IND vs AUS: इस टीम ने सबसे ज्यादा बार जीती बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी, 29 साल से कायम रखा है दबदबा


स्टीव स्मिथ और रोहित शर्मा - India TV Hindi

Image Source : GETTY
स्टीव स्मिथ और रोहित शर्मा

टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला मुकाबला साल 1947 में खेला गया था, जिसमें ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पारी और 226 रनों से जीत दर्ज की थी। इसके बाद फिर नियमित अंतराल पर दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज होती रही। फिर आया साल 1996 और भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज को नया नाम मिला, जिसे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के नाम से पहचाने जाना लगा। BGT की पहली सीरीज साल 1996 में हुई थी, जो सिर्फ एक मैच की थी, जिसमें टीम इंडिया ने जीत हासिल की थी। तब से अब तक पिछले 29 साल में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी काफी लोकप्रिय हो चुकी है और ये दुनिया की सबसे चैलेंजिंग सीरीज में से एक है, जिसे देखने के लिए फैंस पलके बिछाए तैयार बैठे रहते हैं। 

भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया से काफी आगे

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कुल 16 बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी हुई हैं, जिसमें से 10 बार BGT को भारत ने जीता है और सिर्फ 5 बार ऑस्ट्रेलियाई टीम जीतने में सफल रही है। वहीं एक टेस्ट सीरीज ड्रॉ रही है। इसके अलावा BGT में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कुल 56 टेस्ट मुकाबले हुए हैं, जिसमें से 24 में भारत ने जीत हासिल की है। वहीं 20 में ऑस्ट्रेलिया ने बाजी मारी है और 12 टेस्ट ड्रॉ रहे हैं। इस तरह से ऊपर लिखे और आंकड़ों से पता चलता है कि भारतीय टीम का बॉर्डर-गावस्कर में पलड़ा भारी है। टीम इंडिया ने जब से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी शुरू हुई है (29 साल)। अपना दबदबा कायम रखा है।  

22 नवंबर को पर्थ में होगा पहला मुकाबला 

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ओवरऑल रिकॉर्ड को देखें, तो दोनों टीमों के बीच अभी तक कुल 107 टेस्ट मैच हुए हैं, जिसमें से 32 में भारत ने जीत हासिल की है। वहीं 45 में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने बाजी मारी है। 29 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं और एक मैच टाई रहा है। अब साल 2024 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया एक बार फिर आमने-सामने है। दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला 22 नवंबर को पर्थ के मैदान पर खेला जाएगा। 

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशसवी जयसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर

रिजर्व: मुकेश कुमार, नवदीप सैनी, यश दयाल

Latest Cricket News





Source link

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Exit mobile version