मुंबई36 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
राकेश गंगवाल ने फरवरी 2022 में इंटरग्लोब एविएशन के बोर्ड से नॉन-एग्जीक्यूटिव, नॉन इंडिपेंडेंट डायरेक्टर के तौर पर इस्तीफा दिया था।
इंडिगो की मूल कंपनी इंटरग्लोब एविएशन में ब्लॉक डील के जरिए आज करीब 6% की हिस्सेदारी बेची गई है। इस डील के जरिए एयरलाइन ऑपरेटर के करीब 2.3 शेयर्स को 4,760 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से बिकवाली की गई है। यह डील 11,000 करोड़ रुपए की हुई है।
यह डील किसके बीच हुई है, शेयर्स के बिक्रेता और खरीदार कौन हैं? इसके बारे में ऑफिशियल तौर पर कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है। मीडिया रिपोर्ट में अनुमान लगाया जा रहा है कि कंपनी के प्रमोटर और को-फाउंडर ने राकेश गंगवाल ने ब्लॉक डील के जरिए अपनी पूरी हिस्सेदारी बेची दी है।
बिकवाली की खबर के बाद गिरा इंटरग्लोब एविएशन का शेयर
शेयर में बिकवाली की खबर का असर कंपनी के शेयर में भी देखने को मिल रहा है। अभी इंटरग्लोब एविएशन का शेयर 2.26% की गिरावट के साथ 4,750 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
पिछले 5 दिन में इसके शेयर में 6.50%, एक महीने में 8.17% और 6 महीने में 52.18% की तेजी देखने को मिली है। वहीं, एक साल में इंटरग्लोब एविएशन के शेयर ने 93.20% का रिटर्न दिया है।
फरवरी 2022 में गंगवाल ने इंटरग्लोब एविएशन के बोर्ड से दिया था इस्तीफा
राकेश गंगवाल ने फरवरी 2022 में इंटरग्लोब एविएशन के बोर्ड से नॉन-एग्जीक्यूटिव, नॉन इंडिपेंडेंट डायरेक्टर के तौर पर इस्तीफा दिया था। तब उन्होंने कहा था कि वह पांच साल में वह धीरे-धीरे अपनी हिस्सेदारी कम करेंगे। बोर्ड के लिखे लेटर में गंगवाल ने कहा था, ‘मैं 15 साल से भी ज्यादा वक्त से कंपनी का शेयरहोल्डर रहा हूं।
एक दिन अपनी होल्डिंग्स को डाइवर्सिफाई करने के बारे में सोचना नेचुरल है। अगले पांच साल में मेरा लक्ष्य धीरे-धीरे अपनी इक्विटी हिस्सेदारी में कमी लाना है….किसी भी अन्य प्लान की तरह भविष्य के डेवलपमेंट मेरी मौजूदा सोच को प्रभावित कर सकते हैं।’
भारत की सबसे बड़ी एयरलाइन है इंडिगो
इंडिगो बाजार हिस्सेदारी में भारत की सबसे बड़ी एयरलाइन है। इसकी स्थापना 2006 में राहुल भाटिया और राकेश गंगवाल ने की थी। ये रोजाना 2000 से ज्यादा फ्लाइट ऑपरेट करती है।
80 से ज्यादा डोमेस्टिक डेस्टिनेशन और 30 से ज्यादा इंटरनेशनल डेस्टिनेशन पर इंडिगो की फ्लाइट चलती है। ये 110+ डेस्टिनेशन को जोड़ती है। एयरलाइन की 320 से ज्यादा एयरक्राफ्ट की फ्लीट है। इसके 50 करोड़ से ज्यादा कस्टमर है।
इंडिगो की शुरुआत से पहले गंगवाल वर्ल्डस्पैन टेक्नोलॉजीज के चेयरमैन और CEO थे। यह कंपनी इंडस्ट्री को ट्रैवल टेक्नोलॉजी और इन्फॉर्मेशन सर्विस देती थी। (यूएस एयरलाइंस में काम करने के दौरान अवॉर्ड्स के साथ दायीं ओर खड़े राकेश गंगवाल)