[ad_1]
- Hindi News
- Business
- IDBI Bank Q1 FY25 Results, IDBI Bank Profit Up 40% YoY At Rs 1,719 Crore
मुंबई33 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

IDBI बैंक का अप्रैल-जून तिमाही में स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट यानी शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 40.44% बढ़कर ₹1,719.27 करोड़ रहा। पिछले साल की समान तिमाही में ये ₹1,224.18 करोड़ रहा था।
तिमाही आधार पर भी बैंक का नेट प्रॉफिट 5.57% बढ़ा है। पिछली तिमाही (Q4 FY24) में बैंक का मुनाफा 1,628.46 करोड़ रुपए रहा था। IDBI ने सोमवार (22 जुलाई) को Q1FY25 यानी फाइनेंशियल ईयर 2024-25 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं।
आय 3.12% घटकर ₹7,471.25 करोड़ रही
वहीं जून तिमाही में बैंक की टोटल इनकम यानी आय सालाना आधार पर 3.12% घटकर 7,471.25 करोड़ रुपए रही, जो पिछले साल की समान तिमाही में 7,711.95 करोड़ रुपए रही थी। वहीं तिमाही आधार पर भी बैंक की इनकम 5.26% घटी है।
बैंक का शेयर 0.83% बढ़कर ₹89 पर पहुंचा
रिजल्ट के बाद सोमवार को IDBI बैंक का शेयर 0.83% बढ़कर 89.60 रुपए पर बंद हुआ। इसके साथ ही कंपनी का मार्केट कैप 99.90 हजार करोड़ रुपए हो गया है। बीते छह महीने में बैंक के शेयर ने अपने निवेशकों को 17.28% रिटर्न दिया है। वहीं एक साल में बैंक का शेयर 54.75% चढ़ा है।

जून तिमाही में IDBI बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) यानी शुद्ध ब्याज आय सालाना (YoY) आधार पर 2.81% घटकर 6,666 करोड़ रुपए रही। पिछले साल की समान तिमाही में यह 6,859 करोड़ रुपए रही थी। वहीं तिमाही आधार पर भी बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम 4.63% घटी है।
IDBI बैंक की देश में 2000 से ज्यादा ब्रांच
IDBI बैंक, बैंकिंग और फाइनेंशियल सर्विसेज प्रोवाइड करता है। इस बैंक को 1964 में स्थापित किया था। इसका हेड क्वार्टर मुंबई में है। बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर और चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) राकेश शर्मा हैं। IDBI बैंक की देश में 2000 से ज्यादा ब्रांच और 3300 से ज्यादा ATMs हैं।
[ad_2]
Source link