Infinix Hot 50i Price approx 110 dollar launched 48MP camera 120Hz refresh rate 5000mah battery


Infinix Hot 50i Launched : इनफ‍िनिक्‍स ने Infinix Hot 50i नाम से एक नया स्‍मार्टफोन लॉन्‍च किया है। यह 4G डिवाइस है, जिसका डिजाइन Infinix Hot 50 सीरीज के मॉडलों से मिलता-जुलता है। नए फोन में एचडी प्‍लस डिस्‍प्‍ले दिया गया है। 120 हर्त्‍ज का रिफ्रेश रेट है और स्‍मार्टफोन का वजन 184 ग्राम है। फोन में 48 मेगाक्पिसल का मेन कैमरा, 8 मेगापिक्‍सल का फ्रंट कैमरा जैसे फीचर्स हैं। यह एंड्रॉयड 14 गो एडिशन पर चलता है, जिसका मतलब है कि डिवाइस बजट सेगमेंट में लाई गई है। 
 

Infinix Hot 50i Price 

Infinix Hot 50i के दाम लगभग 110 डॉलर (लगभग 9,235 रुपये) से शुरू होते हैं। इसे इस महीने के आखिर में कई देशाें में लाया जा सकता है। यह स्‍लीक ब्‍लैक, सेज ग्रीन, टाइटेनियम ग्रे और ड्रीमी पर्पल कलर ऑप्‍शन में उपलब्‍ध होगा। 
 

Infinix Hot 50i Specifications, features 

Infinix Hot 50i में 6.7 इंच का HD+ LCD डिस्‍प्‍ले है, जिसका रेजॉलूशन 1600 x 720 पिक्‍सल्‍स है। डिस्‍प्‍ले में 120 हर्त्‍ज का रिफ्रेश रेट दिया गया है। 

Infinix Hot 50i में मीडियाटेक का हीलियो G81 प्रोसेसर है। 4 और 6 जीबी रैम दी गई है जिसके साथ 128 और 256 जीबी स्‍टोरेज मिलता है। दावा है कि स्‍टोरेज को एसडी कार्ड के जरिए 2 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में 5 हजार एमएएच की बैटरी है, जो 18 वॉट की चार्जिंग को सपोर्ट करती है। 

Infinix Hot 50i में f/1.79 अपर्चर वाला 48 मेगापिक्‍सल का मेन कैमरा दिया गया है। एक और डुअल कैमरा फोन में है। फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्‍सल का है। यह डिवाइस लेटेस्‍ट एंड्रॉयड 14 गो एडिशन पर चलती है, जिस पर इनफ‍िनिक्‍स के XOS 14.0 की लेयर है। 

कनेक्टिविटी ऑप्‍शंस की बात करें तो फोन में डुअल सिम सपोर्ट, VoLTE, एक यूएसबी टाइप-C पोर्ट, 3.5mm का हेडफोन जैक, ब्‍लूटूथ 5.3 कनेक्‍शन दिया गया है। फोन को IP54 रेटिंग मिली है, जो इसे पानी और धूल से होने वाले नुकसान से बचाने में काम आती है। साइड माउंटेड फ‍िंगरप्रिंट सेंसर की सुविधा भी फोन में मौजूद है। 
 



Source link

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Exit mobile version