गर्मियों में शरीर की खुजली दूर करने के लिए लगाएं ये 5 चीजें, जल्द मिलेगी राहत | ingredients to reduce itching in summer in hindi


Home Remedies To Stop Itching: गर्मियों शुरू होते ही त्वचा से जुड़ी समस्याएं भी शुरू हो जाती है। शरीर में खुजली होना भी गर्मियों की समस्याओं में शामिल है। अधिकतर मामलों में सनबर्न, स्किन एलर्जी और स्किन इंफेक्शन के कारण शरीर में खुजली हो जाती है। लेकिन कई बार बॉडी ड्राईनेस और डिहाइड्रेशन के कारण भी स्किन ईचिंग हो सकती है। शरीर की खुजली से राहत पाने के लिए लोग कई केमिकल प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करते हैं। लेकिन ये चीजें हर किसी को सूट नहीं करती हैं, जिससे स्किन ईचिंग बढ़ जाती है। इसकी जगह आप घर में ही पाई जाने वाली चीजें इस्तेमाल कर सकते हैं। आइए इस लेख के माध्यम से जानें इसके बारे में।

गर्मियों में त्वचा की खुजली कम करने के लिए इस्तेमाल करें ये चीजें- Ingredients To Reduce Skin Itching In Summer

पुदीने का पेस्ट- Mint Paste

खुजली से राहत पाने के लिए आप पुदीने का पेस्ट भी इस्तेमाल कर सकते हैं। शरीर में खुजली होने पर कुछ पुदीने की पत्तियों को पीसकर प्रभावित क्षेत्र पर लगाएं। पुदीने में एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-फंगल गुण होते हैं। ये त्वचा से इंफेक्शन कम करने और खुजली खत्म करने में मदद कर सकते हैं। 

नीम का पेस्ट- Neem Paste

शरीर की खुजली दूर करने के लिए आप नीम का पेस्ट भी इस्तेमाल कर सकते हैं। नीम में एंटी-माइक्रोबियल गुण होने के साथ एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-फंगल गुण होते हैं। इससे त्वचा की खुजली और इंफेक्शन कम होने में मदद मिलती है। नुस्खे के लिए आप कुछ नीम की पत्तियों को पीसकर प्रभावित स्थान पर लगा सकते हैं। इसके अलावा अगर आप नीम के पानी से नहाते हैं, तो आपकी काफी राहत मिलेगी। 

इसे भी पढ़ें- रात में शरीर में होती है खुजली? ये 5 घरेलू उपाय दिलाएंगे छुटकारा

एलोवेरा क्यूब- Aloe vera Ice Cube

शरीर की खुजली से राहत पाने के लिए आप एलोवेरा क्यूब भी इस्तेमाल कर सकते हैं। एलोवेरा में एंटी-माइक्रोबियल गुण होने के साथ एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-फंगल गुण होते हैं। इसके इस्तेमाल से त्वचा को ठंडक मिलती है। साथ ही, त्वचा की खुजली और जलन कम होती है। आप एलोवेरा की आइस क्यूब बनाकर शरीर और चेहरे पर रगड़ सकते हैं। अगर आप दिन में दो बार इसका इस्तेमाल करते हैं, तो आपको काफी राहत मिल सकती है। 

नारियल का तेल- Coconut Oil

गर्मियों में नारियल तेल इस्तेमाल करना आपके लिए काफी फायदेमंद हो सकता है। कई बार त्वचा में ड्राईनेस के कारण भी खुजली की समस्या बढ़ने लगती है। ऐसे में आप नारियल तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। नारियल तेल इस्तेमाल करने के लिए नहाने से पहले इससे शरीर की मसाज करें। इससे आपको काफी रिलैक्स फील होगा। 

इसे भी पढ़ें- चेहरे की खुजली ने कर दिया है परेशान? इन 5 घरेलू उपायों से मिलेगी राहत

सेब का सिरका- Apple Cider Vinegar

खुजली दूर करने के लिए सेब का सिरका काफी फायदेमंद हो सकता है। इसमें में एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-फंगल गुण होते हैं। इससे इंफेक्शन दूर होने में मदद मिलती है। इस्तेमाल के लिए आप पानी में दो चम्मच सेब का सिरका मिलाएं। अब कॉटन की मदद से इसे प्रभावित हिस्से पर लगाएं। इससे आपको काफी जल्दी राहत मिलेगी। 

अगर आपकी स्किन पर रैशेज या लाल दाने की वजह से खुलजी है, तो पहले डॉक्टर से संपर्क करें। क्योंकि बिना किसी चेकअप के घरेलू नुस्खे अपनाने से आपको काफी राहत मिल सकती है। लेख में दी गई जानकारी पसंद आई हो, तो इसे शेयर करना न भूलें। 

 

Read Next

चंदन के साथ मिलाकर बनाएं इन 3 फलों का फेस पैक, मिलेंगे जबरदस्त फायदे

Disclaimer

इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।



Source link

Exit mobile version