बरेली के किला थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहल्ला बारादरी में उस समय सनसनी फैल गई जब एक युवती को भीड़ ने चोरी और ड्रोन उड़ाने के शक में बुरी तरह पीट डाला। बताया जा रहा है कि कुछ लोगों को संदेह हुआ कि युवती किसी अवैध गतिविधि में लिप्त है, और देखते ही देखते दर्जनों लोगों की भीड़ ने उसे घेर लिया। भीड़ ने चोटी पकड़कर उसे बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया। #MobAttackBareilly #ViralVideoBareilly #DroneRumorBareilly #BaradariIncidentBareilly
युवती ने खुद को निर्दोष बताते हुए कई बार लोगों से अपील की कि वे पुलिस को बुलाएं और उसकी बात सुने, लेकिन किसी ने उसकी एक नहीं सुनी। उसने अदालत और न्याय की दुहाई दी, लेकिन आक्रोशित लोगों ने उसकी एक न मानी। घटना के दौरान कई लोगों ने वीडियो बनाए, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं #InnocentGirlBeatenBareilly #BaradariMobBareilly #JusticeDemandBareilly #ViralClipBareilly
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने युवती को किसी तरह भीड़ से बचाया और पुलिस को सूचना दी। घायल युवती को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने कहा कि मानसिक आघात के साथ उसे कई शारीरिक चोटें भी आई हैं। #DistrictHospitalBareilly #GirlAssaultBareilly #MobViolenceBareilly #MedicalUpdateBareilly
पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर जांच शुरू कर दी है। किला थाना पुलिस क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाल रही है और आरोपी लोगों की पहचान की जा रही है। पुलिस का कहना है कि मामले में कड़ी कार्रवाई की जाएगी और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। #BareillyPoliceAction #CCTVInvestigationBareilly #JusticeForGirlBareilly #LawAndOrderBareilly