indigo is working with the civil aviation ministry to extend the wet lease period of boeing 777 aircraft


प्रतिरूप फोटो

‘इंडिगो’ नागर विमानन मंत्रालय के साथ मिलकर टर्किश एयरलाइंस से पट्टे पर लिए ‘वाइड-बॉडी’ बोइंग 777 विमानों की अवधि बढ़ाने की संभावना तलाश रही है, क्योंकि मौजूदा अवधि इस सप्ताह समाप्त हो रही है। इंडिगो वर्तमान में दिल्ली और मुंबई से इस्तांबुल तक की उड़ानों के लिए ‘वेट-लीज’ पर लिए दो बोइंग 777 विमानों का संचालन कर रही है।

नयी दिल्ली । विमानन कंपनी ‘इंडिगो’ नागर विमानन मंत्रालय के साथ मिलकर टर्किश एयरलाइंस से पट्टे पर लिए ‘वाइड-बॉडी’ बोइंग 777 विमानों की अवधि बढ़ाने की संभावना तलाश रही है, क्योंकि मौजूदा अवधि इस सप्ताह समाप्त हो रही है। इंडिगो वर्तमान में दिल्ली और मुंबई से इस्तांबुल तक की उड़ानों के लिए ‘वेट-लीज’ पर लिए दो बोइंग 777 विमानों का संचालन कर रही है। उसके बेड़े में ये दो ही ‘वाइड-बॉडी’ विमान हैं। इंडिगो भारत की सबसे बड़ी विमानन कंपनी है जिसकी घरेलू बाजार में हिस्सेदारी 62 प्रतिशत से अधिक है।

मामले से जुड़े सूत्रों ने बताया कि कंपनी को विमान पट्टे पर दिए जाने की अवधि का विस्तार नहीं मिल पा रहा है। संपर्क करने पर इंडिगो के प्रवक्ता ने सोमवार को ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि एयरलाइन ‘‘ ‘वेट लीज’ को बढ़ाने के वास्ते समाधान तलाशने के लिए मंत्रालय के साथ काम कर रही है। हमारी एओजी (एयरक्राफ्ट ऑन ग्राउंड) से संबंधित क्षमता संबंधी बाधाओं में सुधार हो रहा है लेकिन यह पूरी तरह से खत्म नहीं हुई हैं।’’ 

‘वेट लीज’ से तात्पर्य विमान को पट्टे पर मुहैया कराने के साथ-साथ उसके चालक दल के सदस्य, रखरखाव तथा बीमा संबंधी जरूरतों को भी पट्टे पर दिया जाने से है। इंडिगो द्वारा 14 नवंबर तक दिल्ली और मुंबई से इस्तांबुल के लिए दो बोइंग 777 विमानों का परिचालन किया जाएगा। वेबसाइट ‘फ्लाइट रडार 24 डॉट कॉम’ पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, 15 नवंबर से एयरलाइन इन मार्गों पर ए321 विमानों का संचालन करेगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।



अन्य न्यूज़





Source link

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Exit mobile version