IND vs AUS 4th Test Day 4 Live Score: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच का तीसरा दिन भारतीय टीम के 2 युवा खिलाड़ी नीतीश कुमार रेड्डी और वॉशिंगटन सुंदर के नाम रहा, जिसमें दोनों ने मिलकर ना सिर्फ अपनी बल्लेबाजी के दम पर फॉलोआन का खतरा टाला बल्कि इस मुकाबले में वापसी कराने में भी अहम भूमिका अदा की। खराब रौशनी की वजह से जब बॉक्सिंग-डे टेस्ट के तीसरे दिन का खेल जल्दी खत्म हुआ तो उस समय तक भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 9 विकेट के नुकसान पर 358 रन बना लिए थे, जिसमें नीतीश रेड्डी 105 रन जबकि मोहम्मद सिराज 2 रन बनाकर खेल रहे थे। हालांकि अभी भी मेजबान ऑस्ट्रेलियाई टीम के पास पहली पारी के आधार पर 116 रनों की बढ़त हासिल है। ऐसे में दोनों ही टीमों के लिए चौथे दिन का खेल काफी अहम रहने वाला है।
यहां पर देखिए भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच के चौथे दिन का लाइव स्कोर