है, जो OIS को सपोर्ट करता है। साथ में 50MP का अल्‍ट्रावाइड एंगल कैमरा है, जोकि एक सैमसंग सेंसर है। तीसरे कैमरे के रूप में यह फोन 50MP का टेलिफोटो कैमरा ऑफर करता है। फ्रंट कैमरा 32 मेगापिक्‍सल का है। 

iQOO 13 में 6,150mAh की बैटरी दी गई है, जो 120W की वायर्ड फास्‍ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। अन्‍य खूबियों की बात करें तो फोन इन-डिस्‍प्‍ले फ‍िंगरप्रिंट सेंसर से लैस है। इसे IP69 के अलावा IP68 रेटिंग मिली है, जो फोन को पानी और धूल से होने वाले नुकसान से बचाती है। कनेक्टिविटी ऑप्‍शन के रूप में 5G, 4G LTE, Wi-Fi 7, ब्‍लूटूथ 5.4, NFC, GPS की सुव‍िधा है। 
 



Source link

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Exit mobile version