IPL 2025 के लिए इन टीमों के कप्तान तय, बाकी के लिए जद्दोजहद


IPL 2025- India TV Hindi

Image Source : PTI / AP
IPL 2025 में टीमों के कप्तान

IPL 2025 के लिए मेगा ऑक्शन का आयोजन किया गया। जहां कई बड़े खिलाड़ियों पर दांव लगाया गया। ऑक्शन के दूसरे दिन सभी टीमों ने अपना स्क्वाड पूरा कर लिया। वहीं सभी टीमों के पर्स में कुछ राशि बची रह गई। ऑक्शन के दौरान कई टीमों को कप्तान की तलाश थी, वहीं कुछ टीमों ने पहले ही अपने कप्तानों को रिटेन कर रखा है। ऑक्शन के बाद लगभग सभी टीमों के लिए कप्तानी को लेकर तस्वीरें साफ हो गई हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि आईपीएल 2025 के दौरान किस टीम की कप्तानी कौन सा खिलाड़ी करेगा।

कौन होंगे IPL 2025 के कप्तान

आईपीएल ऑक्शन से पहले 10 में से पांच टीमें ऐसी थी जिन्होंने अपने कप्तानों को अगले सीजन के लिए रिटेन किया। उन टीमों में चेन्नई सुपर किंग्स, गुजरात टाइटंस, मुंबई इंडियंस, राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद का नाम शामिल है। चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तान रुतुराज गायकवाड़, गुजरात टाइटंस की कप्तानी शुभमन गिल, मुंबई इंडियंस की कप्तानी हार्दिक पांड्या, राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी संजू सैमसन और सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी पैट कमिंस के हाथों में ही होगी, लेकिन अन्य पांच टीमों के लिए अभी भी जद्दोजहद रहेगी। 

इन पांच टीमों में दिल्ली कैपिटल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, लखनऊ सुपर जायंट्स, पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का नाम शामिल है। इन पांच टीमों को ऑक्शन के दौरान नए कप्तानों की तलाश थी। लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स ने तो लगभग अपने कप्तान को खरीद लिया है। लखनऊ सुपर जायंट्स ने ऑक्शन में ऐतिहासिक बोली लगाकर 27 करोड़ में ऋषभ पंत को खरीदा। वह अगले सीजन LSG के लिए कप्तानी कर सकते हैं। वहीं पंजाब किंग्स की टीम ने भी एक बड़ी बोली लगाकर चैंपियन कप्तान श्रेयस अय्यर को अपने स्क्वाड में शामिल किया। जो अगले सीजन उनके टीम के लिए कप्तान हो सकते हैं।

इन तीन टीमों का कुछ भी तय नहीं

आईपीएल 2025 में तीन टीमें ऐसी हैं, जिनके कप्तान को लेकर अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। इन तीन टीमों में दिल्ली कैपिटल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का नाम शामिल है। दिल्ली कैपिटल्स के लिए अगले सीजन अक्षर पटेल, फॉफ डु प्लेसिस और केएल राहुल में से कोई एक कप्तानी कर सकते हैं। वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स के पास अभी वेंकटेश अय्यर हैं। माना जा रहा है कि वह कप्तान हो सकते हैं, लेकिन उन्होंने अभी तक एक भी आईपीएल मैच में कप्तानी नहीं की है। आखिर में बात करें आरसीबी के बारे में तो विराट कोहली के अलावा उनके पास रजत पाटीदार भी एक विकल्प हैं। वहीं उन्होंने इंग्लैंड के फिल साल्ट को भी टीम में शामिल किया है। जो इंग्लैंड के लिए कप्तानी कर चुके हैं। ऐसे में यह तीन टीमें अभी भी कंफ्यूज होंगी।

यह भी पढ़ें

IPL 2025: ऋषभ पंत ने दिल्ली कैपिटल्स के लिए लिखी ये बात, लखनऊ के साथ शुरू करेंगे नई पारी

IPL 2025 ऑक्शन के बाद किस टीम के पर्स में कितना पैसा बाकी, खरीदे जा सकते थे इतने और खिलाड़ी

Latest Cricket News





Source link

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Exit mobile version