बरेली की तहसील सदर कैंपस में आम लोगों के लिए बड़ी राहत की पहल करते हुए स्थानीय विधायक संजीव अग्रवाल ने “शक्ति रसोई” का शुभारंभ किया। यह रसोई विशेष रूप से आमजन को स्वच्छ, पौष्टिक और सस्ती दरों पर भोजन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शुरू की गई है। शक्ति रसोई में प्रतिदिन आने वाले लोगों को मात्र ₹5 से ₹10 में भोजन मिल सकेगा। इसका संचालन महिलाओं के स्व-सहायता समूह द्वारा किया जाएगा, जिससे महिलाओं को आत्मनिर्भरता की दिशा में भी बढ़ावा मिलेगा। उद्घाटन कार्यक्रम में स्थानीय अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और समाजसेवियों की उपस्थिति रही। यह पहल शासन की गरीबों और श्रमिक वर्ग के लिए सामाजिक कल्याण योजनाओं को ज़मीन पर उतारने का एक सफल प्रयास माना जा रहा है। #शक्तिरसोई #बरेलीसमाचार #सस्तीथाली #जनकल्याण #सामाजिकसेवा #MLASanjeevAgarwal #बरेलीन्यूज़ #UPNews #BareillyNews #महिलासशक्तिकरण #स्वच्छभोजन #TehsilSadar #UttarPradeshInitiative #BareillyOnline.com