मुंबई29 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मार्केट शेयर के हिसाब से इंडिगो भारत की सबसे बड़ी एयरलाइन है।
वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही के नतीजे के बाद लो-कॉस्ट एयरलाइन इंडिगो का संचालन करने वाली कंपनी इंटरग्लोब एविएशन के शेयर में 8% से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल रही है। दरअसल, वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में कंपनी को 986.77 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है।
एक साल पहले समान तिमाही (Q2FY24) में कंपनी को 188.9 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा (कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट) हुआ था। जुलाई-सितंबर में इंडिगो के ऑपरेशन से कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर 13.55% बढ़कर 16,969.6 करोड़ रुपए रहा। एक साल पहले की समान तिमाही यानी FY24 की दूसरी तिमाही में कंपनी रेवेन्यू 14,943.9 करोड़ रुपए रहा था।
तिमाही आधार पर इंडिगो का रेवेन्यू 13% कम हुआ पिछली तिमाही यानी अप्रैल-जून में कंपनी ने ऑपरेशन से 19,571 करोड़ रुपए का रेवेन्यू जनरेट किया था। मौजूदा तिमाही (Q2) में इसमें 13.29% की गिरावट हुई है। वहीं, पिछली तिमाही में कंपनी को 2,729 करोड़ रुपए का नेट प्रॉफिट हुआ था।
इस साल अब तक करीब 35% चढ़ा इंडिगो का शेयर इंडिगो का संचालन करने वाली कंपनी इंटरग्लोब एविएशन का शेयर अभी 8.44% की गिरावट के साथ 3,997 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा है। पिछले 1 महीने में इसके शेयर ने 16.45% का निगेटिव रिटर्न दिया है। वहीं, पिछले 6 महीने में शेयर ने केवल 1.84% का पॉजिटिव रिटर्न दिया है। हालांकि, इस साल अब तक शेयर करीब 35% चढ़ चुका है।
इंटरग्लोब एविएशन का शेयर 8.44% की गिरावट के साथ 3,997 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
दूसरी तिमाही में लॉस के तीन कारण
- एयरपोर्ट फीस में 41%, सपलमेंट्री रेंटल में 29.6%, रिपेयर एंड मेंटेनेंस और ATF में 12.8% बढ़ोतरी
- जूलाई-सितंबर 2024 में एयरक्राफ्ट फ्यूल प्राइस 96,148.38/1000 लीटर रही, 2023 में यह 90,779.88/1000 लीटर थी।
- इंडिगो की प्रति यात्री आय जून तिमाही के 5.24 रुपए से घटकर सितंबर तिमाही में 4.55 रुपए रह गई।
दूसरी तिमाही में यात्रियों की संख्या बढ़ने से बढ़ा रेवेन्यू
- जुलाई-सितंबर के दौरान डोमेस्टिक ट्रैवल में बढ़ोतरी के चलते कंपनी का रेवेन्यू 14 बढ़ा।
- दूसरी तिमाही के दौरान एयरलाइन से टोटल 244.49 लाख पैसेंजर्स ने यात्रा की।
- बारतीय बाजार में इडिगो एयरलाइन की हिस्सेदारी 62.5% रही।
- पिछले साल जुलाई-सितंबर के दौरान इंडिगो से टोटल 234.09 लाख लोगों ने यात्रा की।
- कोरोना महामारी के दौरान एयरलाइन से टोटल 167.93 लाख लोगों ने यात्रा की।
भारत की सबसे बड़ी एयरलाइन है इंडिगो इंडिगो बाजार हिस्सेदारी में भारत की सबसे बड़ी एयरलाइन है। इसकी स्थापना 2006 में राहुल भाटिया और राकेश गंगवाल ने की थी। ये रोजाना 2000 से ज्यादा फ्लाइट ऑपरेट करती है।
80 से ज्यादा डोमेस्टिक डेस्टिनेशन और 30 से ज्यादा इंटरनेशनल डेस्टिनेशन पर इंडिगो की फ्लाइट चलती है। ये 110+ डेस्टिनेशन को जोड़ती है। एयरलाइन की 320 से ज्यादा एयरक्राफ्ट की फ्लीट है। इसके 50 करोड़ से ज्यादा कस्टमर है।