India’s favourite family EV TVS iQube is getting the biggest offer of the festive season | इम्पैक्ट फीचर: भारत की फेवरेट फैमिली EV ​​TVS iQube पर मिल रहा है फेस्टिव सीजन का सबसे बड़ा ऑफर ​


  • Hindi News
  • Business
  • India’s Favourite Family EV TVS IQube Is Getting The Biggest Offer Of The Festive Season

नई दिल्ली15 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

देश में इलेक्ट्रिक स्कूटर्स और डिमांड लगातार बढ़ती जा रही है। पर्यावरण की सुरक्षा के साथ ही रनिंग कॉस्ट और ओनरशिप कॉस्ट में बचत के लिए ईवी एक पसंदीदा विकल्प बन चुकी है। देश के अग्रणी टू-व्हीलर ब्रांड TVS ने अपनी स्कूटर्स के माध्यम से ग्राहकों को लगातार नई तकनीक और इनोवेशन से परिचित कराया है।

350,000 से अधिक संतुष्ट ग्राहकों के साथ TVS iQube देश की सबसे पसंदीदा फैमिली EV बन चुका है। अगर आप भी TVS iQube खरीदना चाहते हैं, तो ये फेस्टिव सीजन इस शानदार फीचर्स वाले स्कूटर की खरीदारी के लिए सही समय है। त्योहारों के दौरान विभिन्न प्रोडक्ट्स पर भारी छूट मिलती है। इस फेस्टिव सीजन में TVS iQube पर 25,000* रुपए तक के शानदार ऑफर मिल रहे हैं।

TVS iQube में मिलती है 150 किमी की रियल रेंज

TVS iQube आपको सिंगल चार्ज में 150 किमी की रियल रेंज** प्रदान करता है। यहां रियल रेंज का मतलब है कि कंपनी जो रेंज का दावा करती है वही रेंज वास्तविक ड्राइविंग कंडीशन में भी मिलती है। अधिकांश ईवी निर्माता अपनी रेंज का दावा भारतीय ड्राइविंग कंडीशन्स स्टैंडर्ड या IDC के आधार पर करते हैं। इसका मतलब है कि दी गई रेंज अक्सर आदर्श परिस्थितियों में प्राप्त होती है।

जैसे कि 40 किमी/घंटा की एक समान स्पीड बनाए रखना, कम से कम ब्रेक लगाना या एक्सेलेटर देना और 65 किलोग्राम का सीमित लोड। जबकि ये बिलकुल भी जरूरी नहीं है कि आम शहरी ड्राइविंग कंडीशन में ये सभी परिस्थितयां लागू हों। इसके विपरीत, TVS iQube एक “रियल रेंज” प्रदान करके ईवी मार्केट में सबसे अलग खड़ा होता है।

TVS iQube द्वारा दावा की गई रेंज जो वास्तविक राइडिंग परिस्थितियों में भी मिलती है। इसमें शहर का ट्रैफिक, विभिन्न सड़कों की कंडीशन, और ड्राइवर के अलावा पीछे बैठी सवारी का अतिरिक्त वजन शामिल है।

फेस्टिव सीजन में TVS iQube खरीदने पर मिलेगा फायदा

​​फेस्टिव सीजन में TVS iQube आकर्षक ऑफर के साथ मिल रहा है। इसे खरीदने का यह सही समय है। इसकी शुरुआती कीमत मात्र 89,999* रुपए है। इसके अलावा इस पर आपको 25,000* रुपए तक का इंस्टेंट कैशबैक भी मिलेगा।

आप इसे 7,999 रुपए की न्यूनतम डाउन पेमेंट और 2,399 रुपए की मासिक आसान EMI के साथ खरीद सकते हैं। यानी रोजाना करीब 80 रुपए जितना मामूली खर्च। ध्यान रखें कि यह ऑफर अक्टूबर महीने तक ही सीमित है।​

क्यों खरीदें TVS iQube?

TVS iQube 5 वैरिएंट, 10 कलर्स और विभिन्न रेंज विकल्पों के साथ आता है। आप अपनी पसंद के मुताबिक कलर और रेंज ऑप्शन चुन सकते हैं।​ इसके अलावा ​​TVS iQube में कई महत्वपूर्ण फीचर्स दिए गए हैं जैसे डिस्क ब्रेक, कलर TFT स्क्रीन, मल्टीप्ल राइडिंग मोड्स, रिवर्स पार्क असिस्ट और कॉल एंड SMS अलर्ट । ये महत्वपूर्ण फीचर्स सभी TVS iQube वेरिएंट्स के साथ आते हैं, और इसके लिए कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं देना पड़ेगा।​

इन्हीं सुविधाओं और फीचर्स के लिए अन्य कंपनियां extra charge वसूल करती हैं। कंपनी आपको क्विक चार्जिंग की सुविधा भी देती है, जिससे आप बैटरी को 2.45 घंटे में 0 से 80% तक चार्ज कर सकते हैं। यही नहीं, TVS iQube​ ​को चलाने की लागत मात्र 30 पैसे प्रति किलोमीटर है। इससे आप पूरे साल में अनुमानित रूप से करीब 37,500 रुपए की बचत कर सकते हैं। इन बचे हुए पैसों से आप अपनी दूसरी जरूरतों को पूरा कर सकते हैं।

आरामदायक सफर के लिए बड़ी सीट और बड़ा स्टोरेज

बिलकुल नया TVS iQube आपको बेहतरीन आराम, सुविधा और बेहतरीन राइडिंग अनुभव देने के लिए डिजाइन किया गया है। इसकी आरामदायक सवारी के लिए ग्राहकों से बहुत सराहना मिली है। इसमें बड़ी आरामदायक सीट, बड़ी अंडर-सीट स्टोरेज (32 लीटर) और छोटी यात्रा के लिए बैग/बक्से रखने के लिए बड़ा फुटबोर्ड है।

बड़ी सीट से ड्राइवर के साथ ही पीछे बैठने वालों के लिए भी कम्फर्टेबल है। इसका फोम फैक्टर ​​राइडर के कंफर्ट को ध्यान में रखकर बनाया गया है। 32 लीटर के अंडर-सीट स्टोरेज में ज्यादा से ज्यादा सामान रख सकते हैं। TVS iQube से आप अपना हर काम आसानी से कर सकते हैं, अपने छोटे बिजनेस के लिए जरूरी सामान ला सकते हैं, और परिवार के साथ पूरे शहर में घूम सकते हैं।​

पूरे देश में डीलर नेटवर्क और रोडसाइड असिस्टेंस

​​TVS iQube के 550 से ज्यादा बड़े और छोटे शहरों में 950 से ज्यादा फिजिकल टच-पॉइंट्स (डीलर नेटवर्क) हैं। देश भर में रोडसाइड असिस्टेंस मिलता है। गाड़ी में कोई समस्या दिखने पर आप इनसे संपर्क कर सकते हैं। पूरे भारत में इसके 2,000 से अधिक पब्लिक चार्जिंग पॉइंट्स के साथ यह सुनिश्चित होता है कि आप देश में किसी भी शहर में हों, आपको चार्जिंग की दिक्कत नहीं आएगी। इन्ही

सुविधाओं के वजह से TVS iQUBE को भारत का फेवरेट स्कूटर मन जाता है |

आज ही केवल 5,000 रुपए में TVS iQube बुक करें और शानदार ऑफर्स का फायदा उठाएं।​

(** मॉडल के आधार पर रेंज अलग-अलग हो सकती है।)



Source link

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Exit mobile version