By: Ruchi D Sharma | Updated Date: Thu, 10 Oct 2024 15:23:47 (IST)
कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। स्पोट्र्स टैलेंट को परखने के लिए टाटा ग्रुप के कमिटमेंट्स से खिलाडिय़ों को खूब फायदा हुआ है। कई फेमस क्रिकेटर्स सीधे टाटा ग्रुप की कंपनीज से जुड़े थे। दरअसल क्रिकेट को दिल से पसंद करने वाले रतन टाटा का टाटा ग्रुप अपनी फाइनेंशियल इनकम का बड़ा हिस्सा क्रिकेटर्स पर खर्च करता था।
टाटा मोटर्स ने आगे बढक़र किया सपोर्ट
कई फेमस क्रिकेटर्स डायरेक्ट टाटा ग्रुप की कंपनियों से जुड़े थे. जिनमें फारुख इंजीनियर का नाम सबसे ऊपर आता है। फारुख इंजीनियर को टाटा मोटर्स ने सपोर्ट दिया, जबकि एयर इंडिया ने मोहिंदर अमरनाथ, संजय मांजरेकर, रॉबिन उथप्पा और वीवीएस लक्ष्मण जैसे खिलाडिय़ों के करियर में इंपॉर्टेंट रोल प्ले किया।
टाटा इकोसिस्टम का हिस्सा रहे कई क्रिकेटर्स
यही नहीं, फास्ट बॉलर जवागल श्रीनाथ, 2007 टी20 और 2011 वल्र्ड कप विनर युवराज सिंह, हरभजन सिंह और मोहम्मद कैफ समेत कई क्रिकेटर्स के लिए टाटा ग्रुप इंडियन एयरलाइंस ने बकायदा एक मंच का काम किया। इसके अलावा मौजूदा चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर जैसे क्रिकेटर भी टाटा इकोसिस्टम का हिस्सा रहे। वे वहां सिर्फ कहने को एंप्लॉयी थे। उनका काम कंपनियों के लिए क्रिकेट खेलना ही था। इसके लिए उन्हें टाटा ग्रुप की ओर से अच्छे पैसे मिलते हैं।
आईपीएल स्पॉन्सरशिप भी टाटा ग्रुप के पास ही है
हाल-फिलहाल में शार्दुल ठाकुर और जयंत यादव जैसे खिलाड़ी टाटा समूह के क्रिकेट वेंचर से जुड़े हुए हैं। ग्रेट मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर और लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर भी अक्सर रतन टाटा से मिलते रहे हैं। उनके क्रिकेट में इंटरेस्ट का सबसे बड़ा उदाहरण आईपीएल की स्पॉन्सरशिप है। फिलहाल क्रिकेट की सबसे बड़ी लीग आईपीएल की स्पॉन्सरशिप टाटा के पास ही है।