Infinix Zero Flip vs Motorola Razr 50 Know Which Flip Phone is Better to Buy


Infinix Zero Flip vs Motorola Razr 50: Infinix ने हाल ही भारतीय बाजार में एक नया फ्लिप स्‍मार्टफोन Infinix Zero Flip लॉन्‍च किया है, जिसमें मीडियाटेक का डाइमेंसिटी 8200 दिया गया है। यहां हम आपको इसकी तुलना बीते महीने लॉन्च हुए Motorola Razr 50 से करके बता रहे हैं, जिसमें 4,200mAh की बैटरी दी गई है। आइए Infinix Zero Flip और Motorola Razr 50 के कंपेरिजन को विस्तार से जानते हैं।

Infinix Zero Flip vs Motorola Razr 50 Price

Infinix Zero Flip के 8GB RAM और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 54,999 रुपये है। वहीं स्‍पेशल लॉन्‍च के तहत इसे सिर्फ 49,999 रुपये में खरीदा जा सकता है, जिसकी सेल 24 अक्टूबर से फ्लिपकार्ट पर होगी। SBI क्रेडिट और डेबिट कार्ड के जरिए 5,000 रुपये का डिस्‍काउंट मिलेगा, जिससे प्रभावी कीमत 44,999 रुपये हो जाएगी। वहीं Motorola Razr 50 का 8GB RAM + 256GB स्‍टोरेज वेरिएंट 64,999 रुपये में लिस्ट है। ई-कॉमर्स साइट Amazon पर कूपन ऑफर से 5000 रुपये और बैंक ऑफर से 10000 रुपये डिस्काउंट के बाद प्रभावी कीमत 49,999 रुपये हो जाएगी। 

Infinix Zero Flip vs Motorola Razr 50 Specifications

डिस्प्ले
Infinix Zero Flip में 6.9 इंच की LTPO AMOLED डिस्‍प्‍ले दी गई है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। वहीं आउटर में 3.64 इंच की AMOLED डिस्‍प्‍ले दी गई है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। वहीं Motorola Razr 50 में 6.9 इंच की FHD+ pOLED LTPO डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 2640×1080 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120Hz है। वहीं आउटर में 3.6 इंच की pOLED डिस्‍प्‍ले दी गई है, जिसका रेजॉल्यूशन 1066 x 1056 पिक्‍सल और रिफ्रेश रेट 90Hz है। 

प्रोसेसर
Infinix Zero Flip में मीडियाटेक का डाइमेंसिटी 8200 प्रोसेसर दिया गया है। वहीं Motorola Razr 50 में मीडियाटेक डाइमेंस‍िटी 7300X प्रोसेसर दिया गया है। 

स्टोरेज
Infinix Zero Flip में 8GB RAM के साथ 8GB RAM एक्सटेंडेड रैम और 512GB इनबिल्ट स्‍टोरेज है। वहीं Motorola Razr 50 में 8GB RAM के साथ 256GB इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। 

ऑपरेटिंग सिस्टम
Infinix Zero Flip एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड XOS 14.5 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। वहीं Motorola Razr 50 एंड्रॉयड 14 बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

कैमरा सेटअप
Infinix Zero Flip के रियर में ऑप्टिकल इमेज स्‍टेबलाइजेशन के साथ 50 मेगापिक्‍सल का प्राइमरी कैमरा और 40 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 50 मेगापिक्‍सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। वहीं Motorola Razr 50 के रियर में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 13 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। 

सिक्योरिटी
सिक्योरिटी के लिए Infinix Zero Flip में इन डिस्प्ले फ‍िंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। सिक्योरिटी के लिए Motorola Razr 50 में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

बैटरी बैकअप
Infinix Zero Flip में 4,720mAh की बैटरी दी गई है जो कि 70W फास्‍ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है। 
Motorola Razr 50 में 4,200mAh की बैटरी दी गई है जो कि 33W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है। 

 



Source link

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Exit mobile version