अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस और बेटी बचाओ – बेटी पढ़ाओ
स्रोत: पी.आई.बी.
महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने 2 अक्तूबर से 11 अक्तूबर तक अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के 10 दिवसीय राष्ट्रव्यापी उत्सव का नेतृत्व किया। सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों ने बचाओ बेटी पढ़ाओ (BBBP) पहल के बैनर तले 10 दिवसीय विशेष कार्यक्रम आयोजित किया।
- इस वर्ष के अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस की थीम “Girls’ Vision for the Future अर्थात भविष्य के लिये बालिकाओं का दृष्टिकोण” है, जो बालिकाओं के लिये लैंगिक समानता, शिक्षा और अवसरों के महत्त्व पर प्रकाश डालता है।
- इतिहास: सर्वप्रथम वर्ष 1995 के बीजिंग घोषणापत्र और कार्यवाही मंच ने लड़कियों के अधिकारों को बढ़ावा देने और आगे बढ़ाने के लिये एक व्यापक योजना की पेशकश की।
- BBBP योजना:
- इसे जनवरी 2015 में प्रारंभ किया गया था, जिसका उद्देश्य लिंग आधारित गर्भपात और घटते बाल लिंगानुपात (0-6 वर्ष) को संबोधित करना था, जो वर्ष 2011 में प्रत्येक 1,000 लड़कों पर 919 लड़कियाँ थी।
- यह महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय तथा मानव संसाधन विकास मंत्रालय की संयुक्त पहल है।
- यह कार्यक्रम देश के 640 ज़िलों में क्रियान्वित किया जा रहा है ।
- लैंगिक समानता को बढ़ावा देने के लिये सरकारी पहल:
और पढ़ें: अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस