iQoo इंडिया के सीईओ निपुण मार्या ने X पर एक पोस्ट में iQoo 12 Anniversary Edition के भारत में जल्द लॉन्च होने की घोषणा की। पोस्ट के साथ एक रिवील नोट में उन्होंने लिखा कि यह पहला एनिवर्सरी एडिशन फोन है जिसे iQoo देश में पेश करेगी। यह भारत में कंपनी की चार साल पुरानी यात्रा के पूरा होने का प्रतीक है।
न तो कंपनी और न ही मार्या ने iQoo 12 एनिवर्सरी एडिशन के बारे में कोई अन्य डिटेल शेयर की। हम नहीं जानते कि यह देश में नियमित iQoo 12 के समान स्पेसिफिकेशन्स से लैस होगा या नहीं। कई अन्य स्पेशल एडिशन हैंडसेट की तरह, एक चीज जो अलग हो सकती है वह है रियर पैनल का कलर और/या फिनिश। अनुमान लगाया जा रहा है कि अपकमिंग वेरिएंट चीन में लॉन्च किए गए Burning Way वेरिएंट के समान लाल रंग में लॉन्च हो सकता है। हालांकि, क्योंकि आधिकारिक तौर पर कुछ भी शेयर नहीं किया गया है, फिलहाल इसके बारे में कुछ भी पक्के तौर पर नहीं कहा जा सकता है।
iQoo 12 को भारत में Snapdragon 8 Gen 3 SoC के साथ गेमिंग परफॉर्मेंस को बेहतर बनाने के लिए एक समर्पित Q1 चिप के साथ लॉन्च किया गया है, जिसे 16GB तक LPDDR5x रैम और 512GB तक UFS 4.0 ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। यह Android 14-बेस्ड FuntouchOS 14 के साथ आता है और इसमें 6.78-इंच 144Hz क्वाड-एचडी LTPO AMOLED डिस्प्ले है। फोन में 5,000mAh की बैटरी है जो 120W फ्लैशचार्ज को सपोर्ट करती है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।