ICICI Bank Q2 net profit jumps 14% on-year to Rs 11,746 crore | ICICI बैंक का दूसरी तिमाही में मुनाफा 14% बढ़ा: नेट इंटरेस्ट इनकम 9.5% बढ़कर ₹20,048 करोड़ रही, एक साल में शेयर ने 38% रिटर्न दिया


मुंबई45 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

देश के दूसरे सबसे बड़े बैंक ICICI का जुलाई-सितंबर तिमाही में स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 14% बढ़कर ₹11,746 करोड़ रहा। पिछले साल की समान तिमाही में ये ₹10,261 करोड़ रहा था।

हालांकि, तिमाही आधार पर बैंक का नेट प्रॉफिट 6.21% बढ़ा है। पिछली तिमाही (Q1FY25) में बैंक का मुनाफा 11,059 करोड़ रुपए रहा था। ICICI ने शनिवार (26 अक्टूबर) को Q2FY25 यानी फाइनेंशियल ईयर 2024-25 की दूसरी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं।

ICICI बैंक की टोटल इनकम 17.24% बढ़ी

वहीं सितंबर तिमाही में बैंक की टोटल इनकम सालाना आधार पर 17.24% बढ़कर 47,714 करोड़ रुपए रही, जो पिछले साल की समान तिमाही में 40,697 करोड़ रुपए रही थी। वहीं तिमाही आधार पर बैंक की इनकम 3.73% बढ़ी है। पिछली तिमाही में बैंक की टोटल इनकम 45,997 करोड़ रुपए रही थी।

नेट इंटरेस्ट इनकम 9.5% बढ़कर ₹20,048 करोड़

सितंबर तिमाही में ICICI बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) सालाना (YoY) आधार पर 9.5% बढ़कर 20,048 करोड़ रुपए रही। पिछले साल की समान तिमाही में ये 18,308 करोड़ रुपए रही थी। वहीं तिमाही आधार पर बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम 2.53% बढ़ी है। पिछली तिमाही में बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम 19,553 करोड़ रुपए रही थी।

एक साल में ICICI बैंक के शेयर ने 38% रिटर्न दिया

एक दिन पहले यानी शुक्रवार को ICICI बैंक का शेयर 0.55% बढ़कर 1,259 रुपए पर बंद हुआ। इसके साथ ही कंपनी का मार्केट कैप 8.85 लाख करोड़ रुपए हो गया है। बीते छह महीने में बैंक के शेयर ने अपने निवेशकों को 13.69% रिटर्न दिया है। वहीं एक साल में बैंक का शेयर 38.62% चढ़ा है।

1955 में ICICI बैंक की स्थापना हुई थी

ICICI बैंक लिमिटेड एक इंडियन मल्टीनेशनल बैंक और फाइनेंशियल सर्विस कंपनी है, जिसका मुख्यालय मुंबई में है। इसकी स्थापना 1955 में विश्व बैंक, भारत सरकार और इंडियन इंडस्ट्री रिप्रेजेंटेटिव की पहल पर की गई थी।

1999 में ICICI न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज में लिस्ट होने वाली पहली भारतीय कंपनी और गैर-जापान एशिया का पहला बैंक बना। ICICI बैंक के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर यानी CEO संदीप बख्शी हैं।

खबरें और भी हैं…



Source link

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Exit mobile version